-पदोन्नति प्रक्रिया में भारी विसंगति से परेशान शिक्षक खरगोन। कुछ सहायक शिक्षकों को वर्षों बाद पदोन्नत किया गया। बाकायदा काउंसलिंग से शिक्षकों ने स्थान चुने। अपने प्रमोशन पाकर ये शिक्षक एक दिन भी खुश नहीं रह सके। ये जिन संस्थाओं में भेजे गए वहां न स्कूल था, न भवन और न विद्यार्थी। यह बात पढ़ने और सुनने में अटपटी लग सकती है परंतु जिले में पदोन्नति की इस प्रक्रिया और भारी विसंगतियों ने शिक्षकों को परेशानी में डाल दिया। पिछले दो माह से ये शिक्षक बगैर काम बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने माह मई में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अपनाई थी।
उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , छत्तीसगढ़ , झारखंड , नई दिल्ली , बिहार , मध्य प्रदेश , राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश राज्यों से शिक्षकों से संबंधित ख़बरें......
Important Posts / Latest Posts
Recent
Breaking News
Govt Jobs : Opening
शिक्षक हैं, लेकिन सालों से नहीं पढ़ाया पाठ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
अमर उजाला, देहरादून पदनाम शिक्षक, काम बच्चों को पढ़ाना, नियुक्ति भी बच्चों को पढ़ाने के लिए सहायक अध्यापक के पद पर स्कूलों में हुई। इसके बाद दस या इससे भी अधिक वर्षों से बच्चों को एक पाठ भी नहीं पढ़ाया। इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि 13 जिलों में करीब 1250 शिक्षकों का यह हाल है। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए विभाग ने इन्हें ब्लॉक और संकुल समन्वयक बनाया था, लेकिन एक बार इसमें तैनाती के बाद ये शिक्षक फिर मूल तैनाती पर नहीं लौटे।
फर्जी छात्रों पर खर्च राशि शिक्षकों से होगी वसूल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों को रिकॉर्ड में छात्रों की फर्जी संख्या दिखाना महंगा पड़ने वाला है। फर्जी छात्रों पर दाखिला से लेकर नाम कटने तक मिड-डे मील और अन्य सुविधाओं पर जितनी भी राशि खर्च हुई है, स्कूल शिक्षा विभाग उसे प्राथमिक शिक्षकों से वसूल करेगा।
विभाग ने स्कूलों की जांच में 57 हजार चार सौ छात्रों का रिकॉर्ड फर्जी पाए जाने के बाद ये निर्णय लिया है। रिकॉर्ड की जांच में पाया गया कि दाखिला लेने के बाद छात्र स्कूलों में आए ही नहीं, जबकि उनके नाम की राशि भी खर्च में दिखाई जाती रही।
शिक्षक नहीं, भर्तियां भी बंद : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
बिना शिक्षक ही शिक्षा विभाग बच्चों में गुणवत्ता लाने की कोशिश कर रहा है। शिक्षा के अधिकार के तहत प्राथमिक में 30 बच्चों के पीछे एक शिक्षक और मिडिल में 35 बच्चों के पीछे एक शिक्षक की व्यवस्था करनी है। जिले के प्राथमिक में 30 और मिडिल में 44 बच्चों के पीछे एक शिक्षक है। शिक्षकों ने शहरों के आसपास स्कूलों में पदस्थापना करा ली है, जिससे दूरस्थ अंचलों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है। नई भर्ती नहीं होने से शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
पिछले सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षक को मिलेगी वरीयता : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भोपाल। राज्य शासन ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में विगत सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षक को वरीयता देने के निर्देश दिये हैं। बशर्ते उनका कार्य और परीक्षा परिणाम बेहतर रहा हो। शासन ने चालू शिक्षा सत्र के दौरान शाला विशेष में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति दी है। यह स्वीकृति शिक्षकों की नियमित नियुक्ति होने अथवा 31 दिसम्बर तक जो भी पहले हो, को ध्यान में रखकर दी गयी है।
15 नवंबर तक 40 हजार शिक्षकों की बहाली की घोषणा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सीएम ने 1679 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा
रांची,30जुलाई। झारखंड में नवनियुक्त 1679शिक्षकों को आज मुख्यमंत्री रघुवर दास और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा और आगामी 15 नवंबर के पहले राज्य में 40 हजार अन्य नये शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी।
रांची,30जुलाई। झारखंड में नवनियुक्त 1679शिक्षकों को आज मुख्यमंत्री रघुवर दास और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा और आगामी 15 नवंबर के पहले राज्य में 40 हजार अन्य नये शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी।
जेबीटी शिक्षकों पर स्टेटस रिपोर्ट तलब, हाईकोर्ट ने जानकारी मांगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चंडीगढ़. जे.बी.टी. शिक्षकों के हस्ताक्षरों व अंगूठे के निशानों की तकनीकी जांच के मामले में संदिग्ध पाए गए मामलों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग से कार्रवाई की जानकारी मांगी है।
हाईकोर्ट ने सबसे पहले उन 778 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा जिन्हें जांच में दोषी करार दिया गया है। इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई। 8275 शिक्षकों के पदों पर हुई भर्ती के नमूनों की जांच के जारी आदेशों के बारे में जानकारी देते हुए हाईकोर्ट को बताया गया कि 6301 शिक्षकों के अंगूठे और हस्ताक्षरों की जांच कर ली गई है और करीब 4500 की रिपोर्ट तैयार है।
उत्तराखंड ने शिक्षकों के वेतन के लिए केंद्र से मांगे दस करोड रुपये : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नई दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड में शिक्षकों के चार माह से लम्बित वेतन के भुगतान के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज यहां मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से मुलाकात की और तत्काल दस करोड़ रुपए जारी करने का अनुरोध किया। श्री नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड ने केंद्र सरकार से पूर्णतः पोषित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना को सबसे पहले लागू किया और केंद्र सरकार ने 2009-10 से उत्तराखण्ड में इस अभियान के संचालन के लिए वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट स्वीकृत किया।
मानदेय से किया 30 परिवारों के घरों का अंधेरा दूर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नपा दतिया के वार्ड 31 के वार्ड पार्षद राकेश साहू ने पार्षद के रूप में मिलने वाले मानदेय को जनता के लिए खर्च कर एक मिसाल पेश की हैं। उन्होंने मानदेय के साथ कुछ सहायता राशि देकर वार्ड के टिक मोहल्ला निवासी 30 परिवारों के घरों को रोशन कर दिया। परिवार में तीन माह से अंधकार छाया था। टिक मोहल्ला के लिए रखी डीपी से लगभग 31 बिजली उपभोक्ता जुड़े थे। उपभोक्ता समय से बिलों का भुगतान नहीं कर सके। तीन माह पहले डीपी खराब हो गई। मोहल्ले में अंधकार छा गया। बकाया बिल के चक्कर में बिजली विभाग ने डीपी की मरम्मत कराने से इंकार कर दिया। पहले तो मोहल्ले के लोग स्वयं राशि एकत्रित कर बिल जमा करने का प्रयास करते रहे। लेकिन अधिकांश परिवार गरीब व दलित, पिछड़ा वर्ग के होने से बिलों की राशि एकत्रित नहीं कर सके। कुछ दिन पहले वार्ड के लोगों ने पार्षद राकेश साहू का दरवाजा खटखटाया। मोहल्लें की बिजली समस्या के समाधान की मांग रखी। पार्षद साहू ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि बकाया राशि जमा करनी होगी।
फिर उठी जांच की मांग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
फर्जी अंकसूची और दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ जांच करने की मांग सिरोंज में जोरों से उठने लगी है। इस आशय का एक आवेदन एडवोकेट अशोक शर्मा एवं राजकुमार शर्मा ने सिरोंज एसडीएम राकेश शर्मा कोे भी दिया है। ज्ञापन में उन्होंने क्षेत्र में अनेक लोगों द्वारा फर्जी अंकसूची और दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी हासिल करने की बात कही है। एडीएम अंजू भदौरिया द्वारा इसी सप्ताह नटेरन क्षेत्र में पदस्थ 36 संविदा शिक्षकों द्वारा अवैध दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में जांच के निर्देश दिए हंै।
संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले का रिकार्ड गायब: जांच उलझाई गई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भिंड। संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच को उलझा देने के लिए रिकार्ड को गायब कर दिया गया है। अब अधिकारी यहां वहां पत्राचार कर समय गुजार रहे हैं। बता दें कि इस मामले में लम्बे समय से कार्रवाई को टालने के उपक्रम किए जा रहे हैं, जबकि इस घोटाले में एक दो नहीं बल्कि तीन आईएएस अफसरों पर रिश्वतखोरी के आरोप हैं। जिले में करीब 3000 फर्जी संविदा शिक्षक भर्ती किए गए थे।
पढ़ाई का स्तर बढ़ाने शिक्षकों की होगी भर्ती होगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नया शिक्षा सत्र होने को एक महीन से अधिक समय हो चुका है। लेकिन शिक्षकों की कमी सरकारी स्कूलों में बनी हुई है। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग द्वारा इस कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षक रखने का निर्णय ले लिया गया है। शिक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरू हो चुकी है। यह जानकारी बीआरसी देवेंद्र गुर्जर ने दी।स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने और अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं होने के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।
नहीं लग पा रही फर्जी स्कूलों पर लगाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मेवात शहर ही नहीं बल्कि गाव के गली-कूचों में बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों पर लगाम लगाने में शिक्षा विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने हालांकि कई बार खंड शिक्षा अधिकारियों को इन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं लेकिन अधिकारियों पर आदेशों का असर नहीं है। इसके पीछे कई अधिकारियों की मिलीभगत भी बताई जा रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर यह बड़ा सवाल है। दूसरी तरफ ऐसे स्कूल शिक्षा के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
संविदा शिक्षक भर्ती का रिकार्ड गायब, कलेक्टर को लिखा पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भास्कर संवाददाता | भिंड संविदा शिक्षक फर्जीवाड़े की जांच रिकार्ड गायब होने की वजह से तीसरी
बार अटक गई है। जांच अधिकारी ने प्रभारी कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि
जांच को लेकर न तो शिक्षकों की मैरिट लिस्ट दी गई है, अौर ना ही जनपद
अध्यक्ष रिकार्ड उपलब्ध करा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर को चार बार पत्र
लिख चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई जवाब नहीं आया है। जांच
अधिकारी वाई एस भदौरिया ने कहा कि जब उनके पास रिकार्ड ही नहीं है, तो कैसे
फर्जीवाड़े की जांच करेंगे।
फर्जी कागजों से नौकरी कर रहे शिक्षकों की जांच शुरू : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
विदिशा।
फर्जी डाक्यूमेंट के सहारे शिक्षा विभाग में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 की
नौकरी पाने का एक मामला सामने आया है। करीब 14 साल पहले साल 2002 में
विदिशा जिले के नटेरन ब्लाक में 36 शिक्षकों ने फर्जी कागजात लगाकर अवैध
तरीके से शिक्षक की नौकरी हासिल की थी।
मास्टरी बचाने के लिये किये 57400 फर्जी दाखिले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
तोशाम, 24 जुलाई मास्टरी जाने का खतरा मंडराया तो फर्जी दाखिले कर दिये। जब हरियाणा के
सरकारी स्कूलों में 57400 फर्जी दाखिलों का मामला सामने आया तो हड़कंप मच
गया। अफसर अब कार्रवाई करेंगे। इतना ही नहीं, फर्जी बच्चों पर खर्चा गया
मिड-डे-मील का पैसा भी शिक्षकों से वसूला जायेगा।
शिक्षा विभाग के मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा हड़पी गई मिड-डे-मील की राशि को ब्याज समेत वसूलने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग के मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा हड़पी गई मिड-डे-मील की राशि को ब्याज समेत वसूलने के निर्देश दिए हैं।
गुरुजियों का संविदा शिक्षक पद पर नहीं हुआ नियोजन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भास्कर संवाददाता | श्योपुर जिले में शिक्षा गारंटी स्कीम के तहत कार्यरत 54 गुरुजियों को संविदा
शिक्षक वर्ग तीन के पद पर नियोजन की प्रक्रिया एक साल से अधर में है जबकि
प्रदेश के अन्य जिलों में काफी पहले यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी पात्र गुरुजियों को संविदा
शिक्षक के पद पर संविलियन के आदेश फरवरी 2014 में जारी किए गए थे।
अतिथि शिक्षकों से होगी 2700 शिक्षकों की कमी की पूर्ति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों का टोटा
बना हुआ है । देखने में यह आता है कि सैकड़ों बच्चों के बीच मात्र 1 शिक्षक
ही अध्यापन कार्य करा पाता है। जबकि लगभग 30 छात्रों के बीच में 1 शिक्षक
का होना अनिवार्य है। बताया जाता है कि जिले में 5370 शिक्षकों के बीच में
छा¸त्र-छात्राओं का भविष्य तैयार हो रहा है।
शिक्षकों की भर्ती आउटसोर्सिंग से करने के विरोध में विपक्ष ने किया बहिर्गमन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में आउटसोर्सिंग से शिक्षकों की भर्ती के मामले में सरकार का विरोध किया और सदन से बहिर्गमन किया। विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव ने राज्य में आउटसोर्सिंग से शिक्षकों की भर्ती को लेकर सवाल किया।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि राज्य में कुल 51 हजार 172 स्कूल हैं, जिनमें 33 हजार 126 प्राइमरी स्कूल, 13 हजार 864 मिडिल स्कूल, 1893 हाई स्कूल और 2289 हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। स्कूलों में दो लाख 19 हजार 933 पद स्वीकृत हैं जिनमें से एक लाख 74 हजार 701 पद भरे हुए हैं तथा 45 हजार 232 पद रिक्त हैं।
अतिथि शिक्षक 27 को सौंपेगे ज्ञापन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दमोह| जिले के अतिथि शिक्षक 27 जुलाई को नवागत डीईओ प्राचीश जैन का स्वागत कर लंबित मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपेगे। जिलाध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने जिले के सभी अतिथि शिक्षकों से 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे डीईओ कार्यालय पहुंचने का आग्रह किया है।
राजनांदगांव : सर्व शिक्षा अभियान : शिक्षकों के वेतन हेतु राशि जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सर्व शिक्षा अभियान एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक एवं सहायक शिक्षक पंचायत का जून माह का वेतन हेतु 3 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपए जारी कर दी गई है। विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के लिए 27 लाख 40 हजार, छुईखदान के लिए 46 लाख 40 हजार, छुरिया के लिए 36 लाख, डोंगरगांव हेतु 23 लाख,डोंगरगढ़ में 29 लाख, खैरागढ़ के लिए 36 लाख 50 हजार,
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को एक महीने की पैरोल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दिल्ली सरकार ने शनिवार को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की एक महीने की पैरोल मंजूर कर दी है.
उपराज्यपाल नजीब जंग ने चौटाला को इसलिए राहत दी है ताकि वह निचली अदालत के जरिए उन्हें दोषी ठहराने और दस साल के कारावास की सजा देने को बरकरार रखने के उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील तैयार कर सकें.
आउटसोर्सिंग पर बोले मुख्यमंत्री, शिक्षक लाएं तत्काल दूंगा निर्णय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रायपुर. प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर और सरगुजा में शिक्षकों के आउटसोर्सिंग का विरोध कर रहे विपक्ष के नेताओं को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में करारा जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों के लिए शिक्षक ले आएं, आउटसोर्सिंग की योजना पर तत्काल विराम लगा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. सिंह राज्य सरकार के चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा में बोल रहे थे.
आंदोलनकारी शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
पंचकूला। अपनी मांगों को लेकर सात दिन से आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों की जान पर बन आई है मगर सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। सोमवार को लाठीचार्ज में घायल एक कंप्यूटर शिक्षक को अभी तक पीजीआई से छुट्टी नहीं मिली है कि अनशन पर बैठे पानीपत के कंप्यूटर शिक्षक बिजेंद्र की नाजुक हालात को देखते हुए पंचकूला के सामान्य हॉस्पिटल से पीजीआई चंडीगढ़ रैफऱ कर दिया गया।
शिक्षकों ने किया तबादला सूची का विरोध, रोकी काउंसलिंग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रुद्रपुर। अनिवार्यता तबादला सूची में शामिल प्राथमिक व जूनियर प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने कौन्सिलिंग का विरोध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान तबादले को लेकर हो रही काउंसलिंग को भी रोक दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी केके वार्षणेय की अध्यक्षात में गुरुवार को बीआरसी सभागार में तबादले को लेकर काउंसलिंग शुरू हुई। इसी दौरान शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर दिया। इससे काउंसलिंग रुक गई। शिक्षकों ने सुगम दुर्गम विद्यालयों के कोटिकरण निर्धारण में विसंगति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से कोटीकरण कर रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी केके वार्षणेय की अध्यक्षात में गुरुवार को बीआरसी सभागार में तबादले को लेकर काउंसलिंग शुरू हुई। इसी दौरान शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर दिया। इससे काउंसलिंग रुक गई। शिक्षकों ने सुगम दुर्गम विद्यालयों के कोटिकरण निर्धारण में विसंगति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से कोटीकरण कर रहे हैं।
28 जुलाई, 2015 से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-पीजीटी की कोचिंग के लिए विशेष बैच प्रारंभ करेगा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चण्डीगढ़, 21 जुलाई - महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि), रोहतक का यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटिटीव एग्जोमिनैशन (यूसीसीई) 28 जुलाई, 2015 से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-पीजीटी की कोचिंग के लिए विशेष बैच प्रारंभ करेगा।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-पीजीटी की कोचिंग के लिए विशेष बैच 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। कोचिंग कक्षाएं 28 जुलाई से 27 अगस्त, 2015 तक आयोजित की जाएंगी। इन कक्षाओं में-चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा आदि के पेपर की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग दी जाएगी। इस दौरान कोचिंग के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों के विशेष व्याख्यान कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उर्दू विरोधी रघुबर सरकार: विज्ञापन में हेराफेरी, पदो की संख्या घटायी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
यह सच्चाई भाजपा शासित राज्य झारखंड की है जहां राज्य सरकार ने शिक्षक बहाली में उर्दू शिक्षकों के पदों की संख्या घटाने के लिए ऐसा खेल खेला है जिसे जान कर आप हैरान रह जायेंगे.
कामरान गनी की रिपोर्ट
झारखंड में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पुनः आरम्भ की गई है. झारखण्ड अधिविध परिषद ने पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन को निरस्त करते हुए पुनः आवेदन आमंत्रित किए हैं परन्तु आश्चर्यजनक बात यह है कि नए विज्ञापन में उर्दू की पहले से निर्धारित रिक्तियों में बिना किसी अनुकूल कारण के कमी कर दी गई है.
भिंड का संविदा शिक्षक घोटाला भोपाल तक पहुंचा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
ग्वालियर। भिंड में संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले को दबाने के लिये बिना लिखा पढ़ी की प्रक्रिया के अटेर जनपद के बाबू विनोद कुमार पांडे ने नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के घर पहुंचकर आपबीती सुनाई और मदद की गुहार लगाई, पांडे का कहना था कि करीब 300 भर्तियों में फर्जीवाड़ा हुआ है, उसके दस्तावेज उसके रिकाॅर्ड में है, इसे हासिल करने के लिये प्रषासन की ओर से दवाव बनाया जा रहा हैं। दस्तावेज चुराने की एफआईआर दर्ज भी करा दी गई है और दो बार घर पर छापा मारा जा चुका है।
झारखंड शिक्षक भर्ती 2015- चतरा व लातेहार में 939 पदों पर निकली सरकारी नौकरी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
झारखंड शिक्षक भर्ती 2015- चतरा व लातेहार में 939 पदों पर निकली सरकारी नौकर
1. चतरा में 486 पद व लातेहार में 453 पद रिक्त
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय चतरा द्वारा इंटर प्रशिक्षित शिक्षक/ इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षक (ट्रेंड टीचर) के 486 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 7 अगस्त 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय चतरा को अंतिम तारीख से पहले निर्धारित प्रारूप में जाने चाहिएं।
1. चतरा में 486 पद व लातेहार में 453 पद रिक्त
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय चतरा द्वारा इंटर प्रशिक्षित शिक्षक/ इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षक (ट्रेंड टीचर) के 486 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 7 अगस्त 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय चतरा को अंतिम तारीख से पहले निर्धारित प्रारूप में जाने चाहिएं।
स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दतिया ।बुधवार को जिला पंचायत सीईओ भास्कर लक्षाकार, डीपीसी सियाराम शर्मा ने जिला मुख्यालय पर स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालयों एवं स्कूलों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एपीसी माया सिंह निरंतर कार्यालय से अनुपस्थित रहती है जिसके चलते उनकी संविदा समाप्ति के नोटिस जारी किये गये। वहीं दूसरी ओर सीईओ.ने नगर क्षेत्र के विभिन्न शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें शा. प्रा.वि. मुड़ियन का कुआं, मा.वि. क्र.5 जहां प्रियंका तिवारी, रामकुमार दुबे,
1750 जेबीटी की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक हरियाणा सरकार की ओर से एक हफ्ते पहले हुई थी शिक्षकों की भर्ती : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
1750 जेबीटी की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक
हरियाणा सरकार की ओर से एक हफ्ते पहले हुई थी शिक्षकों की भर्ती
चंडीगढ़। पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को हरियाणा सरकार की ओर से एक हफ्ते पहले नियुक्त किए गए 1750 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सरकार की ओर से नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया के तहत परिणाम घोषित किया जा चुका है। हालांकि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अभी जारी होने थे। इस बीच साल 2012 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान वेेटिंग सूची में शामिल तीन उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका के जरिये नियुक्ति के मामले में उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अमित रावल ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है।
हरियाणा सरकार की ओर से एक हफ्ते पहले हुई थी शिक्षकों की भर्ती
चंडीगढ़। पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को हरियाणा सरकार की ओर से एक हफ्ते पहले नियुक्त किए गए 1750 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सरकार की ओर से नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया के तहत परिणाम घोषित किया जा चुका है। हालांकि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अभी जारी होने थे। इस बीच साल 2012 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान वेेटिंग सूची में शामिल तीन उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका के जरिये नियुक्ति के मामले में उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अमित रावल ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है।
अब प्रदेश के स्कूल अतिथि शिक्षकों के सहारे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भोपाल। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल अब अतिथि शिक्षकों के सहारे चलने वाले हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के पास वर्तमान में स्कूलों में पढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं है। जिसके चलते अतिथि शिक्षकों से ही विभाग अपना काम चलाने जा रहा है। इंडिया वन समाचार को मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान करने के आदेश दिए हैं।
अब सेवानिवृत गैर शिक्षक देंगे विवि में सेवाएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला। हिमाचल प्रदेश विवि अब शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सेवानिवृत गैर शिक्षक कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी। इसके लिए कुलपति की ओर से मंजूरी मिल चुकी है । कुलसचिव को आदेश जारी किए गए हैं कि जल्द इस पर एक नई नीति बनाई जाए। सेवानिवृत गैर शिक्षकों को वेतनमान देने सबंधी सभी प्रकार के नियम और कानूनों पर पॉलिसी तैयार की जाएगी।
शिक्षकों का कौशल परीक्षा से परखेंगे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मिडिल और
प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को शिक्षकों की योग्यता परखने 22
जुलाई को शिक्षकों की परीक्षा होगी। प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक
कक्षा पांचवीं और मिडिल स्कूल के शिक्षक आठवीं तक के पाठ्यक्रम की
विषयवस्तु के आधार पर आए प्रश्नपत्रों को हल करेंगे। 22 जुलाई को शिक्षकों
की परीक्षा संकुल स्तर पर आयोजित की जाएगी। शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार आ
रही कमी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की योग्यता परखने के
लिए यह परीक्षा आयोजित की है।
बुद्धिमत्ता की परीक्षा के लिए तैयार नहीं है शिक्षक , विरोध जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भोपाल। प्रदेश में शिक्षकों की बुद्धिमत्ता परीक्षा लेकर अपमानित
करने और गैर शिक्षकीय कार्य करवाने का विरोध जारी है। मप्र शिक्षक कांग्रेस
के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के पांच लाख शिक्षकों को शौचालय
निर्माण, मध्याह्न भोजन व्यवस्था, जाति प्रमाण-पत्र, स्कॉलरशिप बांटने जैसे
गैर शिक्षकीय कार्यों में लगा रखा है। अब दूध वितरण कार्य में भी लगा दिया
गया है, जिससे उनकी गरिमा कम हो रही है।
शिक्षक खुद बताएंगे किस सब्जेक्ट में चाहिए ट्रेनिंग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जबलपुर। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने की जा रही कवायद के बीच राज्य शिक्षा केन्द्र फिर एक नया प्रयोग करने जा रहा है। जिसे ट्रेनिंग नीड एनालिसिस यानी प्रशिक्षण आवश्यकताओं के लिए आंकलन का नाम दिया गया है। जिसके तहत शिक्षक खुद बताएंगे कि किस सब्जेक्ट में उन्हें कहां दिक्कत हो रही है और उन्हें ट्रेनिंग लेने की जरूरत है।
MCD शिक्षक भर्ती पर व्यापम घोटाले का असर, मध्य प्रदेश से डिग्री लेकर आए आवेदकों पर नजर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले का असर अब दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों
के बीच भी दिखने लगा है. एमसीडी में इन दिनों नए शिक्षकों की भर्ती चल रही
है. इनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास मध्य प्रदेश के अलग अलग संस्थानों से ली
गई डिग्री और डिप्लोमा हैं. निगम इनकी सख्ती से जांच करवा रहा है.
