Recent

Govt Jobs : Opening

शिक्षा मंत्री से मिल पारा शिक्षकों ने रखी स्थायीकरण की मांग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री डाॅ. नीरा यादव से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित स्मार पत्र सौंपा। स्मार पत्र में छत्तीसगढ़ के तर्ज पर पारा शिक्षकों की सेवा स्थाई करने, जेटेट सफल सभी पारा शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा के रूप में सीधी नियुक्ति करने, वर्तमान में शिक्षा नियुक्ति प्रक्रिया को नियमानुसार करने,
पूर्व में किए गए शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को उच्च स्तरीय जांच करने, जेटेट की परीक्षा नियमित रूप से आयोजित करने, महिला पारा शिक्षिकाओं को विशेष अवकाश देने, मध्य विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षकों को मानदेय भुगतान में अनियमितता को दूर करने, शिक्षा अधिकार अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करने से संबंधित मांगें शामिल हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने पत्र स्थानीय सांसद रवींद्र राय को भी सौंपी है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, रामू यादव, सुभाष कुमार सिंह, बबलू कुमारी, विश्वनाथ प्रसाद, पंकज कुमार पांडेय, संजय कुमार, शिवशंकर गोप, जगदीप कुमार पासवान, सुधीर कुमार, रामेश्वर आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking