Recent

Govt Jobs : Opening

मानदेय भुगतान के आश्वासन पर माने शिक्षामित्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पिछले चार माह से मानदेय भुगतान नहीं होने पर फजीहत झेल रहे शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीईओ कार्यालय विकासनगर, कालसी व चकराता में विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत शिक्षामित्रों के कार्य बहिष्कार के चलते स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। ब्लॉक शिक्षाधिकारियों के जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाने पर सभी शिक्षामित्रों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
शुक्रवार को पछवादून के विकासनगर और जौनसार-बावर के कालसी व चकराता ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया
और बीईओ कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। शिक्षामित्र क्रांतिकारी महासंघ के बैनर तले आंदोलनरत शिक्षामित्रों ने कहा चार माह से मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। नाराज शिक्षामित्रों को मनाने धरना स्थल पहुंचे ब्लॉक शिक्षाधिकारियों ने आंदोलनरत शिक्षामित्रों को सात जुलाई से पहले उनके खाते में मानदेय भुगतान की कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर वे माने। बीईओ विकासनगर उमा पंवार, उपशिक्षाधिकारी चकराता पंकज शर्मा व डिप्टी बीईओ कालसी पूजा नेगी के आश्वासन देने पर शिक्षामित्रों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। प्रदर्शनकारियों में सतीश प्रसाद, पुष्पा राणा, रेखा रानी, सुषमा रानी, पूनम, सुमन, मंजू खत्री, विरेंद्र ¨सह, खुशीराम जोशी, प्रमिला तोमर, रोशनलाल, प्रेम ¨सह व गुलाब ¨सह आदि शामिल रहे।

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking