Recent

Govt Jobs : Opening

28 जुलाई, 2015 से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-पीजीटी की कोचिंग के लिए विशेष बैच प्रारंभ करेगा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चण्डीगढ़, 21 जुलाई - महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि), रोहतक का यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटिटीव एग्जोमिनैशन (यूसीसीई) 28 जुलाई, 2015 से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-पीजीटी की कोचिंग के लिए विशेष बैच प्रारंभ करेगा।
        विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-पीजीटी की कोचिंग के लिए विशेष बैच 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।  कोचिंग कक्षाएं 28 जुलाई से 27 अगस्त, 2015 तक आयोजित की जाएंगी। इन कक्षाओं में-चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा आदि  के पेपर की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग दी जाएगी। इस दौरान कोचिंग के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों के विशेष व्याख्यान कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने  बताया कि एचईटीटी-पीजीटी की तैयारी के लिए आयोजित कोचिंग की विशेष कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 27 जुलाई तक विश्वविद्यालय के स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय में आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं। आवेदन फार्म यूसीसीई कार्यालय से 50 रुपए शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है, जबकि यूटीडी के विद्यार्थियों के लिए यह  निशुल्क है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग कक्षा की फीस 600 रुपए है, जबकि एससी/एसटी, माइनोरिटी तथा ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) अभ्यर्थियों को फीस में छूट प्राप्त है। बैच में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को यूसीसीई लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर-01262-393097, 393098 तथा मोबाइल नंबर- 94161-40296 पर संपर्क किया जा सकता है। 

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking