Recent

Govt Jobs : Opening

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला फरीदाबाद का धरना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला फरीदाबाद का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान चतर सिंह की अध्यक्षता में चलाया जा रहा है संघ द्वारा यह धरना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के चलते यह अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है विभाग के अधिकारियों द्वारा बीएलओ की ड्यूटी का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है
सरकार व विभाग चाहता है कि शिक्षक स्कूल समय के बाद यह ड्यूटी करे संघ के जिला प्रधान चतर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के कार्यालयों में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी सप्ताह में 40 घंटे काम करते हैं इसमें उनके लंच के प्रतिदिन के हिसाब से 5 घंटे भी शामिल हैं जबकि स्कूलों का समय प्रति सप्ताह 39 घंटे कार्य के लिये निर्धारित हैं फिर भी अध्यापकों से सप्ताहिक अवकाश एवं छुट्टीयों में कार्य करने का अनावश्यक दबाव बनाकर शोषण किया जा रहा है संघ के महासचिव राजेश भाटी ने कहा कि दूसरे कर्मचारीयों को जहां वर्ष में 30 अर्जित अवकाश मिलते है वहीं अध्यापकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश की वजह से वर्ष में केवल 10 अर्जित अवकाश मिलते हैं अध्यापक के काम के घंटे अधिक होने के बावजूद हरियाणा सरकार व अधिकारियों द्वारा ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे हम आजअपराधी हों. संघ के जिला कोषाध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि पढाई का कार्य निष्ठापूर्वक करने के बावजूद शिक्षकों का वेतन रोकना कहां का न्याय है यदि शिक्षकों ने बीएलओ ड्यूटी नहीं की है तो बीएलओ के लिये निर्धारित मानदेय रोकना था छुट्टीयों में कार्य करने वाले शिक्षकों को को अर्जित अवकाश का प्रावधान है परन्तु पिछले 10 वर्ष से शिक्षक बीएलओ ड्यूटी कर रहे हैं जिसमें कई बार जून की छुट्टियाँ भी शामिल हैं परन्तु किसी शिक्षक कोई अर्जित अवकाश नहीं दिया संघ ने हैड टीचर की पदोन्नति के लिये सीएम विंडो पर मामला दिया इसके बावजूद समस्या हल नहीं हुई आज के धरने को संघ के उपप्रधान देवेन्दर गौड, महेन्द्र अधाना, कोषाध्यक्ष समय सिंह, सेंसर पाल, महासचिव राजेश भाटी, नरेश, विजय मुदगिल प्रवक्ता, सुभाष जैन,टेकचन्द, हरिसिंह, अनिल नैन राहुल व जिला प्रधान चतर सिंह ने संबोधित किया इस अवसर मौलिक शिक्षक संघ के प्रधान मुकेश शर्मा ने समर्थन दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking