Recent

Govt Jobs : Opening

आईटी शिक्षकों के लिए बने पॉलिसी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के स्कूलों में आईटी शिक्षा प्रदान करने आ रही कंपनियां शिक्षकों का लगातार शोषण कर रही हैं। पिछले पंद्रह साल से स्कूल में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों को कंपनियां बहुत कम वेतन दे रही हैं, जबकि इन शिक्षकों को पढ़ाने के साथ कई अन्य कार्य भी करने पड़ रहे हैं।
यहां जारी प्रेस बयान में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार, महासचिव सुरेंद्र सकलानी, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शर्मा, संगठन सचिव डॉ. अक्षत, कार्यालय महासचिव डॉ. संजोग भूषण, रामलाल, राजिंद्र वर्मा, रणधीर, ज्ञान चौैहान, नरेश भारद्वाज, यशपाल शर्मा, युगल किशोर, गुरबचन सिंह, यश ठाकुर, प्रेम पाल दुलटा ने जल्द सरकार से कंप्यूटर शिक्षकों को शीघ्र नीति बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में हुए करार के तहत कंप्यूटर टीचर्स को वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्गों में बांटा गया था और उन्हें 9100 रुपये और 8100 रुपए प्रतिमाह देने का करार हुआ, लेकिन इन शिक्षकों के बैंक खातों में 6100 रुपए और 5100 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से डाले जा रहे हैं। यही नहीं कंप्यूटर शिक्षकों को छह महीनों से वेतन भी नहीं मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking