Recent

Govt Jobs : Opening

मध्य प्रदेश - 18 महीने से जांच अटकी, नहीं हो रही फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

सोमवार से संविदा शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की दोबारा शुरू हाेगी जांच 
भास्कर संवाददाता | भिंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संविदा शिक्षक बने तीन सौ लोग मजे में नौकरी कर रहे हैं। इसलिए कि प्रशासन 18 माह में भी इस मामले की जांच पूरी नहीं कर सका है। जांच के लिए दल गठित कर दिए गए, लेकिन दलों ने रिपोर्ट कलेक्टर को नहीं सौंपी। बुधवार को कलेक्टर मधुकर अाग्नेय ने जांच टीमों को फटकार लगाई। उन्होंने आदेश दिए कि 28 जुलाई तक गड़बड़ी की रिपोर्ट नहीं सौंपी तो आप लोगों को दोषी मानकर दंड दिया जाएगा। पहले ही इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 
जिले में संविदा शिक्षक वर्ग-3 की भर्ती में जबर्दस्त अनियमितताएं हुईं हैं। तीन सौ अभ्यर्थियों ने फर्जी अंकसूची अौर बगैर डीएड डिप्लोमा के नौकरी हासिल कर ली। नौकरी से निकाले जाने के डर से इनमें से कई शिक्षकों ने बाद में सरकारी खर्च पर डीएड के लिए डाइट में एडमिशन भी ले लिया। उधर अटेर ब्लाक में तो शिक्षकों ने रिकॉर्ड ही गायब करा दिया। शिक्षकों का रिकाॅर्ड नहीं मिलने पर जनपद पंचायत के एक बाबू विनोद कुमार पांडेय के खिलाफ एफआईआर भी प्रशासन दर्ज करा चुका है। 

अमान्य बोर्ड की अंकसूची लगाकर ले ली नौकरी: करीब तीन सौ लोगों ने संविदा शिक्षक भर्ती के समय भारतीय साहित्य परिषद अौर माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली की अंकसूची के आधार पर नौकरी ले ली। जबकि संविदा भर्ती में यह अंकसूची मान्य नहीं हैं। शिक्षकों ने भर्ती के समय डीएड का फर्जी डिप्लोमा भी प्रस्तुत किया। 

2014 में बनी जांच कमेटी, अब तक जांच पूरी नहीं हुई: संविदा शिक्षक फर्जीवाड़े की जांच के लिए गत 7 फरवरी 2014 को तत्कालीन कलेक्टर ने तीन अलग-अलग जांच कमेटी बनाईं थीं, लेकिन आज तक संविदा शिक्षक फर्जीवाड़े की जांच ठंडे बस्ते में है। अपर कलेक्टर ने डाइट से रिकार्ड भी जब्त किए थे पर जांच कब पूरी होगी किसी को नहीं पता। कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने बुधवार को अफसरों को तलब कर फटकार लगाई और कहा कि 28 जुलाई तक इस मामले की हर हाल में रिपोर्ट सौंपें। 

पूर्व कलेक्टर ने दिए थे बर्खास्त करने के आदेश 
निवर्तमान कलेक्टर एमसिबि चक्रवर्ती ने गणेश सिंह प्राथमिक स्कूल सुनवाई,सूरज सिंह प्राथमिक स्कूल पीला डंडा,राजकुमार कुशवाह प्राथमिक अजनौल कनावर,राजेश सिंह प्राथमिक स्कूल मडई,देवी सिंह प्राथमिक स्कूल छिंग्गे सिंह का पुरा, कल्पना श्रीवास्तव प्राथमिक स्कूल कोट,अजय कुमार प्राथमिक स्कूल बापू नगर,महेंद्र परिहार प्राथमिक स्कूल पेवली,नीरू यादव प्राथमिक स्कूल जामुना, सीमा बिसारिया प्राथमिक स्कूल खरिका,अविनाश शर्मा प्राथमिक स्कूल रायपुरा,नागेन्द्र सिंह चौहान शासकीय हाईस्कूल मटियावली बुर्जुग,असलम खान प्राथमिक स्कूल गौरई,प्रमिला चौहान प्राथमिक स्कूल मिसवारी,रामवीर छपरेलिया प्राथमिक स्कूल रामपुर,रविन्द्र कुमार प्राथमिक स्कूल बमरौली,गिर्राज शर्मा प्राथमिक स्कूल कैथौरा,अमित श्रीवास्तव प्राथमिक स्कूल लालनपुरा, माधव सिंह यादव प्राथमिक स्कूल गुरयांची,पिंकी जैन प्राथमिक स्कूल जमदारा,सुजान सिंह प्राथमिक स्कूल रसनौल,मनोज सिंह प्राथ स्कूल मुडेना,राजेन्द्र बहादुर प्राथमिक स्कूल भदरौली,मुकेश कुमार मिडिल स्कूल बनीपुरा, मुकेश गुप्ता प्राथमिक स्कूल रूरई, रणवीर यादव मिडिल स्कूल निशार, सतेन्द्र सिंह प्राथमिक स्कूल ढीमरन का पुरा को बर्खास्त करने के आदेश 18 माह पूर्व दिए थे। लेकिन अब तक यह कार्रवाई नहीं हो सकी है। 

कलेक्टर ने नाराजगी जताई है 
संविदा शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की सोमवार से पुन: शुरू होगी। अब तक जांच पूरी नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है। आरपी भारती, प्रभारी कलेक्टर 

अफसरों पर मुझे भरोसा नहीं 

उधर रिकॉर्ड गायब करने के आरोप में पुलिस केस झेल रहे अटेर जनपद के बाबू विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि मेरे पास तीन सौ संविदा शिक्षकोंं की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के रिकार्ड अलमारी में रखे है, लेकिन मेरे खिलाफ पूर्व जनपद सीईओ प्रवीण कुमार इवने ने झूठी एफआईआर करा दी थी। अफसरों से विश्वास उठ गया है, न्यायालय में ही तीन संविदा शिक्षकों के रिकार्ड प्रस्तुत करूंगा। इस फर्जीवाड़े में अफसर इनवोल्व है। विनोद कुमार पाण्डेय, बाबू 

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking