Recent

Govt Jobs : Opening

छात्र नेता और शिक्षकों में विवाद, काउंसलिंग रोकी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में छात्रा के दाखिले को काउंसिलिंग कक्ष में शिक्षकों व छात्र नेता में विवाद हो गया। ऐसे में काउंसिलिंग रोक दी गई है। इससे गुस्साए छात्रों ने चमोली-गोपेश्वर मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया। महाविद्यालय में इन दिनों प्रवेश के लिए काउंसिलिंग चल रही है। बताया गया कि मंगलवार को एक छात्र नेता बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए पहुंची एक छात्रा के समर्थन में काउंसिलिंग कक्ष में पहुंचा। काउंसिलिंग प्रवेश समिति ने जब छात्र नेता को बाहर का रास्ता दिखाया तो शिक्षकों व छात्र नेता में कहासुनी हुई।
मामला इतना बढ़ा कि छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में नारेबाजी कर चमोली गोपेश्वर मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। हंगामे के बाद काउंसिलिंग रोकी गई। जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से दाखिले के लिए आए छात्र छात्राओं को फजीहत भी झेलनी पड़ी। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पीएस मखलोगा ने बताया कि बुधवार को पुन: काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि काउंसिलिंग के लिए व्यवस्था बनाने में सहयोग दें। मौके पर छात्रसंघ महासचिव भगत सिंह, ओमप्रकाश फस्र्वाण, राहुल, नितिन, अनुराग, आलोक नैथानी, राजेंद्र नेगी, संदीप नेगी, प्रकाश बिष्ट, मनवर सिंह सहित कई छात्र नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking