Recent

Govt Jobs : Opening

संगरूरत जिले के 20 शिक्षकों के तबादले रद्द : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संगरूर, झूठे तथ्य पेश करके तबादला करवाने वाले जिला संगरूर से संबंधित 20 सरकारी शिक्षकों के तबादले नाभा शिक्षा मंडल ने रद्द कर दिए हैं। लेकिन जिला स्तर पर स्थानांतरित हुए कुछ शिक्षकों द्वारा खुद ही अपना तबादला रद्द करवाने सबंधी दिए आवेदन सवालों के घेरे में हैं। मामले का दिलचस्प पहलू यह है कि स्थानांतरित कुछ शिक्षकों के उक्त आवेदन के आधार पर तबादले रद्द भी कर दिए गए हैं।
सवाल उठ रहे हैं कि जिन शिक्षकों ने दो सप्ताह पहले तबादला करवाने के आवेदन दिए थे और उनका तबादला हो भी गया था।

उन्हीं शिक्षकों में से कुछ ने बाद में अपना तबादला रद्द करने के आवेदन क्यों दिए? आशंका जताई जा रही है कुछ शिक्षकों ने विभाग के सख्त रूख को भांपते हुए तथा संभावित कार्रवाई के डर से खुद ही तबादले रद्द करने के आवेदन बैक डेट में दे दिए होंगे। बता दें कि शिक्षा विभाग ने तबादला करवाने वाले इच्छुक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे और साथ ही स्वै घोषणा पत्र हासिल किए थे। जिसमें शिक्षकों ने सही तथ्य देने का दावा किया था। लेकिन तबादले होने के बाद विभाग को भनक लगी कि तबादला करवाने के चक्कर में कुछ शिक्षकों ने गलत जानकारी दी है।

विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऐसे शिक्षकों के तबादले रद्द करने के आदेश जारी कर दिए। नाभा मंडल के अधीन आते जिला संगरूर से संबंधित 20 तबादले रद्द कर दिए गए हैं। जबकि पंजाब में करीब 100 से ज्यादा तबादले रद्द हुए हैं। लेकिन कुछ शिक्षकों द्वारा खुद ही अपने तबादले रद्द करवाने के लिए दिए आवेदन सवालों के घेरे में हैं।

नाभा मंडल की सीइओ (सर्कल एजूकेशन ऑफिसर) हरपाल कौर ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर 36 तबादले रद्द कर दिए गए हैं, जिनमें 20 तबादले जिला संगरूर से संबंधित हैं। रद्द किए तबादलों के हरेक पहलू की जांच जारी है। उच्चाधिकारी मामले को लेकर गंभीर हैं और उनके आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement