Recent

Govt Jobs : Opening

गुरुजियों का संविदा शिक्षक पद पर नहीं हुआ नियोजन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भास्कर संवाददाता | श्योपुर  जिले में शिक्षा गारंटी स्कीम के तहत कार्यरत 54 गुरुजियों को संविदा शिक्षक वर्ग तीन के पद पर नियोजन की प्रक्रिया एक साल से अधर में है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में काफी पहले यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी पात्र गुरुजियों को संविदा शिक्षक के पद पर संविलियन के आदेश फरवरी 2014 में जारी किए गए थे।
इस आदेश के पालन में जिला शिक्षा केंद्र द्वारा गत 3 जुलाई 2014 को तीनों ब्लॉक में गुरुजियों के दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा चुका है। लेकिन अंतिम सूची अभी तक जारी नहीं की जा सकी है। नियोजन की प्रक्रिया में विलंब के कारण गुरुजियों में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही इस दिशा में आवश्यक पहल नहीं हुई तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा। प्रभारी आरके दुबे का कहना है कि नियोजन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। नियुक्ति समिति की बैठक संपन्न कराने के बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

शिक्षा गारंटी स्कीम के तहत संचालित शिक्षा गारंटी केेंद्र पर गुरुजी 17 साल से कार्यरत हैं। अल्पवेतन पर गुजारा कर रहे गुरुजियों ने प्रदेशभर में लामबंद होकर अपनी मांग को लेकर लंबा संघर्ष किया । आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने उनकी मांगें मानते हुए संविदा शिक्षक पद पर संविलियन का निर्णय किया गया । इसी तारतम्य में मप्र शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव केके द्विवेदी द्वारा 12 फरवरी 2014 को डीपीसी को आदेश जारी किया गया था। इस आदेश पर पड़ोसी जिले में तो अमल हो गया है, लेकिन जिले के तीनों ब्लॉक में पदस्थ 54 गुरुजी एक साल से संविदा शाला शिक्षक बनने की बाट जोह रहे हैं।

प्रक्रिया अंतिम चरण में

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के पालन में पात्र गुरुजी को संविदा शिक्षक वर्ग तीन के पद पर नियोजन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। आरके दुबे, प्रभारी डीपीसी, जिला शिक्षा केेंद्र, श्योपुर 

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking