दुमका : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रमंडल अभिनंदन समारोह सह कार्यकारिणी बैठक रविवार को जिला स्कूल में हुई। मुख्य अतिथि संघ के राज्य महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि राजकीयकृत उच्च विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों को किसी भी सूरत में प्रवरण वेतनमान या द्वितीय एसीपी का लाभ मिलना चाहिए। इसमें विभिन्न उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति, लिपिकों को समाहरणालय के लिपिकों के सामन सेवा शर्त, स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को सरकारी घोषित कर हर माह वेतन का भुगतान करने, संताल परगना में स्थाई क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक की नियुक्ति करने,
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने, विद्यालयों में समय पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने, सभी विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, सभी रिक्त पदों को अविलंब भरने, विभिन्न जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वर्षो से जमे लिपिकों का स्थानांतरण अविलंब करने सहित अन्य मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने, विद्यालयों में समय पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने, सभी विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, सभी रिक्त पदों को अविलंब भरने, विभिन्न जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वर्षो से जमे लिपिकों का स्थानांतरण अविलंब करने सहित अन्य मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
समारोह की शुरुआत जिला सचिव जयप्रकाश झा जयंत ने सरस्वती वंदना से की। पूर्व जिला सचिव स्व. सुभाष झा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। झारखंड राज्य व्यावसायिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष राजीव कुमार ने संताल परगना संघ के 18 सदस्यों के साथ झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ में शामिल होने की घोषणा की। मंच का संचालन मदन कुमार ने की। बैठक में एलियन हांसदा, कालीचरण चौधरी, माधव चंद्र चौधरी, शंभु ठाकुर, सुरेश चंद्र, अरुण कुमार, संजय सिन्हा, वीरभद्र पांडेय, जवाहर पाठक, अनिल कुमार, मोहन सिंह, वीरेंद्र कुमार पांडेय, कालीनाथ झा, गोवर्धन कुमार , अवधेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य देवघर, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ जिले के शिक्षक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें