Recent

Govt Jobs : Opening

नहीं सुधर रहे शिक्षक, डेढ़ दर्जन फिर गोल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

गुना। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए शुरू की गई मोबाइल मानीटरिंग योजना भी कारगर साबित नहीं हो रही है। हालांकि, शिक्षा विभाग गैरहाजिर शिक्षकों पर नोटिस की कार्रवाई कर रहा है, मगर बेखौफ शिक्षक भी लगातार शालाओं से नदारद मिल रहे हैं। आज  मोबाइल मॅानीटरिंग में जिले के डेढ़ दर्जन शिक्षक स्कूलों से अनुपस्थिति पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए हैं।

15 संस्थाओं की मॅानीटरिंग
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जानने 15 संस्थाओं की मोबाइल मानीटरिंग की गई। इस दौरान मावि बेरखेड़ी में अध्यापक अतुल शर्मा 11 जुलाई से अनुपस्थित मिले। प्रावि उकावद में सहा. अध्यापक रचना रघुवंशी व उमेश शर्मा, प्रावि गावरी में सहा. अध्यापक अनीता सिंह 3.30 बजे अनुपस्थित मिलीं।
प्रावि भादौर में सहा. शिक्षक भगवतीप्रसाद शर्मा, सहा. अध्यापक सुरेंद्रसिंह रघुवंशी, प्रमिला गुप्ता, प्रमिला ओझा, मावि भादौर में सहा. शिक्षक कुलदीप रागी, सहा. अध्यापक रानी रघुवंशी, बालकिशन ओझा, हाईस्कूल भादौर में प्रभारी प्राचार्य महेंद्र रघुवंशी, अध्यापक संगीता सोनी, दिनेश उपाध्याय, संविदा वर्ग-2 विपिन जैन के अलावा अध्यापक किशनलाल अहिरवार व संविदा वर्ग-2 पवन बुनकर 3.55 बजे रास्ते में मिले। उक्त अनुपस्थित शिक्षकों को डीईओ एसके श्रीवास्तव ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking