Recent

Govt Jobs : Opening

प्रोन्नति के लिए न्यायालय जाएंगे शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देवघर : शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।इस आशय का निर्णय आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में हुई समिति की बैठक में लिया गया। इस दौरान पूर्व से कार्यरत स्नातक व स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को वर्ग 6 से 8 में स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान देकर प्रोन्नति दिए जाने की मांग की गई, साथ ही कहा गया
कि शिक्षा विभाग के द्वारा वर्ग 6 से 8 के लिए शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की जा रही है, इससे पूर्व में कार्यरत शिक्षक नवनियुक्त शिक्षकों से कनीय हो जाएंगे, जो पुराने शिक्षकों के साथ अन्याय होगा, इस पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो समिति न्यायालय के शरण में जाने के लिए बाध्य हो जाएगी। इस दौरान शिक्षक स्थानांतरण के नियम पर चर्चा करते हुए कहा गया कि कई शिक्षक वर्षो से अपने निवास स्थान से काफी दूर एक ही जगह पर पदस्थापित हैं, उनका स्थानांतरण होने के बजाय कुछ चुनिंदा शिक्षकों का स्थानांतरण हो रहा है, इसलिए समिति सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत यह जानेगी कि स्थानांतरण के लिए क्या मापदंड है। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। समिति की अगली बैठक 19 जुलाई को आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में की जाएगी। शरतचन्द्र सिन्हा के अध्यक्षता में हुई बैठक में उमेश मिश्र, सुरेन्द्र कुमार पांडेय, बाबूलाल यादव, अनिल कुमार कश्यप व रतनलाल कम्र्हे सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking