Recent

Govt Jobs : Opening

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा अधिकारी को माँग पत्र सौंपा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला फरीदाबाद द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी /जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद के कार्यालय के संघ के जिला प्रधान चतर सिंह की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया.राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान चतर सिंह महासचिव राजेश भाटी व कोषाध्यक्ष समय सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व शिक्षा
विभाग द्वारा जेबीटी अध्यापकों का वेतन रोकने व शिक्षकों की समस्याओं को हल न करने के विरोध में मजबूरन धरना देने का निर्णय लिया है शिक्षकों की समस्याओं को विभाग द्वारा कभी भी प्राथमिकता पर नहीं लेने के कारण शिक्षक पहले से ही विभाग से नाराज हैं परन्तु शिक्षकों का वेतन रोकने पर संघ को अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लेना पडा सरकार व विभाग कार्य जे बी टी से लेता है परन्तु समस्याओं को सुलझाने में कोई रूचि नहीं है विभागीय आदेशों के बाद भी जिला प्रशासन शिक्षकों को चैन नहीं लेने दे रहा शिक्षा विभाग व सरकार द्वारा वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी.. अध्यापकों की हाई कोर्ट के आदेश पर उनके हित के लिये न तो नीति बना कर पेश की है और न ही इन अध्यापकों को सर्विस बैनेफिट एसीपी पदोन्नति व अन्य लाभ दिये जा रहे है,दूसरे जिलों में कार्यरत शिक्षकों के इन्टर ड्रिस्ट्रिक्ट ट्रांस्फर किये जा रहे हैं, पिछले पाँच वर्ष से पदोन्नति नहीं की गई हैं, बीएलओ ड्यूटी का विभागीय आदेशों के कारण बहिष्कार किया परन्तु जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों ने जेबीटी अध्यापकों का वेतन रोक दिया है जब तक जिले के जेबीटी शिक्षकों का वेतन नहीं निकाला जाता व समस्याओं को सुलझाया नहीं जाता धरना जारी रहेगा .धरने को जिला वरिष्ठ उप प्रधान रेखा शर्मा, देवेन्दर गौड, बल्लबगढ के प्रधान संदीप दीक्षित, हरप्रसाद शर्मा, धर्मेन्दर अधाना, राजेश भाटी, समय सिंह, फरीदाबाद के प्रधान रामेश्वर यादव, सविता जगदीश कौर, विजय मुदगिल, रामबीर, पीताम्बर दत्त, प्रेम डाबर, बीर सिंह, जिला संयुक्त सचिव पवन कुमार, प्रवीन नागर, मुकेश कुमार व संघ के जिला प्रधान चतर सिंह ने संबोधित किया .धरने के अन्त में डिप्टी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद सतेन्द्र वर्मा के माध्यम से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद व वित्तायुक्त व प्रधान सचिव टीसी गुप्ता के नाम माँग पत्र सौंपा.



कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking