Recent

Govt Jobs : Opening

शिक्षक संघ का धरना छठे दिन भी जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जासं, फरीदाबाद : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा का जिला फरीदाबाद का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार छठे दिन भी संघ के जिला प्रधान चतर ¨सह की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सामने जारी रहा। शिक्षक संघ के प्रधान चतर ¨सह ने बताया कि जिला प्रशासन ने शिक्षकों का वेतन रोककर उनके परिवारों के पेट पर लात मार दी है, जबकि शिक्षक स्कूलों में अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। विभाग की ओर से गैर शैक्षणिक ड्यूटी करने का कोई पत्र अभी तक जारी नहीं किया है। इसके बावजूद जिला प्रशासन शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाने देने नहीं चाहता, इसलिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जाता है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम कुमार फलस्वाल से मिला और जिले के प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं को हल करने की मांग की। मौलिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की कई समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। संघ के प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रधान चतर ¨सह, महासचिव राजेश भाटी, कोषाध्यक्ष समय ¨सह, संयुक्त सचिव पवन कुमार, गुड़गांव के प्रधान तरूण सुहाग, महासचिव अशोक कुमार उपस्थित थे। जिला उप प्रधान देवेंद्र गौड़, जिला कोषाध्यक्ष समय ¨सह, महासचिव राजेश भाटी, रामेश्वर यादव, प्रवीन नागर, दीनदयाल,प्रवक्ता विजय मुदगिल, उषा, टेक चंद तथा सुभाष जैन ने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking