शिमला (एमबीएम न्यूज) : हिमाचल प्रदेश उच्चशिक्षा विभाग ने बड़े स्तर पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) को प्रवक्ता (पीजीटी) के पद पर प्रमोशन दी है। प्रमोट हुए प्रवक्ताओं को छठी से लेकर दसवीं तक वह विषय भी पढ़ाने होंगे, जो उन्होंने अपने स्नातक की शिक्षा के दौरान पढ़े थे। विभाग ने यह भी साफ किया है कि प्रवक्ता के पद पर प्रमोट हुए शिक्षक अब हैडमास्टर के पद की प्रमोशन के लिए पात्र नहीं होंगे। वह अपने विकल्प को एक ही बार चुन सकते थे।