Recent

Govt Jobs : Opening

अतिथि शिक्षकों से होगी 2700 शिक्षकों की कमी की पूर्ति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों का टोटा बना हुआ है । देखने में यह आता है कि सैकड़ों बच्चों के बीच मात्र 1 शिक्षक ही अध्यापन कार्य करा पाता है। जबकि लगभग 30 छात्रों के बीच में 1 शिक्षक का होना अनिवार्य है। बताया जाता है कि जिले में 5370 शिक्षकों के बीच में छा¸त्र-छात्राओं का भविष्य तैयार हो रहा है।
जबकि एक अनुमान मुताबिक जिले में छात्र-छात्राओं की संख्या लाखों के बीच होगी, महज इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा व्यवस्था किस तरह से पटरी पर लाई जा सके। जहां शिक्षकों की कुछ माह पूर्व जिले का हाई सेकेण्डरी व हाई स्कूल का जो परीक्षा परिणाम आया वह शिक्षा विभाग के लिये सोचनीय वाली बात है। जिस कारण जिले की शासकीय शिक्षण संस्थाओं का स्तर गिरता जा रहा है।
1 शिक्षक 253 छात्र:-
शिक्षा विभाग के नियमों को ठेंगा दिखाती हुई शिक्षा कार्यालय के द्वारा जहां एक और अतिशेष शिक्षकों को शालाओं से हटाते हुये जिन विद्यालयों में शिक्षकों क कमी है उसे पूरा करने के लिये शिक्षकों को स्थानांतरित किया, वहीं शासकीय हाईस्कूल मुड़वारी मे विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक पदस्थ है जबकि वहां कक्षा 9 में 133 तथा कक्षा 10 में 120 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है जैसा की मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग की नीति अनुसार प्रति 30 छात्र पर एक शिक्षक पदस्थ होता है लेकिन इस विद्यालय में 255 छात्रों पर एक शिक्षक होने से पूरे छात्र एवं अभिभावक हैरान है दूसरी और जिला शिक्षा अधिकारी को इस और ध्यान ही नहीं है कि इन छात्रों का भविष्य क्या होगा? शिक्षा विभाग की मनमानी से जहां छात्रों का भविष्य अधर में है और शिक्षा विभाग बेखबर है।
जल्द होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती –
जब इस संबंध में जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में 2700 शिक्षकों की कमी है और यह कमी अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही दूर की जाती है। शासन से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश आ चुके हैं जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति हो जायेगी।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement