Recent

Govt Jobs : Opening

न स्कूल, न विद्यार्थी, पढ़ाने भेज दिए शिक्षक! : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

-पदोन्नति प्रक्रिया में भारी विसंगति से परेशान शिक्षक खरगोन। कुछ सहायक शिक्षकों को वर्षों बाद पदोन्नत किया गया। बाकायदा काउंसलिंग से शिक्षकों ने स्थान चुने। अपने प्रमोशन पाकर ये शिक्षक एक दिन भी खुश नहीं रह सके। ये जिन संस्थाओं में भेजे गए वहां न स्कूल था, न भवन और न विद्यार्थी। यह बात पढ़ने और सुनने में अटपटी लग सकती है परंतु जिले में पदोन्नति की इस प्रक्रिया और भारी विसंगतियों ने शिक्षकों को परेशानी में डाल दिया। पिछले दो माह से ये शिक्षक बगैर काम बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने माह मई में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अपनाई थी।

ज्वॉइन करने गए तो नहीं मिले स्कूल
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक सुकन्या जोशी को 26 मई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। विकल्प आधार पर उन्होंने उच्च श्रेणी शिक्षक के लिए शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सेगांव चुना। 3 जून को वे सेगांव स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने वहां ज्वॉइनिंग दी। श्रीमती जोशी उस समय हैरान रह गईं जब उन्हें बताया गया कि यह संस्था तो विकासखंड में अस्तित्व में ही नहीं है। तभी से वे अपने नए विकल्प के लिए परेशान हैं। फिलहाल उन्हें वेतन भी नहीं मिला। यही हाल अन्य शिक्षकों के हैं।
रिक्त पद नहीं और कर दी पदोन्नति
इसी प्रकार इस संस्था के लिए धुलेसिंह डावर व खेमराज पटेल की पोस्टिंग भी कर दी गई। श्री पटेल अपनी मूल संस्था से रिलीव ही नहीं हुए। अन्य विसंगतियों में दो शिक्षक विजय जोशी व बाबूलाल पाटीदार को नागझिरी भेज दिया गया। इसी प्रकार पूनमसिंह खोड़े को मोहना से चिरिया की संस्था में भेज दिया गया। इन संस्थाओं में भी रिक्त पद नहीं हैं। ये सभी शिक्षक हिंदी, संस्कृत और कला संकाय के हैं।
दिए शोकॉज नोटिस
तकनीकी त्रुटिवश कुछ संस्थाओं के नाम उल्लेखित हुए थे। इस आधार पर कुछ शिक्षकों की पदोन्नति कर दी गई। त्रुटिपूर्ण जानकारी देने वाले प्राचार्य व बीईओ को शोकॉज नोटिस जारी किए हैं। शीघ्र ही काउंसलिंग के माध्यम से नए स्थानों पर पदोन्नति की जाएगी। -निलेशसिंह रघुवंशी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, खरगोन

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking