Recent

Govt Jobs : Opening

उत्तराखंड: 759 शिक्षकों के अनिवार्य तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिक्षकों के अनिवार्य तबादलों के लिए कई बार तबादला समय सारणी में संशोधन के बाद आखिरकार बेसिक और जूनियर हाईस्कूलों के 759 से अधिक शिक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं।सोमवार को 389 शिक्षकों को पहाड़ चढ़ाया गया है। इसमें गढ़वाल मंडल में 543 और कुमाऊं मंडल में 216 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। वहीं 296 से अधिक शिक्षकों को सुगम में लाया गया है।

प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों के अनिवार्य तबादले किए गए हैं। जिन शिक्षकों के तबादले किए गए हैं, उनमें अधिकतर शिक्षक 18 से 20 साल से सुगम और अति सुगम विद्यालयों में जमे थे। इसमें कुछ शिक्षक अब तक जोड़ों में दर्द यानी एक्यूट आर्थराइटिस के मरीज होना बताकर तबादलों से बचते रहे हैं।
लेकिन पिछले साल तबादलों से बचने के लिए फर्जी मेडिकल के मामले सामने आने के बाद इस बार तबादला नियमावली में संशोधन कर एक्यूट आर्थराइटिस को हटा दिया गया। यही वजह है कि वर्षों से सुगम में जमे शिक्षकों को इस बार पहाड़ चढ़ाया गया है।
अनिवार्य तबादलों में देर शाम तक गढ़वाल मंडल में 190 और कुमाऊं मंडल में 106 शिक्षकों को सुगम विद्यालयों में तैनाती के आदेश किए गए हैं। यह शिक्षक वर्षों से दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में तैनात थे।
शिक्षकों के अनिवार्य तबादले कर दिए गए हैं, एक सप्ताह के भीतर इन शिक्षकों को नये विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करना होगा।
- सीमा जौनसारी, शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा
गढ़वाल मंडल में हुए तबादले
जनपद — तबादले हुए – दुर्गम में – सुगम में आए
देहरादून – 83 – 51 – 32
टिहरी – 46 – 35 – 11
हरिद्वार – 100 – 56 – 44
उत्तरकाशी – 36 – 22 – 14
चमोली – 80 – 33 – 47
रुद्रप्रयाग – 63 – 21 – 42
पौड़ी – 135 – — – –
कुमाऊं मंडल
चंपावत – 34 – 16 – 18
बागेश्वर – 40 – 18 – 22
नैनीताल – 106 – 54 – 52
ऊधमसिंह नगर – 36 – 22 – 14

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking