Recent

Govt Jobs : Opening

उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शिक्षकों का ब्लॉग - http://teachers2day.blogspot.com/

परीक्षाफल अच्छा नहीं रहने पर शिक्षकों को दण्डित करने का नया फरमान बिलकुल ठीक जान पड़ता है परन्तु क्या ख़राब परीक्षाफल के लिए शिक्षकों ही दण्डित किया जायेगा??

सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत, 250 बच्चों को पढ़ाते हैं चार शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

टिहरी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा का क्या हाल है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतापनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में 250 छात्रों के लिए महज चार शिक्षक हैं। यहां क्लास 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं।

शिक्षकों को अपील का आखिरी मौका : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देहरादून: तबादलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर शिक्षकों को अपील का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद 29 (क) व अन्य प्रकरणों पर सुनवाई होगी। आज एलटी और प्रवक्ता संवर्ग के वह शिक्षक भी सुनवाई में भाग ले सकेंगेजिन्होंने पहले इसके लिए आवेदन नहीं किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में समिति ऐसे शिक्षकों के मामलों को सुनकर निस्तारित करेगी।

शिक्षकों को देना होगा आवास प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सहयोगी, विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था के ढर्रे पर आने की उम्मीद जगी है। यहां तैनात शिक्षकों के रोजाना देहरादून व अन्य शहरों से डेली अपडाउन करने के चलते अक्सर शिक्षक देरी से स्कूल पहुंचते हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीण शिक्षाधिकारियों से करते रहते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीईओ कालसी आरएस राणा ने सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को कार्य स्थल से आठ किमी के दायरे में रहने का प्रमाण पत्र हर माह कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र के बाद ही शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाएगा।

शिक्षक की तैनाती नहीं हुई तो आंदोलन करेगा छात्र संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जाका, बागेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत शिक्षक की तैनाती नहीं होने पर छात्र संघ उच्च निदेशक कार्यालय में तालाबंदी करेगा। जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे ज्ञापन में छात्र संघ ने कहा है कि एमए व बीए में संस्कृत के 800 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन शिक्षक का पद रिक्त है। कई वर्षो से रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन व पत्र व्यवहार किये जा चुके हैं

स्कूल में शिक्षकों की कमी, गांव वालों ने किया कलैक्ट्रेट में प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के दर्जनों गांवों के अभिभावकों ने स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर कलैक्ट्रेट का घेराव किया और शिक्षा विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने कहा कि..राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली का उच्चीकरण सरकार ने कर दिया लेकिन इण्टरमीडिएट के लिए कोई शिक्षक नहीं भेजा गया है। ग्रामीणों ने कहा की जल्दी ही सरकार ने स्कूल में शिक्षक नहीं भेजे तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।

मानदेय जारी नहीं होने से परेशान हैं शिक्षक :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, रुड़की: उत्तराखंड मदरसा शिक्षक संघ की एक बैठक रविवार को हुई। इसमें स्पेशल प्रोवाइ¨डग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा के अंतर्गत मदरसों में कार्यरत अध्यापकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। संघ के अध्यक्ष मेहरबान ने कहा कि शासन स्तर पर कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार ने 'स्पेशल प्रोवाइ¨डग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा' योजना के तहत कार्यरत अध्यापकों का मानदेय जारी नहीं किया है। इससे अध्यापकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकार से मांग की गई

शिक्षक हैं, लेकिन सालों से नहीं पढ़ाया पाठ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अमर उजाला, देहरादून पदनाम शिक्षक, काम बच्चों को पढ़ाना, नियुक्ति भी बच्चों को पढ़ाने के लिए सहायक अध्यापक के पद पर स्कूलों में हुई। इसके बाद दस या इससे भी अधिक वर्षों से बच्चों को एक पाठ भी नहीं पढ़ाया। इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि 13 जिलों में करीब 1250 शिक्षकों का यह हाल है। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए विभाग ने इन्हें ब्लॉक और संकुल समन्वयक बनाया था, लेकिन एक बार इसमें तैनाती के बाद ये शिक्षक फिर मूल तैनाती पर नहीं लौटे।

उत्तराखंड ने शिक्षकों के वेतन के लिए केंद्र से मांगे दस करोड रुपये : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नई दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड में शिक्षकों के चार माह से लम्बित वेतन के भुगतान के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज यहां मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से मुलाकात की और तत्काल दस करोड़ रुपए जारी करने का अनुरोध किया। श्री नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड ने केंद्र सरकार से पूर्णतः पोषित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना को सबसे पहले लागू किया और केंद्र सरकार ने 2009-10 से उत्तराखण्ड में इस अभियान के संचालन के लिए वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट स्वीकृत किया।

शिक्षकों ने किया तबादला सूची का विरोध, रोकी काउंसलिंग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रुद्रपुर। अनिवार्यता तबादला सूची में शामिल प्राथमिक व जूनियर प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने कौन्सिलिंग का विरोध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान तबादले को लेकर हो रही काउंसलिंग को भी रोक दिया। 
जिला शिक्षा अधिकारी केके वार्षणेय की अध्यक्षात में गुरुवार को बीआरसी सभागार में तबादले को लेकर काउंसलिंग शुरू हुई। इसी दौरान शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर दिया। इससे काउंसलिंग रुक गई। शिक्षकों ने सुगम दुर्गम विद्यालयों के कोटिकरण निर्धारण में विसंगति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से कोटीकरण कर रहे हैं। 

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव से पहले दो फाड़ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, देहरादून: राजकीय शिक्षक संघ से निष्कासित एक महिला शिक्षक को प्रातीय महामंत्री बनाए जाने पर राजकीय शिक्षक संघ दो फाड़ नजर आ रहा है। एक गुट ने महामंत्री पद पर हुए इस मनोनयन का विरोध किया है। यह गुट चुनाव होने तक यथास्थिति बनाए रखते हुए सरदार सिंह चौहान को ही इस पद पर बनाए रखने के पक्ष में है। जबकि, दूसरा गुट रिटायरमेंट के बावजूद पद पर जमे चौहान को बाहर करना चाहता है। इसको लेकर दोनों गुटों में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है।

दुर्गम के शिक्षकों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देहरादून: तबादला नियमावली में मनमाने संशोधन कर चहेतों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए दुर्गम क्षेत्रों के शिक्षकों ने सरकार और विभाग का बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि पहुंच वालों के लिए सभी नियम-कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए लाभ दिया जा रहा है। जबकि आम और वास्तविक पात्र शिक्षक को कायदों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्र के शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

शिक्षकों को भारी पड़ सकता है कार्यभार ग्रहण न करना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कोटद्वार: मानकों के तहत जिन शिक्षकों का समायोजन जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) की ओर से किया गया है, उनमें से कई शिक्षकों ने अभी तक नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। प्रखंड दुगड्डा में समायोजित हुए शिक्षकों को नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण न किया जाना भारी पड़ सकता है। उप शिक्षा अधिकारियों ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

कहीं शिक्षकों के लाले, कहीं भरमार, कोई नहीं सुधलेवा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चौखुटिया /अल्मोड़ा: िश्‍ाक्षा विभाग में अव्‍यवस्‍थ्‍ाा का कोई सुधलेवा नहीं। कहीं शिक्ष्‍ाकों के लाले हैं तो कहीं भरमार। चौखुटिया ब्‍लाक के एक उच्च प्राथमिक स्कूल में मात्र तीन बच्चों के लिए तीन शिक्षक तैनात हैं। इसके अलावा एक भोजन माता है। इनके वेतन आदि में ही हर माह करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो एक बच्चे पर हर माह 50 हजार का रुपये खर्च हो रहा है। इन तीन बच्चों पर छह लाख रुपये के हिसाब से 18 लाख सालाना खर्च हो रहे हैं। यह स्कूल सरकारी धन के भारी दुरुपयोग का जीता जागता उदाहरण है।

प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों के 12 पर रिक्त : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सूत्र, धारचूला : मुख्यमंत्री की विधानसभा में स्कूलों की व्यवस्था पटरी पर नहीं पा रही है। विधानसभा के सर्वाधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में एक रांथी में न पर्याप्त शिक्षक हैं न शिक्षणेत्तर कर्मचारी। विद्यालय में पढ़ने वाले 550 विद्यार्थियों का भविष्य रामभरोसे चल रहा है। विद्यालय में इंटर स्तर पर अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवन विज्ञान पढ़ाने के लिए प्रवक्ता नहीं हैं। हाईस्कूल स्तर पर ¨हदी, गणित, विज्ञान, सामान्य विज्ञान शिक्षकों के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं।

छात्र नेता और शिक्षकों में विवाद, काउंसलिंग रोकी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में छात्रा के दाखिले को काउंसिलिंग कक्ष में शिक्षकों व छात्र नेता में विवाद हो गया। ऐसे में काउंसिलिंग रोक दी गई है। इससे गुस्साए छात्रों ने चमोली-गोपेश्वर मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया। महाविद्यालय में इन दिनों प्रवेश के लिए काउंसिलिंग चल रही है। बताया गया कि मंगलवार को एक छात्र नेता बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए पहुंची एक छात्रा के समर्थन में काउंसिलिंग कक्ष में पहुंचा। काउंसिलिंग प्रवेश समिति ने जब छात्र नेता को बाहर का रास्ता दिखाया तो शिक्षकों व छात्र नेता में कहासुनी हुई।

स्थानांतरण नियमावली को लेकर शिक्षकों में असंतोष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देहरादून, 12 जुलाई (आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने नियमावली के प्रावधानों पर सवाल उठाते हुए बैठक की और 17 जुलाई से हल्ला बोल आंदोलन की रणनीति तय की। स्थानांतरण नियमावली को लेकर शिक्षकों में असंतोष खत्म नहीं हुआ। शिक्षकों ने रोष जताते हुए कहा कि नियमावली में पात्र शिक्षकों में से केवल 10 फीसद के स्थानांतरण का प्रावधान है।

स्थानांतरण नियमावली को लेकर शिक्षकों में असंतोष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देहरादून, 12 जुलाई (आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने नियमावली के प्रावधानों पर सवाल उठाते हुए बैठक की और 17 जुलाई से हल्ला बोल आंदोलन की रणनीति तय की। स्थानांतरण नियमावली को लेकर शिक्षकों में असंतोष खत्म नहीं हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा रुद्रप्रयाग ने विद्यालयों के कोटिकरण, प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति सहित शिक्षकों के समायोजन में हुई अनियमितता के विरोध में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया और मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन भेजकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी यादव को बर्खास्त करने की मांग की।

अनुरोध के आधार पर सोमवार को शिक्षकों के तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

उत्तराखंड में अनुरोध के आधार पर शिक्षकों के तबादलों की सूची सोमवार को जारी कर दी जाएगी। इससे पहले रविवार की रात तक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में प्रवक्ताओं की काउसिंलिंग होती रही।प्रवक्ताओं के अनुरोध के आधार पर तबादलों के लिए अपर निदेशक कार्यालय गढ़वाल मंडल में 850 शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। देर शाम तक 600 शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई। सोमवार को सहायक अध्यापक एलटी के 1250 शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू होगी।

Advertisement

Big Breaking