नॉर्थ दिल्ली के मेयर रविंद्र गुप्ता ने कहा, ‘एमपी के व्यापम घोटाले के मद्देनजर वहां से जारी की गई डिग्री और डिप्लोमा की सख्त स्क्रूटनी करवाई जा रही है.’MCD
नॉर्थ दिल्ली के मेयर रविंद्र गुप्ता ने कहा, ‘एमपी के व्यापम घोटाले के मद्देनजर वहां से जारी की गई डिग्री और डिप्लोमा की सख्त स्क्रूटनी करवाई जा रही है.’MCD
संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में दो एफआईआर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भोपाल(ब्यूरो)। सीबीआई ने व्यापमं के संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में भी दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं। इनमें संविदा वर्ग दो की परीक्षाओं में गडबड़ी के मामले में 76 और संविदा वर्ग तीन की परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में 99 लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, सिस्टम एनालिस्ट नितिन महेंद्रा, पूर्व मंत्री के ओएसडी ओपी शुक्ला, सुधीर शर्मा व दलालों तथा उम्मीदवारों के नाम हैं।
17 हजार से अधिक की शिक्षक बनने की चाहत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला : प्रदेश के कालेजों तथा वि.वि. में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए पात्रता वाली स्टेट इलिजीबिलिटी टैस्ट (सेट) रविवार को 6 परीक्षा केंद्रों में हुई। परीक्षा के माध्यम से सहायक प्राध्यापक के पद पर नौकरी पाने की हसरत पाले 17,382 उम्मीदवार शामिल हुए। परीक्षा शिमला, मंडी, सुंदरनगर, कांगड़ा और पालमपुर केंद्रों में आयोजित की गई। सेट की परीक्षा के लिए 18,935 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 1553 के आवेदन रद्द हो गए। परीक्षा के लिए 3 पेपर लिए जा रहे हैं।
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में
क्रमांक एफ 44-15/2010/20-22/विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 23-11-2010 एवं आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश क्रमांक राशिके/मॉनीट/2013/4492/दिनांक 17-06-2013 के द्वारा शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी शालाओं में शिक्षको के विषयमान से स्वीकृत पदो में से किन्ही भी कारणों से रिक्त पदो पर अतिथि शिक्षको के आदेश जारी किये गए थे.
आईटी शिक्षकों के लिए बने पॉलिसी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के स्कूलों में आईटी शिक्षा प्रदान करने आ रही कंपनियां शिक्षकों का लगातार शोषण कर रही हैं। पिछले पंद्रह साल से स्कूल में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों को कंपनियां बहुत कम वेतन दे रही हैं, जबकि इन शिक्षकों को पढ़ाने के साथ कई अन्य कार्य भी करने पड़ रहे हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में ड्यूटी से शिक्षकों की ना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (एचपीएसएसएसबी) हमीरपुर व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 26 जुलाई को करवाई जा रही प्रतियोगी परीक्षा के दौरान शिक्षकों ने ड्यूटी देने से इन्कार कर दिया है। भविष्य में भी किसी प्रतियोगी परीक्षा व गैर शिक्षण कार्य करने के लिए शिक्षक राजी नहीं होंगे। अध्यापन के अतिरिक्त शिक्षकों पर गैर शिक्षण कार्य भी थोपे जा रहे हैं। सरकार खराब परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों से जवाब तलब कर रही है। इस कारण प्रदेश के शिक्षकों ने अब पढ़ाने के अतिरिक्त अन्य कार्य करने का विरोध जताया है। 26 जुलाई को स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली जेबीटी प्रवेश परीक्षा व इसी दिन एचपीएसएसएसबी भी विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा करवा रहा है।
शिक्षकों को मिले प्रवरण वेतनमान का लाभ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दुमका : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रमंडल अभिनंदन समारोह सह कार्यकारिणी बैठक रविवार को जिला स्कूल में हुई। मुख्य अतिथि संघ के राज्य महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि राजकीयकृत उच्च विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों को किसी भी सूरत में प्रवरण वेतनमान या द्वितीय एसीपी का लाभ मिलना चाहिए। इसमें विभिन्न उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति, लिपिकों को समाहरणालय के लिपिकों के सामन सेवा शर्त, स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को सरकारी घोषित कर हर माह वेतन का भुगतान करने, संताल परगना में स्थाई क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक की नियुक्ति करने,
राजकीय शिक्षक संघ चुनाव से पहले दो फाड़ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, देहरादून: राजकीय शिक्षक संघ से निष्कासित एक महिला शिक्षक को प्रातीय महामंत्री बनाए जाने पर राजकीय शिक्षक संघ दो फाड़ नजर आ रहा है। एक गुट ने महामंत्री पद पर हुए इस मनोनयन का विरोध किया है। यह गुट चुनाव होने तक यथास्थिति बनाए रखते हुए सरदार सिंह चौहान को ही इस पद पर बनाए रखने के पक्ष में है। जबकि, दूसरा गुट रिटायरमेंट के बावजूद पद पर जमे चौहान को बाहर करना चाहता है। इसको लेकर दोनों गुटों में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है।
बुनियादी शिक्षक संघ की बैठक 22 को बिलासपुर में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मंडी : हिमाचल प्रदेश राजकीय विशेष प्रमाण-पत्र प्राप्त बुनियादी शिक्षक संघ की राज्यस्तरीय बैठक बिलासपुर में 22 जुलाई की रखी गई है।
नहीं सुधर रहे शिक्षक, डेढ़ दर्जन फिर गोल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गुना। स्कूलों में शिक्षकों की
उपस्थिति के लिए शुरू की गई मोबाइल मानीटरिंग योजना भी कारगर साबित नहीं हो
रही है। हालांकि, शिक्षा विभाग गैरहाजिर शिक्षकों पर नोटिस की कार्रवाई कर
रहा है, मगर बेखौफ शिक्षक भी लगातार शालाओं से नदारद मिल रहे हैं। आज
मोबाइल मॅानीटरिंग में जिले के डेढ़ दर्जन शिक्षक स्कूलों से अनुपस्थिति
पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए हैं।
सलैया स्कूल के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
हजारीबाग : बरकट्टा के सलैया मध्य विद्यालय में गुरुवार को तीन बच्चों को स्कूल में सोता छोड़ विद्यालय बंद कर चले जाने के मामले में संबंधित शिक्षकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। मामले को लेकर गंभीर डीएसई ने शिवेन्दू कुमार ने विष्णुगढ़ बीईईओ शैलेंद्र कुमार को जांच का जिम्मा सौंपते हुए सोमवार को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। कहा कि घटना निदंनीय और अक्षम्य है।
यूटी में 1100 नए शिक्षकों की भर्ती 15 अगस्त से पहले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चंडीगढ़ में शिक्षा का स्तर और सुधारने के लिए यूटी शिक्षा
विभाग में 15 अगस्त से पहले-पहले 1100 नए शिक्षक ज्वाइन करने जा रहे हैं।
यह पहली बार होगा कि जब यूटी शिक्षा विभाग में टीचर्स की संख्या 15 प्रतिशत
बढ़ने जा रही है।
इससे सिटी में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। यह कहना था प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव का। वह वीरवार को सेक्टर-45 स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर प्रशासक और पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने स्कूल का उद्घाटन किया।
इससे सिटी में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। यह कहना था प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव का। वह वीरवार को सेक्टर-45 स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर प्रशासक और पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने स्कूल का उद्घाटन किया।
शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला,17/जुलाई/2015 शिक्षा विभाग ने अपनी गलती भांपते ही दो-दो विषयों में पदोन्नत पीजीटी को रिलीव करने पर रोक लगा दी है। इन शिक्षकों के विषयों की अब दोबारा से छंटनी होंगी। वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी प्रिंसिपलों, हेडमास्टरों को आदेश जारी कर अगले आदेशों तक पदोन्नत पीजीटी को रिलीव करने पर रोक लगा दी है। उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी ने बताया है कि कई जगह से सूचना मिली है कि कुछ शिक्षकों को दो-दो विषयों में पदोन्नत किया गया है।
अगस्त माह से नवनियुक्त शिक्षकों को 7000 ग्रेड पे का लाभ : कुलपति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रमेश पांडेय ने कहा है कि वर्ष
2008 बैच के नवनियुक्त शिक्षकों को अगस्त के वेतन में नियमानुसार 7000
ग्रेड पे का लाभ जोड़कर मिलेगा। कुलपति ने कहा कि सात दिनों के अंदर इसकी
अधिसूचना जारी हो जाएगी।
पमं घोटाले से जुड़ी 300 फाइलें अलमारी में कैद, हत्या के डर से सरकारी बाबू लापता
ग्वालियर मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक सरकारी बाबू विनोद पांडे को अपनी जान का
डर सता रहा हैं. इस सरकारी बाबू का दावा है कि संविदा शिक्षक फर्जीवाड़े से
जुड़ी 300 से ज्यादा फाइलें उसके कब्जे में है. रिकॉर्ड गायब करने के आरोप
में विनोद पांडे को सस्पेंड किया जा चुका है और पुलिस को उसकी तलाश है.
विनोद कुमार पांडे फिलहाल भूमिगत हो गया है. पांडे ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जान को खतरा बताया है. पांडे का दावा है कि उसके कब्जे वाली अलमारी में करीब 300 शिक्षकों के भर्ती घोटाले से जुड़े दस्तावेज है. सरकारी बाबू ने कहा, 'मैं पुलिस के साथ ही फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के परिवार के डर से भी भाग रहा हूं, क्योंकि फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के परिवार के धमकी दी है कि यदि मैंने रिकॉर्ड सौप दिए तो वह उसकी हत्या कर देंगे.
विनोद कुमार पांडे फिलहाल भूमिगत हो गया है. पांडे ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जान को खतरा बताया है. पांडे का दावा है कि उसके कब्जे वाली अलमारी में करीब 300 शिक्षकों के भर्ती घोटाले से जुड़े दस्तावेज है. सरकारी बाबू ने कहा, 'मैं पुलिस के साथ ही फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के परिवार के डर से भी भाग रहा हूं, क्योंकि फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के परिवार के धमकी दी है कि यदि मैंने रिकॉर्ड सौप दिए तो वह उसकी हत्या कर देंगे.
निगम में भर्ती नए शिक्षकों की डिग्री की जांच शुरू : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : तीनों नगर निगमों में नए नियुक्त हुए शिक्षकों के दस्तावेजों के फर्जी होने की संभावना को देखते हुए इनकी जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान अधिकारियों को संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिन पर ऑब्जेक्शन लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, डिग्रियों में पास करने वाले का नाम तो है, लेकिन उनके सर्टिफिकेट पर अनुक्रमांक यानी रजिस्ट्रेशन नंबर नदारद है। इस तरह के दस्तावेज उत्तरी नगर निगम में ज्यादा मिले हैं। वहीं कुछ दस्तावेज पूर्वी और दक्षिणी निगम को भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि तीनों नगर निगम में करीब 8 शिक्षक शक के दायरे में हैं।
दुर्गम के शिक्षकों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
देहरादून: तबादला नियमावली में मनमाने संशोधन कर चहेतों
को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए दुर्गम क्षेत्रों के शिक्षकों ने
सरकार और विभाग का बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि पहुंच वालों
के लिए सभी नियम-कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए लाभ दिया जा रहा है। जबकि आम
और वास्तविक पात्र शिक्षक को कायदों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा
कि दुर्गम क्षेत्र के शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
शिक्षकों को भारी पड़ सकता है कार्यभार ग्रहण न करना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
कोटद्वार: मानकों के तहत जिन शिक्षकों का समायोजन जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) की ओर से किया गया है, उनमें से कई शिक्षकों ने अभी तक नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। प्रखंड दुगड्डा में समायोजित हुए शिक्षकों को नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण न किया जाना भारी पड़ सकता है। उप शिक्षा अधिकारियों ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
15 दिन में पूर्ण करें प्रमाणपत्रों का सत्यापन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जामताड़ा : पांच वर्ष बाद एक बार फिर से पारा शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन की कवायद शुरू हो गई है। राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पंद्रह दिन के अंदर कार्यरत पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कर राज्य परियोजना को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
संविदा शिक्षक भर्ती : 86 पदों के लिए 102 को दे दी नौकरी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
अब्बास अहमद, भिंड। वर्ष 2011 में भिंड जनपद में हुई संविदा शिक्षकों की भर्ती में स्वीकृत पदों से ज्यादा संख्या में नौकरी बांट दी गई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है। इसमें पता चला कि 2011 में 86 पदों के लिए भर्ती होनी थी, लेकिन ज्वॉइनिंग 102 को दे दी गई यानी तय पदों से ज्यादा संविदा शिक्षक बना दिए गए। जांच के दौरान भर्ती प्रक्रिया के दस्तावेज भी सिर्फ 76 लोगों के ही मिले हैं। शेष लोगों के आवेदन तक नहीं मिल रहे हैं।
डीपीओ का प्रभार लेते ही रिलीज पारा शिक्षकों का मानदेय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रामगढ़ : नए डीएसई अनिल कुमार चौधरी ने बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। अनिल कुमार चौधरी को निवर्तमान डीएसई बिरिया उरांव ने कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पदभार दिया। साथ ही अपनी कुर्सी पर नए डीपीओ को बैठाकर बधाई दी।
इससे पूर्व परियोजना की एडीपीओ ज्योति खलको ने परियोजना की ओर से पूर्व डीएसई को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
शिक्षकों के पठन पाठन पर ध्यान देने का दिया निर्देश : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती परमजीत शर्मा ने बुधवार को पांच स्कूलों का निरीक्षण किया। दौरान स्कूलों में मिली साफ सफाई समेत अन्य कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। सुबह साढ़े छह बजे डिप्टी डायरेक्टर परमजीत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार पहुंची। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया और कार्यवाहक प्रिंसिपल जय गोपाल शर्मा को दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को भी संबोधित किया। परमजीत ने शिक्षकों की दैनिक डायरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वह कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य देखा। उन्होंने टीचरों से कहा कि सरकारी स्कूलों में बेहतर संसाधन है। ऐसे में शिक्षा का स्तर भी बेहतर होना चाहिए। स्कूल के निरीक्षण के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में अधिकारियों के साथ बैठक ली।
उन्होंने प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को भी संबोधित किया। परमजीत ने शिक्षकों की दैनिक डायरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वह कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य देखा। उन्होंने टीचरों से कहा कि सरकारी स्कूलों में बेहतर संसाधन है। ऐसे में शिक्षा का स्तर भी बेहतर होना चाहिए। स्कूल के निरीक्षण के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में अधिकारियों के साथ बैठक ली।
कहीं शिक्षकों के लाले, कहीं भरमार, कोई नहीं सुधलेवा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चौखुटिया /अल्मोड़ा: िश्ाक्षा विभाग में अव्यवस्थ्ाा का कोई सुधलेवा नहीं। कहीं शिक्ष्ाकों के लाले हैं तो कहीं भरमार। चौखुटिया ब्लाक के एक उच्च प्राथमिक स्कूल में मात्र तीन बच्चों के लिए तीन शिक्षक तैनात हैं। इसके अलावा एक भोजन माता है। इनके वेतन आदि में ही हर माह करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो एक बच्चे पर हर माह 50 हजार का रुपये खर्च हो रहा है। इन तीन बच्चों पर छह लाख रुपये के हिसाब से 18 लाख सालाना खर्च हो रहे हैं। यह स्कूल सरकारी धन के भारी दुरुपयोग का जीता जागता उदाहरण है।
छात्र हैं पर पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिक्षकों की कमी की शिकायत लेकर गांव-गांव के स्कूलों से ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधी कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच रहे हैं। शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन शिक्षकों की कमी की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है।
ग्राम नरहरपुर विकासखंड के ग्राम लेंडारा के ग्रामीणों ने भी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की शिकायत कलेक्टर से की है। ग्रामीणों के अनुसार 2008-09 से शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल संचालित हो रहा है। यहां शिक्षकों के 14 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से आठ पद रिक्त हैं। स्कूल में अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक, रसायन विषय के शिक्षकों के एक-एक पद रिक्त हैं। वाणिज्य विषय के स्वीकृत दोनों पद रिक्त हैं। स्कूल में 9वीं से 12वीं तक 109 छात्र-छात्राएं है।
ग्राम नरहरपुर विकासखंड के ग्राम लेंडारा के ग्रामीणों ने भी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की शिकायत कलेक्टर से की है। ग्रामीणों के अनुसार 2008-09 से शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल संचालित हो रहा है। यहां शिक्षकों के 14 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से आठ पद रिक्त हैं। स्कूल में अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक, रसायन विषय के शिक्षकों के एक-एक पद रिक्त हैं। वाणिज्य विषय के स्वीकृत दोनों पद रिक्त हैं। स्कूल में 9वीं से 12वीं तक 109 छात्र-छात्राएं है।
शिक्षक संघ का धरना छठे दिन भी जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जासं, फरीदाबाद : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा का जिला फरीदाबाद का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार छठे दिन भी संघ के जिला प्रधान चतर ¨सह की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सामने जारी रहा। शिक्षक संघ के प्रधान चतर ¨सह ने बताया कि जिला प्रशासन ने शिक्षकों का वेतन रोककर उनके परिवारों के पेट पर लात मार दी है, जबकि शिक्षक स्कूलों में अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। विभाग की ओर से गैर शैक्षणिक ड्यूटी करने का कोई पत्र अभी तक जारी नहीं किया है। इसके बावजूद जिला प्रशासन शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाने देने नहीं चाहता, इसलिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जाता है।
प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों के 12 पर रिक्त : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
संवाद सूत्र, धारचूला : मुख्यमंत्री की विधानसभा में स्कूलों की व्यवस्था पटरी पर नहीं पा रही है। विधानसभा के सर्वाधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में एक रांथी में न पर्याप्त शिक्षक हैं न शिक्षणेत्तर कर्मचारी। विद्यालय में पढ़ने वाले 550 विद्यार्थियों का भविष्य रामभरोसे चल रहा है। विद्यालय में इंटर स्तर पर अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवन विज्ञान पढ़ाने के लिए प्रवक्ता नहीं हैं। हाईस्कूल स्तर पर ¨हदी, गणित, विज्ञान, सामान्य विज्ञान शिक्षकों के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं।
शिक्षक पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाएं-श्री बोरा : बीएड केरीकुलम टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस कार्यशाला का शुभारंभ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिक्षक पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाएं, जिससे आज के प्रतिस्पर्धा में छात्र बेहतर ढंग से अपने आप को तैयार कर सकें। इसके लिए छात्रों के अनुकूल पाठ्यक्रम होना चाहिए। उक्त बातें आज संभागायुक्त श्री सोनमणि बोरा ने बिलासपुर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय 14 से 16 जुलाई तक आयोजित कार्यशाला ’’ओरियेन्टल प्रोग्राम फार टू ईअर बी.एड. केरीकुलम, टीचिंग, लर्निंग प्रोसेस’’ के शुभारंभ अवसर पर कही।
छात्र नेता और शिक्षकों में विवाद, काउंसलिंग रोकी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में छात्रा के दाखिले को काउंसिलिंग कक्ष में शिक्षकों व छात्र नेता में विवाद हो गया। ऐसे में काउंसिलिंग रोक दी गई है। इससे गुस्साए छात्रों ने चमोली-गोपेश्वर मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया। महाविद्यालय में इन दिनों प्रवेश के लिए काउंसिलिंग चल रही है। बताया गया कि मंगलवार को एक छात्र नेता बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए पहुंची एक छात्रा के समर्थन में काउंसिलिंग कक्ष में पहुंचा। काउंसिलिंग प्रवेश समिति ने जब छात्र नेता को बाहर का रास्ता दिखाया तो शिक्षकों व छात्र नेता में कहासुनी हुई।
अब शिक्षकों की शिकायतों के लिए बनेगा चैनल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला। अब प्रदेश के शिक्षक सीधे सचिव के पास शिकायत नहीं कर पाएंगे। शिक्षा विभाग अब शिक्षकों की शिकायतों के निपटारे के लिए एक प्रोपर चैनल बना रहा है। इसके तहत शिक्षक को सबसे पहले शिकायत हेडमास्टर को करनी होगी। हेडमास्टर शिक्षक की समस्या का हल ढूंढेगा। यदि वह शिकायत का निपटारा करने में खुद को असमर्थ पाता है तो मामला विभाग के निदेशक को सौंपा जाएगा। इसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई तो सचिव और सरकार के पास शिकायत पहुंचाई जाएगी। इस चैनल को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाने वाला है।
अनुबंध पर 449 शिक्षकों की होगी नियुक्ति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची, कल्याण विभाग के आवासीय स्कूलों में 449 पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति छह महीने के लिए होगी और इसके तहत कार्यरत शिक्षकों को प्रति घंटी के लिए 200 रुपए मिलेंगे।
मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी समाज कल्याण मंत्री डा. लुईस मरांडी ने दी। उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली रहने की वजह से शिक्षण प्रभावित हो रहा है।
मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी समाज कल्याण मंत्री डा. लुईस मरांडी ने दी। उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली रहने की वजह से शिक्षण प्रभावित हो रहा है।
आठ शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची, रांची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रश्नपत्र सेट करने की जिम्मेवारी लेकर अपनी जवाबदेही से भागने वाले आठ शिक्षकों को आज कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इन शिक्षकों में कुछ एचओडी भी है। उन पर परीक्षा नियम की धारा 9 के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
कम मानदेय देकर अपना काम चलाना चाहती है सरकार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
घाघरा : प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में पारा शिक्षक रंजीत कुमार ¨सह ने कहा कि एक तरफ सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा की बात करती है, वहीं सरकार कम मानदेय देकर अपना काम चलाना चाहती है। सरकार पारा शिक्षको को मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रही है। एक ओर 40 से 50 हजार वेतन पाने वाले शिक्षक सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाने का विरोध कर रहे हैं।
स्कूल से दो वर्ष से नदारत है शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
बतौली/सुवारपारा। बतौली क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों सहित क्षेत्र के दौरे पर सोमवार को जिला जनपद उपाध्यक्ष स्थानीय अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान खड़धोवा प्राथमिक स्कूल में दो वर्षों से अनुपस्थित सहायक पंचायत शिक्षक की शिकायत पाए जाने पर उन्होंने तत्काल जनपद सीईओ को जांच के लिए कहा है। लगातार कई महीनों से गायब स्कूल शिक्षक के संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।
अब शिक्षकों को पास करनी होगी पात्रता परीक्षा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सिंगरौली, अब प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को अपनी योग्यता साबित करनी होगी। लोक शिक्षण संस्थान इसके लिए प्रदेशस्तर पर परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है। इस संबंध में जारी शासनादेश के मुताबिक, आगामी 22 जुलाई होने वाली पात्रता परीक्षा में जिले 2500 शिक्षक भी शामिल होंगे। यह परीक्षा जिले के 49 जन शिक्षा केन्द्रों में संपन्न कराई जाएगी।अव्वल आने वाले शिक्षक होंगे पुरस्कृत
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार 2015-16 को गुणवत्ता वर्ष मनाने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार 2015-16 को गुणवत्ता वर्ष मनाने जा रही है।
अब शिक्षकों को पास करनी होगी पात्रता परीक्षा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सिंगरौली , अब प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को अपनी योग्यता साबित करनी होगी। लोक शिक्षण संस्थान इसके लिए प्रदेशस्तर पर परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है। इस संबंध में जारी शासनादेश के मुताबिक, आगामी 22 जुलाई होने वाली पात्रता परीक्षा में जिले 2500 शिक्षक भी शामिल होंगे। यह परीक्षा जिले के 49 जन शिक्षा केन्द्रों में संपन्न कराई जाएगी।
गुमनाम चिट्ठी से हुआ फर्जी दाखिले का खुलासा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह कॉलेज में फर्जी दाखिले का मामला एक गुमनाम चिट्ठी से खुला है। कॉलेज के एक अधिकारी को एक व्यक्ति ने गुमनाम चिट्ठी दी और कहा कि कॉलेज में दाखिले में फर्जीवाड़ा हो रहा है। इसके आधार पर गत वर्ष 36 फर्जी दाखिले पक ड़े गए थे।
प्रेरणा के लिए केंद्र मुख्य शिक्षकों की जिम्मेदारी भी होगी तय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
हमीरपुर: जिला में स्कूलों में शैक्षणिक सुधार के लिए आरंभ किए गए
प्रेरणा अभियान के तहत जिला के 60 स्कूलों की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली गई
है, स्कूलों के रिपोर्ट कार्ड को केंद्र मुख्य शिक्षकों को दिखाया जाएगा
तथा इसमें शैक्षणिक सुधार के लिए केंद्र मुख्य शिक्षकों की जिम्मेदारी भी
तय की जाएगी ताकि प्रेरणा अभियान से विद्यार्थी लाभांवित हो सकें।
स्थानांतरण नियमावली को लेकर शिक्षकों में असंतोष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
देहरादून, 12 जुलाई (आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने
नियमावली के प्रावधानों पर सवाल उठाते हुए बैठक की और 17 जुलाई से हल्ला
बोल आंदोलन की रणनीति तय की। स्थानांतरण नियमावली को लेकर शिक्षकों में
असंतोष खत्म नहीं हुआ। शिक्षकों ने रोष जताते हुए कहा कि नियमावली में
पात्र शिक्षकों में से केवल 10 फीसद के स्थानांतरण का प्रावधान है।
कंप्यूटर शिक्षकों को वेतन मिला पर सिक्योरिटी बकाया : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों से हटाए जा चुके कंप्यूटर शिक्षकों को तेरह में से दस महीने का बकाया वेतन जारी कर दिया है। तीन महीने का वेतन सरकार सेवा प्रदाता निजी कंपनियों को जारी कर चुकी थी, इसलिए शिक्षकों की वे राशि फंस गई है।
स्थानांतरण नियमावली को लेकर शिक्षकों में असंतोष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
देहरादून, 12 जुलाई (आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने
नियमावली के प्रावधानों पर सवाल उठाते हुए बैठक की और 17 जुलाई से हल्ला
बोल आंदोलन की रणनीति तय की। स्थानांतरण नियमावली को लेकर शिक्षकों में
असंतोष खत्म नहीं हुआ।
बैठक में शिक्षक से जानकारी मांगी तो कर दी मारपीट : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिवपुरी। रन्नौद के ग्राम बामौर में बच्चों की मैपिंग की जानकारी
लेने गए अम्हारा गांव के स्कूल शिक्षक शिवनाथ सिंह चौहान के साथ मानाखेड़ा
के सहायक अध्यापक बद्रीप्रसाद पाल ने मारपीट कर दी।
प्रोन्नति के लिए न्यायालय जाएंगे शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
देवघर : शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।इस आशय का निर्णय आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में हुई समिति की बैठक में लिया गया। इस दौरान पूर्व से कार्यरत स्नातक व स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को वर्ग 6 से 8 में स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान देकर प्रोन्नति दिए जाने की मांग की गई, साथ ही कहा गया
हिमाचल के उच्चशिक्षा विभाग में 1014 टीजीटी के पद पर कार्यरत शिक्षक बने लैक्चरर, 31 जुलाई तक करो ज्वाइनिंग, पढें पूरी खबर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला (एमबीएम न्यूज) :
हिमाचल प्रदेश उच्चशिक्षा विभाग ने बड़े स्तर पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक
(टीजीटी) को प्रवक्ता (पीजीटी) के पद पर प्रमोशन दी है। प्रमोट हुए
प्रवक्ताओं को छठी से लेकर दसवीं तक वह विषय भी पढ़ाने होंगे, जो उन्होंने
अपने स्नातक की शिक्षा के दौरान पढ़े थे। विभाग ने यह भी साफ किया है कि
प्रवक्ता के पद पर प्रमोट हुए शिक्षक अब हैडमास्टर के पद की प्रमोशन के लिए
पात्र नहीं होंगे। वह अपने विकल्प को एक ही बार चुन सकते थे।
जिला शिक्षा अधिकारी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा रुद्रप्रयाग ने विद्यालयों के कोटिकरण, प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति सहित शिक्षकों के समायोजन में हुई अनियमितता के विरोध में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया और मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन भेजकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी यादव को बर्खास्त करने की मांग की।
संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को उठी आवाज : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, धनबाद : उप विकास आयुक्त धनबाद एके सिंह ने अराजपत्रित कर्मचारियों को अपनी जायज मांगों को उचित प्लेटफार्म पर रखने की सलाह की है। उन्होंने कहा है कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करने के साथ-साथ जनता की सेवा के प्रति भी तत्पर रहें।
शिक्षा मंत्री से मिल पारा शिक्षकों ने रखी स्थायीकरण की मांग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
झारखंड प्रदेश
पारा शिक्षक संघ जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री डाॅ. नीरा
यादव से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित स्मार पत्र सौंपा। स्मार पत्र में छत्तीसगढ़ के तर्ज पर पारा शिक्षकों की सेवा स्थाई
करने, जेटेट सफल सभी पारा शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा के रूप में सीधी
नियुक्ति करने, वर्तमान में शिक्षा नियुक्ति प्रक्रिया को नियमानुसार करने,
संगरूरत जिले के 20 शिक्षकों के तबादले रद्द : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
संगरूर, झूठे तथ्य पेश करके तबादला करवाने वाले जिला संगरूर से संबंधित 20 सरकारी शिक्षकों के तबादले नाभा शिक्षा मंडल ने रद्द कर दिए हैं। लेकिन जिला स्तर पर स्थानांतरित हुए कुछ शिक्षकों द्वारा खुद ही अपना तबादला रद्द करवाने सबंधी दिए आवेदन सवालों के घेरे में हैं। मामले का दिलचस्प पहलू यह है कि स्थानांतरित कुछ शिक्षकों के उक्त आवेदन के आधार पर तबादले रद्द भी कर दिए गए हैं।
भावी शिक्षकों को उपाधि-पत्र वितरित किए : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, राई: किरोड़ीमल कॉलेज ऑफ एजूकेशन में उपाधि वितरण समारोह में बीएड व एमएड कक्षा के सत्र 2011-12 प 2012-13 के स्नातकों को मुख्य अतिथि डा. बीपी मलिक ने डिग्री प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे शिक्षक के संपूर्ण गुणों को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया तथा साथ जीवन में नैतिक मूल्यों व अध्यापक शिक्षा की नीतियों को अपने जीवन में धारण करने हेतु शपथ
अनुरोध के आधार पर सोमवार को शिक्षकों के तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
उत्तराखंड में अनुरोध के आधार पर शिक्षकों के तबादलों की सूची सोमवार को
जारी कर दी जाएगी। इससे पहले रविवार की रात तक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में
प्रवक्ताओं की काउसिंलिंग होती रही।प्रवक्ताओं के अनुरोध के आधार
पर तबादलों के लिए अपर निदेशक कार्यालय गढ़वाल मंडल में 850 शिक्षकों को
काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। देर शाम तक 600 शिक्षकों की काउंसिलिंग
प्रक्रिया पूरी कर ली गई। सोमवार को सहायक अध्यापक एलटी के 1250 शिक्षकों
की काउंसिलिंग शुरू होगी।
प्रतियोगिता से परखी जाएगी शिक्षकों की योग्यता : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
छिंदवाड़ा। 22 जुलाई को जिले भर के सरकारी प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के शिक्षकों की योग्यता परखी जाएगी। शिक्षा विभाग योग्यता जांचने के लिए पुस्तक उत्सव आयोजित कर रहा है। प्रतियोगिता में शिक्षकों से उनके द्वारा पढ़ाए जा रहे सिलेबस पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के माध्यम से हर संकुल से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले शिक्षक का चयन किया जाएगा
शिक्षकों की शीघ्र होगी नियुक्ति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची , राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया
अंतिम चरण में है। कुछ तकनीकी व कानूनी समस्याएं थी जिसे दूर कर लिया गया
है। अब जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। साथ ही शिक्षकों की
पदोन्नति के मामले के पेंच को भी सुलझा लिया गया है। ये बातें शिक्षा
सचिव अराधना पटनायक व राज्यपाल के ओएसडी (न्यायिक) नलिन कुमार ने कहा।
नही खुले स्कूलों के ताले, कैसे घर घर पहुंचेगा शिक्षा का संदेश : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गुना। सतत् निरीक्षण एवं मोबाइल
मॉनीटरिंग जैसे तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में शिक्ष का ढर्रा सुधरने का
नाम नहीं ले रहा है। न तो स्कूल समय पर खुल रहे है और न शिक्षक नियमित
स्कूल पहुँचने में रुचि दिखा रहे है। आलम यह है कि नया शिक्षण सत्र शुरु हुए एक
पखवाड़े से अधिक समय हो चुका है, किन्तु अभी भी कई स्कूलों में ताले नहीं
खुल पा रहे है।
चरड़ा स्कूल में एसएमसी शिक्षकों की होगी भर्ती : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
तीसा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चरड़ा प्रंबधन ने टीजीटी के पांच रिक्त पदों के लिए 25 जुलाई तक मांगे हैं। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में रिक्त टीजीटी के पांच पदों को भरने की मंजूरी मिल गई है।
एमबीए डिग्री धारकों ने भी दी चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
देवास। शहर में रविवार को 11 केंद्रों पर व्यापमं की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा हुई। इसमें दर्ज 4806 परीक्षार्थियों में से 508 अनुपस्थित रहे। इधर कई ऐसे भी थे जो जरूरी डॉक्यूमेंट की गफलत के कारण परीक्षा से वंचित रह गए। खास बात यह रही कि परीक्षा में स्नातकोत्तर सहित बीबीए व एमबीए जैसे उच्च उपाधिधारक स्टूडेंट भी शामिल हुए।
फर्जी जानकारी भरो तभी पेंशन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जगदलपुर (ब्यूरो)। राज्य शासन के नित नए फरमान से शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी खासा परेशान हैं। ताजा निर्देश अंशदायी पेंशन योजना के लाभ के लिए आवेदन फार्म में कर्मचारियों की फर्जी जॉइनिंग तिथि भरने के लिए आया है। इसमें भी शासन के निर्देश और यहां के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे निर्देशों में भी एकरूपता नहीं है।
154 शिक्षक पंचायत को पुनरीक्षित वेतनमान का मिला लाभ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रायगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी रायगढ़ ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर द्वारा जारी आदेश
के तहत रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र के शालाओं में 8 वर्ष सेवा पूर्ण
कर चुके 154 शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों को शासकीय शिक्षकों के
समतुल्य वेतनमान का लाभ दिया है।
शिक्षक संघ ने त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, देहरादून: प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की
बैठक में पांच बिंदुओं पर चर्चा कर आंदोलन का फैसला लिया गया। शिक्षकों ने
पीआरटी टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की त्रिस्तरीय व्यवस्था जल्द लागू करने
की मांग की। कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने तक जूनियर हाई स्कूल और हाई
स्कूलों को पृथक व्यवस्था से चलाया जाए।
राज्य के विवि में 200 छात्र पर एक शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
छात्र-शिक्षक अनुपात झारखंड में सबसे खराब
मापदंड के अनुरूप 15 विद्यार्थी पर हो एक छात्र
रांची : झारखंड के विश्वविद्यालय व कॉलेजों में छात्र के अनुपात में
शिक्षक की स्थिति देश में सबसे खराब है. देश के किसी भी अन्य राज्य में
उच्च शिक्षा में छात्र-शिक्षक के अनुपात की यह स्थिति नहीं है. उक्त बातें
शुक्रवार को गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला में उभर
कर सामने आयी.
शिक्षकों के हजारों पद खाली, महज इंटरव्यू से नौकरी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
बीएड डिग्रीधारक बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विभिन्न विषयों के पीजीटी के
1,271 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। दूसरे राज्यों के
छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं।
दारू पिलाने की शिक्षा देते पकड़ा गया नशेड़ी शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रायपुर: छत्तीसगढ़ में
एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को ‘ड’ अक्षर दारू के लिए और ‘पी’
पियो के लिए पढ़ाया जाता है। राज्य के कोरिया जिले में शुक्रवार को एक टीचर
को स्कूली छात्रों को यही पढ़ाते हुए पकड़ा गया।
154 शिक्षक पंचायत को पुनरीक्षित वेतनमान का मिला लाभ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रायगढ़ |
जिला पंचायत रायगढ़ के सीईओ शनिवार को जानकारी दी कि जिले के ग्रामीण
क्षेत्र के शालाओं में 8 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके 154 शिक्षक पंचायत संवर्ग
के कर्मचारियों को शासकीय शिक्षकों के समतुल्य वेतनमान का लाभ दिया है।
शिक्षकों ने मंत्री को बताई समस्याएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गुमला : बनालात एक्शन प्लान के तहत गुमला के स्थानांतरित शिक्षकों ने शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के राज्य मंत्री सुदर्शन भगत से मुलाकात की। उन्होंने अपनी समस्याओं को रखते हुए स्थानांतरण आदेश में संशोधन कराते हुए प्रतिनियोजन कराए जाने की मांग की।
पहले शिक्षकों को याद कराओ पहाड़े : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
खंडवा। शिक्षा केवल शिक्षकों से ही संभव है। अन्य संसाधनों का नंबर बाद में आता है। पहले शिक्षकों को 20 तक पहाड़े याद कराएं, उन्हें दक्ष करें। इससे विद्यार्थी जल्दी दक्षता हासिल कर सकेंगे। हम रूटीन के कार्य सही ढंग से नहीं कर पाते इसलिए अभियान चलाना पड़ते हैं। आज सर्व शिक्षा अभियान इसी कारण से चलाया जा रहा है।
असंतुष्ट शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शाजापुर |
गत दिनों शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण के तहत हुए शिक्षकों के तबादलों
का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानांतरण की प्रक्रिया पर कुछ
संगठनों ने भेदभाव का आरोप भी लगाया है।
अतिथि शिक्षकों का महासम्मेलन कल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गुना |
अतिथि शिक्षकों का महासम्मेलन 12 जुलाई को ग्वालियर के फूूलबाग परिसर में
होगा। सतीश शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे से होने वाले इस सम्मेलन में
आगामी आंदोलन सहित अन्य
91 शिक्षकों का हुआ सम्मान : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जबलपुर। शिक्षक कांग्रेस के संस्थापक पूर्व सांसद
रामेश्वर नीखरा के जन्म दिन के अवसर पर जिले के 91 सेवानिवृत्त विद्वान
शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नीखरा ने संगठन द्वारा शिक्षकों
की दो वर्ष की सेवा वृद्धि केन्द्रीय वेतनमान क्रमोन्नति सहित अनेक
उपलब्धियों की चर्चा करते हुए वर्तमान में शैक्षिक गुणवत्ता के हृास एवं
शिक्षकों के सम्मान में सरकारी तंत्र द्वारा प्रहार
शिक्षकों की परीक्षा को लेकर संशय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गुना। शिक्षा विभाग द्वारा
प्रस्तावित शिक्षकों की परीक्षा को लेकर उलझन खड़ी हो गई है। शिक्षक संघ का
कहना है कि जिन स्कूलों में एबीएल प्रणाली लागू है, वहां के शिक्षक इस
परीक्षा को कैसे देंगे।
बच्चों ने बताया, लेकिन शिक्षक को नहीं मालूम पीएम और राष्ट्रपति का नाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
इंदौर। कलेक्टर के निर्देश के बाद गुरुवार को सभी क्षेत्रों के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे। स्कूल, आंगनवाड़ी और उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में शिक्षक को पीएम और राष्ट्रपति के नाम की जानकारी न होने की बात भी सामने आई। कई स्कूलों और आंगनवाड़ियों के साथ छात्रावास में गंदगी मिली तो भोजन का स्तर भी निम्न मिला।
देश की दशा व दिशा तय करता है शिक्षक : जोशी - शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, लोहाघाट : शिक्षक ही देश के भविष्य निर्माता हैं। ऐसे में शिक्षकों को देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करना चाहिए। उनके शैक्षिक स्तर, शारीरिक व मानसिक विकास करना शिक्षकों का ध्येय होना चाहिए। शिक्षक ही देश व क्षेत्र की दशा व दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाता है। यह विचार उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन में एसडीएम सदर अशोक जोशी ने व्यक्त किया।
शिक्षकों के ट्रांसफर पर लगी रोक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
उदयपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन 30 जून को जारी समस्त शिक्षकों के
स्थानांतरण आदेशों में से उन शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश पर रोक लगा दी है,
जो अभी परीविक्षा कालीन (नियुक्ति के दो साल के अंदर) समय में है। हाल ही
में हुए तबादलों में ऐसे शिक्षकों का भी स्थानांतरण कर दिया गया था, जिसकी
सेवा के दो साल भी पूरे नहीं हुए है। हालांकि अब बड़ा सवाल यही उठ रहा है
कि आखिर प्रोबेशन पीरियड वाले शिक्षकों के ट्रांसफर हुए कैसे?
जूनियर शिक्षक संघ नहीं लेगा विरोध प्रदर्शन में हिस्सा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रुद्रप्रयाग : जिला शिक्षा अधिकारी के विरोध में 13 जुलाई को जिला मुख्यालय में होने वाले विरोध प्रदर्शन में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रतिभाग नहीं करेगा।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला फरीदाबाद का धरना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला फरीदाबाद का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान चतर सिंह की अध्यक्षता में चलाया जा रहा है संघ द्वारा यह धरना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के चलते यह अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है विभाग के अधिकारियों द्वारा बीएलओ की ड्यूटी का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है
उत्तराखंड: 759 शिक्षकों के अनिवार्य तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिक्षकों के अनिवार्य तबादलों के लिए कई बार तबादला समय सारणी में संशोधन
के बाद आखिरकार बेसिक और जूनियर हाईस्कूलों के 759 से अधिक शिक्षकों के
तबादले कर दिए गए हैं।सोमवार को 389 शिक्षकों को पहाड़ चढ़ाया गया है।
इसमें गढ़वाल मंडल में 543 और कुमाऊं मंडल में 216 शिक्षकों के तबादले किए
गए हैं। वहीं 296 से अधिक शिक्षकों को सुगम में लाया गया है।
पांच माह से पीटीए शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
डोईवाला: प्रदेश के अशासकीय कॉलेजों में शासकीय मानदेय पर कार्य कर रहे 489 पीटीए शिक्षकों को फरवरी से वेतन नहीं मिला है। जिससे परेशान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। प्रदेश के अशासकीय कॉलेज में कार्यरत जिन 489 पीटीए शिक्षकों पर नौनिहालों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है, वेतन न मिलने से आज उन्हीं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।
विधानसभा का घेराव करेगा प्राथमिक शिक्षक संघ : गोस्वामी - शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, करनाल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार व शिक्षा विभाग
द्वारा प्राथमिक शिक्षा, शिक्षकों व बच्चों की अनदेखी करने के खिलाफ
विधानसभा का घेराव करेगा। यह चेतावनी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा
संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान व
महासचिव दीपक गोस्वामी ने दी।
6 शिक्षकों के विरूद्ध दो-दो वेतन वृद्धि रोके जाने के नोटिस जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने के आरोप में कलेक्टर श्रीमती
शिल्पा गुप्ता ने 6 शिक्षकों के विरूद्ध दो-दो वेतनवृद्धि रोके जाने के
नोटिस जारी किये है।
नई नियुक्ति से पहले पुराने शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची | कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति से
पहले ही पूर्व से कार्यरत उच्च योग्यताधारी स्नातकोत्तर प्रशिक्षित
शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी जाएगी। शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, प्राथमिक
शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव तथा अन्य विभागीय पदाधिकारियों के बीच
मंगलवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।
SI सीधी भर्ती मामला: HC का राज्य सरकार को नोटिस,दो हफ्ते में मांगा जवाब : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सब इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती परीक्षा के मामले में बुधवार को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. भर्ती परीक्षा में खामियां बताते हुए कई अभ्यर्थियों ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. एकलपीठ से याचिका खारिज होने के बाद अब इन अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में हुई खामियों को नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ के समक्ष चुनौती दे दी है. यानी उत्तराखंड पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षा का भविष्य क्या होगा,यह अब नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ तय करेगी.
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा अधिकारी को माँग पत्र सौंपा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला फरीदाबाद द्वारा आज जिला शिक्षा
अधिकारी /जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद के कार्यालय के संघ के जिला
प्रधान चतर सिंह की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया.राजकीय
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान चतर सिंह महासचिव राजेश भाटी व कोषाध्यक्ष
समय सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व शिक्षा
मध्य प्रदेश - 18 महीने से जांच अटकी, नहीं हो रही फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सोमवार से संविदा शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की दोबारा शुरू हाेगी जांच
भास्कर संवाददाता | भिंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संविदा शिक्षक बने तीन सौ लोग मजे में नौकरी कर रहे हैं। इसलिए कि प्रशासन 18 माह में भी इस मामले की जांच पूरी नहीं कर सका है। जांच के लिए दल गठित कर दिए गए, लेकिन दलों ने रिपोर्ट कलेक्टर को नहीं सौंपी। बुधवार को कलेक्टर मधुकर अाग्नेय ने जांच टीमों को फटकार लगाई। उन्होंने आदेश दिए कि 28 जुलाई तक गड़बड़ी की रिपोर्ट नहीं सौंपी तो आप लोगों को दोषी मानकर दंड दिया जाएगा। पहले ही इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
भास्कर संवाददाता | भिंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संविदा शिक्षक बने तीन सौ लोग मजे में नौकरी कर रहे हैं। इसलिए कि प्रशासन 18 माह में भी इस मामले की जांच पूरी नहीं कर सका है। जांच के लिए दल गठित कर दिए गए, लेकिन दलों ने रिपोर्ट कलेक्टर को नहीं सौंपी। बुधवार को कलेक्टर मधुकर अाग्नेय ने जांच टीमों को फटकार लगाई। उन्होंने आदेश दिए कि 28 जुलाई तक गड़बड़ी की रिपोर्ट नहीं सौंपी तो आप लोगों को दोषी मानकर दंड दिया जाएगा। पहले ही इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मौजूदा शिक्षक चले गए, अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई, स्कूल कैसे चलाएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जबलपुर। पहले से ही करीब 3 हजार शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था नए सत्र के शुरुआती दौर में ही लड़खड़ा गई है। दरअसल, जबलपुर जिले के करीब आधा सैकड़ा स्कूलों के शिक्षक, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने यानी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बीएड जैसी उच्च योग्यता हासिल करने 2 साल की छुट्टी पर चले गए हैं।
वेतनमान पर 484 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति 22 को : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मुख्य सचिव आज करेंगे शिक्षक संघों से बात
पटना | स्कूलोंमें नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के मामले पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह बुधवार को शिक्षक संघों से बात करेंगे। सरकार ने शिक्षक संघों को वार्ता के लिए बुलाया है। दरअसल, सरकार नहीं चाहती कि वह वेतनमान भी लागू कर दे और शिक्षक उसे माने भी नहीं। मुख्य सचिव इस बारे में शिक्षक संघों की राय जानेंगे। सरकार द्वारा तय वेतनमान के अनुसार शिक्षकों को तीन से पांच हजार वेतन बढ़ने की संभावना है। इस पर शिक्षक संघों का विरोध है। संघ की ओर से 9300 से 34000 रुपए वेतनमान की मांग की जा रही है।
पटना | स्कूलोंमें नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के मामले पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह बुधवार को शिक्षक संघों से बात करेंगे। सरकार ने शिक्षक संघों को वार्ता के लिए बुलाया है। दरअसल, सरकार नहीं चाहती कि वह वेतनमान भी लागू कर दे और शिक्षक उसे माने भी नहीं। मुख्य सचिव इस बारे में शिक्षक संघों की राय जानेंगे। सरकार द्वारा तय वेतनमान के अनुसार शिक्षकों को तीन से पांच हजार वेतन बढ़ने की संभावना है। इस पर शिक्षक संघों का विरोध है। संघ की ओर से 9300 से 34000 रुपए वेतनमान की मांग की जा रही है।
अंगूठा जांच में फेल टीचरों पर शिक्षा विभाग को हाईकोर्ट की फटकार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चंडीगढ़। कंप्यूटर शिक्षकों का आंदोलन का सिलसिला जारी है। जल्द ही राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से मिलेंगे। कंप्यूटर शिक्षक नेताओं का कहना है कि 170 दिन से घर बार छोड़ चुके प्रदेश के युवाओं ने नहीं झुकने की जैसे कसम खा ली है। शिक्षकों ने 15 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद में आमरण अनशन की चेतावनी दी गई थी। सरकार ने संज्ञान लेते हुए शिक्षकों को तुरंत बातचीत के लिए बुलाया था, सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने शिक्षकों की मुलाकात की थी। इसके बाद में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती से मुलाकात कराई गई। बैठक में ओएसडी जवाहर यादव, आयोग के चेयरमैन कंप्यूटर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ।
बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम देने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा को
बढ़ावा देने के उद्देश्य से न केवल मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की
परंपरा शुरू की गई है, बल्कि अब बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम दिलाने
वाले शिक्षकों का भी अब सम्मान किया जाएगा। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में मेधावी छात्र-छात्राओं को
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं की प्रवेश और संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी
परीक्षाओं के
केवल नियमित शिक्षक ही एम-फिल पीएचडी के सुपरवाइजर बनेंगे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नयी दिल्ली 06 जुलाई(वार्ता) विश्वविद्यालय
अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं को
एमफिल या पीएचडी के लिए नियमित शिक्षकों को ही सुपरवाइजर बनाने का निर्देश
दिया है।
आयोग ने आज स्पष्टीकरण जारी कर कहा
बेरहम पुलिस के लाठीचार्ज का खौफ, डर से नहर में कूदे शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने अंधाधुंध
लाठियां भांजी। लाठीचार्ज के खौफ से महिला शिक्ष्ाक समेत कई नहर में
कूद मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने
अंधाधुंध लाठियां भांजी। लाठीचार्ज के खौफ से महिला शिक्ष्ाक समेत कई नहर
में कूद पड़े। नहर में कूदने से शिक्षक यूनियन के तीन सदस्य गंभीर रूप से
घायल हो गए।
स्कूल में शिक्षकों की मनमानी, बच्चों का भविष्य अंधकार में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दंतेवाड़ा(ब्यूरो)। गीदम ब्लॉक के कई स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी चल रही है। इसके चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। 16 जून से प्रदेश भर में शाला प्रवेशोत्सव मनाने का अभियान चलाया गया। वहीं कई स्कूलों में ताले ही नहीं खुले। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें गीदम ब्लॉक के संकुल क्षेत्र बड़ेकरका जो कि इंद्रावती नदी पार अबुझमाड़ के सरहदी इलाके में स्थित है।
या शालाओं के शिक्षक सक्षम नहीं हैं? : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
स्कूली पढ़ाई के साथ प्राइवेट ट्ïयूशन पर राष्टï्रीय सैम्पल सर्वेक्ष‡ा
कार्यालय द्वारा किए गए सर्वे में ट्ïयूशन का प्रमा‡ा देश के स्कूलों में
पढ़ाई की क्षमता को उजागर करता है. एक ओर हम शिक्षा का दर्जा बढ़ाने की
Žाात करते हैं नई तकनीक अपनाने की सलाह देते हैं दूसरी ओर छा˜ाों को इन
सबके लिए निजी कोचिंग लेनी पड़ रही है. शैक्ष‡िाक दर्जा सुधारने के लिए
निजी स्कूलों को धड़ाधड़ मा‹यता दे रहे हैं
शिक्षकों पर पुलिस के कहर से सरकार का निर्मम चेहरा बेनकाबः शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चंडीगढ़ः कांग्रेस की पंजाब प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा
ने बठिंडा में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस के कहर
की भर्त्सना करते हुये आज कहा कि इससे राज्य की अकाली-भाजपा सरकार का
निर्मम चेहरा बेनकाब हो गया है। श्री बाजवा ने यहां जारी एक बयान में कहा
कि समाज के प्रत्येक वर्ग को शांतिपूर्ण ढंग से न्याय की मांग करने और अपनी
समस्याएं रखने का लोकतांत्रिक अधिकार है।
दिल्ली के नौ कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्त पर विवाद : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नयी दिल्ली, 06 जुलाई(वार्ता) राजधानी के
दिल्ली सरकार द्वारा पोषित नौ कॉलेजों में नियमित शिक्षकों की होने वाली
नियुक्तियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
नियमितीकरण को लेकर अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सालों से स्कूलों में सेवा देने वाले इन शिक्षकों को अपनी नौकरी बचाने के
लिए अब सड़क पर उतरना पड़ रहा है। भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों का कहना है
कि न तो उन्हें अब तक नियमित किया गया है और न ही उन्हें वक्त पर
तनख्वाह दिया जाता है। इतना ही नहीं, उन्हें आए दिन निकाले जाने की धमकी
भी दी जाती है।
शिक्षा विभाग ने जारी किए अनिवार्य स्थानांतरण के आदेश : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
डीईओ बेसिक ने दिए शीघ्र ज्वॉइन करने के निर्देश
प्रधानाध्यापकों की अनिवार्य स्थानांतरण की पहली सूची जारी
HARIDWAR(JNN): शिक्षा विभाग ने प्राथमिक वर्ग में ब्ख् सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापकों के अनिवार्य स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं. इसमें फ्म् शिक्षकों को दुर्गम से सुगम तथा म् शिक्षकों को सुगम से दुर्गम भेजा गया है. जिला शिक्षाधिकारी बेसिक जगमोहन सोनी ने बताया कि शिक्षकों को शीघ्र ही ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए है.
प्रधानाध्यापकों की अनिवार्य स्थानांतरण की पहली सूची जारी
HARIDWAR(JNN): शिक्षा विभाग ने प्राथमिक वर्ग में ब्ख् सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापकों के अनिवार्य स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं. इसमें फ्म् शिक्षकों को दुर्गम से सुगम तथा म् शिक्षकों को सुगम से दुर्गम भेजा गया है. जिला शिक्षाधिकारी बेसिक जगमोहन सोनी ने बताया कि शिक्षकों को शीघ्र ही ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए है.
झारखंड के स्कूलों में है ड्रेस कोड लागू,अब भी यहां लुंगी-बनियान में ही दिखते हैं टीचर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गोड्डा,05/जुलाई/2015 एक जुलाई से राज्य सरकार ने भले ही शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है, लेकिन गोड्डा जिला के शिक्षकों के लिए सरकार का आदेश कोई मायने नहीं रखता. यहां के शिक्षक अपनी मर्जी के मालिक हैं. गौरतलब है कि सरकार ने शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है.
हरियाणा शिक्षक भर्ती घोटाले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नई दिल्ली। हरियाणा शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम
कोर्ट ने आज अगली सुनवाई 21 जुलाई को सुनिश्चित की है। इस मामले में हाई
कोर्ट ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय
चौटाला को 10-10 साल की सजा सुनाई है। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम
कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
मानदेय नहीं मिलने से बदहाली की मार झेलने को मजबूर है पारा शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
बगोदर/गिरिडीह। पारा शिक्षकों को पिछले तीन महीनों से
मानदेय नहीं मिला है। जिससे पारा शिक्षकों को जहां एक ओर आर्थिक परेशानियों
का सामना करना पड़ता है, वहीं मानदेय का भुगतान नहीं होने से पारा
शिक्षकों में रोष है। यहां तक कि झारखंड पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा
शिक्षक मानदेय की मांग को ले आंदोलनरत हो रहे हैं। गौरतलब है कि जिले में
करीब साढ़े आठ हजार पारा शिक्षक कार्यरत हैं। प्रखंड के ज्यादातर स्कूल भी
पारा शिक्षकों के भरोसे ही संचालित हो रहे हैं।
उत्तराखंड : फर्जी शिक्षकों की सूचना से हड़कंप : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
बिहार में फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड में भी हलचल है। यहां भी कई फर्जी शिक्षकों के होने की सूचना से विभाग में हड़कंप है। सूचना आयुक्त के निर्देश पर विभाग ने चार जिलों में शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा नए भर्ती हुए 2794 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की भी जांच की जाएगी। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि नए शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की ऐतिहातन जांच की जा रही है।
शिक्षक भर्ती घोटाले में उमा भारती का भी नाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में शिक्षकों की भर्ती
में धांधली की आंच अब कई बड़े नामों को निगलने जा रही है। व्यावसायिक
परीक्षा मंडल फर्जीवाड़े में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम भी शामिल
हो गया है। 2011 के संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित एफआईआर
में व्यावसायिक परीक्षा मंडल के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और
चीफ सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिंद्रा ने उमा भारती का नाम लिया है।
शिक्षक नियुक्ति में फिर से आवेदन मांगने पर रोष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची | प्राइमरी स्कूलों (कक्षा एक से पांच) में इंटर प्रशिक्षित तथा अपर
प्राइमरी स्कूलों (कक्षा छह से आठ) में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की
नियुक्ति प्रक्रिया रद कर नए सिरे से आवेदन मांगने पर अभ्यर्थियों में रोष
है। लगभग एक माह से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में अधिकांश अभ्यर्थी जिलों
में आवेदन जमा कर चुके थे।
449 शिक्षकों की होगी नियुक्ति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची|
कल्याणविभाग ने राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों में पठन-पाठन दुरुस्त
करने के लिए अस्थायी रूप से 449 शिक्षकों को नियुक्त करने का फैसला किया
है। इसके लिए नियमावली भी तैयार कर ली है। सरकार की स्वीकृति मिलते ही
आवासीय विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
रेस कोड में ही स्कूल आएं शिक्षक : बीईईओ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गालूडीह|
बीआरसीभवन के परिसर में 150 स्कूलों के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी बीईईओ
मुरारी प्रसाद साही की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। इसमें सभी बच्चों का
आधार तथा बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश शिक्षकों को दिया गया। बच्चों
को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करने, एमडीएम किसी भी कीमत पर बंद नहीं
होने, सप्ताह में तीन दिन हर हाल में अंडा देने सहित विभिन्न मुद्दों पर
चर्चा की गई।
सात शिक्षक मिले गायब एक दिन का वेतन कटेगा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मंदसौर। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने मल्हारगढ़ तहसील के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग 7 शिक्षक अपने स्कूलों से गायब मिले। उनकी अनुपस्थिति का भी कोई उचित कारण नहीं था। बाद में अधिकारी ने सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए। इधर प्रावि नालीखेड़ा में एक साल से गायब सहायक अध्यापक की सेवाएं समाप्त करने का प्रस्ताव जपं सीईओ को भेजा है। इसके अलावा अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है।
बकाये मानदेय और स्थायीकरण को ले पारा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गिरिडीह। पारा शिक्षक संघ गिरिडीह इकाई ने शनिवार को
स्थायी कर जेट पास पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनाने सहित विभिन्न
मांगों को लेकर परियोजना कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पूर्व
पारा शिक्षकों ने संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो के नेतृत्व में स्थानीय
झंडा मैदान से रैली निकाली और झारखंड सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए
परियोजना कार्यालय पहुंचकर धरना पर बैठ गये।
शिक्षक पंचायत संघ ने की प्रभावितों की मदद : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
छत्तीसगढ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ विकासखंड इकाई बागबाहरा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चुन्नीलाल साहू, बसंती योगेश बघेल,
शशीकला तेजन चंद्राकर एवं एस समाजदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
महासमुंद, एमएल सोनवानी जिला शिक्षा अधिकारी, राबर्ट मिंज विकासखंड शिक्षा
अधिकारी बागबाहरा के विशिष्ट आतिथ्य में दिवंगत साथियों के परिवार को
सहायथार्थ 87500 रुपए का चेक दिया गया।
चाईबासा| झारखंडराज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक नोवामुंडी प्रखंड के : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चाईबासा|
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक नोवामुंडी प्रखंड के बड़ाजामदा में
5 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे होगी। यह जानकारी संघ के प्रधान सचिव उपेंद्र
प्रसाद ने दी है। बैठक में ग्रेड -1, कक्षा 6 से 7 तक हो रही बहाली को
लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
आयोजन- अतिथि शिक्षक संघ की संभागीय बैठक कल उज्जैन में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शाजापुर |
अतिथि शिक्षकों की शासन के समक्ष लंबित मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक संघ की
संभास्तरीय बैठक 6 जुलाई को उज्जैन में आयोजित होगी। उक्त जानकारी देते
हुए अतिथि शिक्षक संघ की जिला मीडिया प्रभारी आशा चौहान ने बताया बैठक सुबह
11 बजे से क्षीरसागर औदिच्य धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।
संविदा शिक्षक संघ की बैठक आज: शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मुरैना|
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ द्वारा पांच जुलाई को विभिन्न मांगों को लेकर
आंदोलन किया जाएगा। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह 11 बजे नगरनिगम पार्क
में एकत्रित होंगे और वहां से रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
विस नहीं चलने देंगे पारा शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
धनबाद. छत्तीसगढ़
के तर्ज पर स्थायीकरण, तीन माह के बकाये मानदेय का भुगतान व ड्रेस कोड के
लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर पारा
शिक्षकों ने धरना दिया. अध्यक्षता झारखंड प्रदेश शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक
संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने की. कहा कि जिस वादे के साथ रघुवर
सरकार सत्ता में आयी थी, उससे सरकार पीछे हट रही है. मुख्यमंत्री के
आश्वासन से पारा शिक्षकों का पेट नहीं भरता.
बिलासपुर : बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका-श्री बोरा : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए संभागायुक्त
स्कूली बच्चों के मन से गणित व अंग्रेजी
जैसे विषयों का डर हटाना जरूरी है। जिससे कि उक्त दोनों विषयों में बच्चे
भरपूर रूचि लेकर पढ़ाई करें। इसमें शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर
सकते हैं। संभागायुक्त श्री सोनमणि बोरा 02 जुलाई को जिला शिक्षा व
प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में आयोजित प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के 03
दिवसीय गणित विषय के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मूल्यांकन के मानदेय को तरस रहे शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
धनबाद.
मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2015 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले
शिक्षक अभी तक मानदेय को तरस रहे हैं. दोनों परीक्षाओं का परिणाम 27
अप्रैल को जारी हुआ था. इसके बाद छात्र-छात्राओं को संबंधित संस्थानों से
प्रमाणपत्र मिले और ज्यादातर नामांकन भी ले चुके हैं. इसको लेकर शिक्षकों
में भारी रोष है.
बकाये मानदेय और स्थायीकरण को ले पारा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गिरिडीह। पारा शिक्षक संघ गिरिडीह इकाई ने शनिवार को
स्थायी कर जेट पास पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनाने सहित विभिन्न
मांगों को लेकर परियोजना कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पूर्व
पारा शिक्षकों ने संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो के नेतृत्व में स्थानीय
झंडा मैदान से रैली निकाली और झारखंड सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए
परियोजना कार्यालय पहुंचकर धरना पर बैठ गये।
कवर्धा : डिजिटल लॉकर बनाने शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत दूसरे दिन आज यहां जिला पंचायत में जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल तथा सभी कॉलेजों के शिक्षकों को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम,राज्य एवं केन्द्र शासन की विभिन्न ई गर्वेनेश की जानकारी दी गई और डिजिटल लॉकर खोले जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण में डिजिटल लॉकर के महत्व को समझाया गया। सप्ताह के दूसरे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों को डिजिटल इंडिया और मैपिंग की जानकारी दी गई।
बुल्लावाला प्रकरण: संगठन की भूमिका से खुश नहीं शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
देहरादून: आमतौर पर किसी भी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होने पर प्रदेशभर के शिक्षक एकजुट हो जाते हैं। उस पर भी मामला राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी से जुड़ा हो तो बड़े स्तर पर विरोध स्वाभाविक है। लेकिन राइंका बुल्लावाला के मामले में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। उल्टा ज्यादातर शिक्षक इस कार्रवाई को सही बताते हुए अधिकारियों का समर्थन कर रहे हैं। यहां तक कि ज्यादातर शिक्षक अपने नेताओं को कोसने से भी नहीं चूक रहे हैं।
लैपटॉप वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों की आवास एवं भोजन व्यवस्था के सम्बन्ध में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
राज्य स्तरीय मेघावी छात्र सम्मान समारोह दिनांक 05 जुलाई 2015 को मोतीलाल स्टेडियम लाल परेड ग्राऊण्ड भोपाल में संपन्न होगा, जिसमे माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा वर्ष 2014-2015 में आयोजित कक्षा 12 वी की परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे
मानदेय भुगतान के आश्वासन पर माने शिक्षामित्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, विकासनगर: पिछले चार माह से मानदेय भुगतान नहीं होने पर फजीहत झेल रहे शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीईओ कार्यालय विकासनगर, कालसी व चकराता में विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत शिक्षामित्रों के कार्य बहिष्कार के चलते स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। ब्लॉक शिक्षाधिकारियों के जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाने पर सभी शिक्षामित्रों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
शुक्रवार को पछवादून के विकासनगर और जौनसार-बावर के कालसी व चकराता ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया
15 साल में भी नहीं हुए नियमित : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
संवाद सूत्र, शाहतलाई : एक ओर सरकार द्वारा जहां आठ साल का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है। वहीं, नगर पंचायत तलाई में कार्यरत बेलदार 15 साल तक सेवाएं देने के बावजूद अभी तक नियमित नहीं हो पाए हैं। इससे वे अभी तक नाममात्र मानदेय में गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
20 साल की लड़ाई में कुछ भी नहीं बदला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
प्रेम डायन प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए हमें 20 साल से ऊपर हो गये. इन 20 सालों में इस समस्या को लेकर कोई बड़ा मूलभूत सुधार हुआ हो, ऐसा नहीं कहा जा सकता. शायद इसका कारण समाज के मानस पटल पर इसकी जड़ों का गहराई से बैठ जाना रहा हो. डायन होने का जो सामाजिक मिथ है, वह इतना मजबूत हो गया है कि जिंदगी का प्रतिरूप दिखाई देने लगा है.
भीनमाल| राजस्थानविद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भीनमाल - राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को स्थानीय नेहरु बालोद्यान में जिलाध्यक्ष उत्तमसिंह राव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अध्यक्ष राव ने वसुंधरा सरकार की ओर से विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के लिए केबिनेट की बैठक में विद्यालय सहायक पद पर समायोजित करने के लिए कानूनी बिल पारित करने पर खुशी जताते हुए इसे जनप्रतिनिधियों के सहयोग का नतीजा बताया।
छग शिक्षक संघ ने की वरिष्ठता के अनुसार पदोन्नति की मांग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
छग शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर व डीईओ से वरिष्ठता अनुसार और पदोन्नति में पदांकन समता का अधिकार का पालन करते हुए काउंसलिंग करने का अनुरोध किया है। साथ ही युक्तियुक्तकरण के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग भी पदोन्नति के बाद करने की मांग की है।
अनुदान प्राप्त स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों को मिलेगा एरियर्स : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रायपुर. राज्य शासन से शत-प्रतिशत अनुदान प्राप्त स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को छठा वेतनमान का एरियर्स 1 जुलाई 2015 से देने का निर्णय लिया है. एरियर्स की राशि का भुगतान 5 समान वार्षिक किश्तों में किया जाएगाा. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद शत-प्रतिशत अनुदान प्राप्त उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अंतर्गत एरियर्स का भुगतान किया जाएगा.
जल्द ही शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा - CM : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला। सीएम साहब! टीजीटी प्रमोशन की फाइल कब क्लीयर होगी। सचिवालय में वीरवार को प्रदेश अध्यापक संघ मुख्यमंत्री से मिला। संघ ने सीएम के समक्ष टीजीटी प्रमोशन की फाइल को जल्द क्लीयर करवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह ने संघ को आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रमोशन का तौहफा शिक्षकों को मिलेगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र का कहना है कि 15 दिन से डेढ़ हजार टीजीटी अध्यापक प्रमोशन की फाइल सचिवालय में घूम रही है, लेकिन अभी तक इसे फाइनल नहीं किया गया है।
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले की सुगबुगाहट : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रावतभाटा| सेकंडग्रेड तबादला सूची के बाद अब थर्ड ग्रेड शिक्षकों की तबादला सूची जारी होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार थर्ड ग्रेड के शिक्षकों की सूचियां लेकर विभाग के आला अधिकारी जयपुर गए हैं। वहां पर ही सूचियों पर अंतिम मुहर लगेगी। उल्लेखनीय है कि सेकंड ग्रेड 440 शिक्षकों के स्थानांतरण उदयपुर संभाग में हुए हैं।
सरपंच की फर्जी मार्कशीट बनाने वाला शिक्षक गिरफ्तार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिवपुरी। इंदार पुलिस ने गिंदौरा सरपंच मौहब्बत सिंह आदिवासी की कक्षा 6 वीं की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले अ हारा शासकीय माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक भागीरथ लोधी को आज शाम को गिरफ्तार कर लिया है।
मिनजार उल्लाह बने टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
अ.हि.ब्यूरो सम्भल। प्रशिक्षु शिक्षकों ने बैठक कर टीईटी शिक्षक संघ का गठन किया। जिसमें मिनजार उल्लाह खां को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। विकास खंड में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों की सभा में सर्वसम्मति से कामेश्वर प्रसाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पारूल रसतौगी उपाध्यक्ष,
कुरडेग में प्राथमिक शिक्षक संघ का गठन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
कुरडेग | कुरडेगमें अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई का गठन हुआ। जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में श्रवण कुमार बड़ाईक को अध्यक्ष, इंदुमती टोप्पो को उपाध्यक्ष, रामचंद्र साहू को सचिव, उर्मिला मिंज को उपसचिव, राजेश्वर राम बड़ाईक को संयुक्त सचिव, मो. अनिश अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का चरणबद्ध अांदोलन 13 से, सीएम को ज्ञापन 5 को : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
कोरबा | छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया है। शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही शिक्षकों की घेराबंदी भी शुरु हो गई है। संघ की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें 13 जुलाई को मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर 5 सितंबर तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया जाएगा। मांग नहीं मानी गई तो दो दिन बाद 7 सितंबर को प्रांतव्यापी धरना प्रदर्शन व रैली के साथ शिक्षामंत्री का घेराव किया जाएगा।
शिक्षक संघ की बैठक में स्टाफिंग पैटर्न का विरोध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सादुलपुर | शिक्षकसंघ राष्ट्रीय उपशाखा की गुरुवार को हुई बैठक में स्टाफिंग पैटर्न का विरोध किया गया। उपशाखा अध्यक्ष प्रमोद श्योराण ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष रामानंद सरावग की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्टाफिंग पैटर्न के तहत स्कूलों में विषय अध्यापकों के पद समाप्त करने और पद स्थापन में हुई गड़बड़ी का विरोध करने का निर्णय लिया गया।
गुरुवार को हो सकते हैं शिक्षकों के अनिवार्य तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
अमर उजाला, देहरादून शिक्षकों के अनिवार्य तबादले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। गुरुवार देर रात या शुक्रवार को अनिवार्य तबादलों की सूची जारी हो सकती है।अपर मुख्य सचिव एस राजू ने बताया कि अनिवार्य तबादलों के बाद अनुरोध के आधार पर तबादलों की काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी। केवल गढ़वाल मंडल में ही करीब 400 शिक्षकों के तबादले होने हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Advertisement
Big Breaking
- नहीं लग पा रही फर्जी स्कूलों पर लगाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- भारत में शिक्षा गुणवत्ता: चुनौतियाँ और समाधान
- शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्ती, बीएड वाले भरें फॉर्म : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- फर्जी जाति प्रमाणपत्र से शिक्षक को सेवा से पृथक करने के आदेश : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- फर्जी जानकारी भरो तभी पेंशन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- Best tips to boost your immune system
- शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ होगा कम
- संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में दो एफआईआर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- दिल्ली में अनशन को सफल बनायें महाविद्यालयों के शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- अब शिक्षकों के कार्यों का होगा पोस्टमार्टम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates