Recent

Govt Jobs : Opening

बच्चों ने बताया, लेकिन शिक्षक को नहीं मालूम पीएम और राष्ट्रपति का नाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

इंदौर। कलेक्टर के निर्देश के बाद गुरुवार को सभी क्षेत्रों के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे। स्कूल, आंगनवाड़ी और उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में शिक्षक को पीएम और राष्ट्रपति के नाम की जानकारी न होने की बात भी सामने आई। कई स्कूलों और आंगनवाड़ियों के साथ छात्रावास में गंदगी मिली तो भोजन का स्तर भी निम्न मिला।

एसडीएम डीके नागेंद्र ने पानोड़ और पालियाखेड़ी की आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया। पालियाखेड़ी के माध्यमिक स्कूल में बच्चों से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का नाम पूछा जो उन्होंने बता दिया, लेकिन शिक्षक जवाब नहीं दे पाया। यहां विद्यार्थियों को किताब नहीं मिलने की बात भी सामने आई। आंगनवाडी और स्कूल की साफ-सफाई भी नियमित नहीं की जा रही है।

विद्यार्थियों की संख्या कम होने पर जताई नाराजगी

एसडीएम संतोष टैगोर व अपर तहसीलदार राजेश सोनी की टीम ने सुकलिया कबीटखेड़ी, निरंजनपुर का दौरा किया। सुकलिया में उचित मूल्य की दुकान व स्कूल देखे। यहां आंगनवाड़ी में विद्यार्थियों की संख्या कम थी। इसको लेकर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की। एसडीएम संदीप सोनी की टीम राऊ-रंगवासा पहुंची। यहां आंगनवाड़ी में बच्चों की संख्या कम थी और शिक्षा की गुणवत्ता भी कम थी।

जनरेटर के अभाव में नहीं होते ऑपरेशन

एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे लाल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें गंदगी और जनरेटर खराब मिले। उन्हें शिकायत मिली की जनरेटर खराब होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पाते। अस्पताल में पेयजल और ड्रेनेज चौक होने की समस्या भी है। एसडीएम छोटा बांगड़दा स्थित उप स्वास्थ केंद्र पहुंचे, जो बंद मिला। वे शासकीय आयुर्वेद औषधालय गए। यहां के बिगड़े हालात देखकर औषधालय को उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाने के निर्देश दिए। मल्हाराश्रम स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं होने की बात सामने आई। उचित मूल्य की दुकान पर मक्का और चावल की क्वालिटी खराब होने की शिकायत भी मिली।

बंद मिली उचित मूल्य की दुकान

एसडीएम रजनीश कसेरा की टीम तिल्लौर खुर्द, राजधरा और कंपेल पहुंची। आंगनवाड़ी और स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता कम मिली। एसडीएम राजेश मेहता गांधी नगर स्थित मार्डन स्कूल पहुंचे। यहां भी गंदगी मिली। एसडीएम अनुपमा निनामा मोरोद के छात्रावास पहुंची।

यहां गंदगी के साथ ही खाने की क्वालिटी खराब मिली। उमरीखेड़ा में मिडिल स्कूल के बच्चे काऊ की स्पेलिंग नहीं बता पाए। कैलोद हाला में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। एसडीएम सपना शिवाले ने पिपलियाकुमार, स्कीम नंबर 140, बिचौली मर्दाना क्षेत्र का दौरा किया। बिचौली मर्दाना की उचित मूल्य की दुकान बंद मिली। -नप्र

इंदौर। कलेक्टर के निर्देश के बाद गुरुवार को सभी क्षेत्रों के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे। स्कूल, आंगनवाड़ी और उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में शिक्षक को पीएम और राष्ट्रपति के नाम की जानकारी न होने की बात भी सामने आई। कई स्कूलों और आंगनवाड़ियों के साथ छात्रावास में गंदगी मिली तो भोजन का स्तर भी निम्न मिला।
एसडीएम डीके नागेंद्र ने पानोड़ और पालियाखेड़ी की आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया। पालियाखेड़ी के माध्यमिक स्कूल में बच्चों से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का नाम पूछा जो उन्होंने बता दिया, लेकिन शिक्षक जवाब नहीं दे पाया। यहां विद्यार्थियों को किताब नहीं मिलने की बात भी सामने आई। आंगनवाडी और स्कूल की साफ-सफाई भी नियमित नहीं की जा रही है।
विद्यार्थियों की संख्या कम होने पर जताई नाराजगी
एसडीएम संतोष टैगोर व अपर तहसीलदार राजेश सोनी की टीम ने सुकलिया कबीटखेड़ी, निरंजनपुर का दौरा किया। सुकलिया में उचित मूल्य की दुकान व स्कूल देखे। यहां आंगनवाड़ी में विद्यार्थियों की संख्या कम थी। इसको लेकर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की। एसडीएम संदीप सोनी की टीम राऊ-रंगवासा पहुंची। यहां आंगनवाड़ी में बच्चों की संख्या कम थी और शिक्षा की गुणवत्ता भी कम थी।
जनरेटर के अभाव में नहीं होते ऑपरेशन
एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे लाल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें गंदगी और जनरेटर खराब मिले। उन्हें शिकायत मिली की जनरेटर खराब होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पाते। अस्पताल में पेयजल और ड्रेनेज चौक होने की समस्या भी है। एसडीएम छोटा बांगड़दा स्थित उप स्वास्थ केंद्र पहुंचे, जो बंद मिला। वे शासकीय आयुर्वेद औषधालय गए। यहां के बिगड़े हालात देखकर औषधालय को उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाने के निर्देश दिए। मल्हाराश्रम स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं होने की बात सामने आई। उचित मूल्य की दुकान पर मक्का और चावल की क्वालिटी खराब होने की शिकायत भी मिली।
बंद मिली उचित मूल्य की दुकान
एसडीएम रजनीश कसेरा की टीम तिल्लौर खुर्द, राजधरा और कंपेल पहुंची। आंगनवाड़ी और स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता कम मिली। एसडीएम राजेश मेहता गांधी नगर स्थित मार्डन स्कूल पहुंचे। यहां भी गंदगी मिली। एसडीएम अनुपमा निनामा मोरोद के छात्रावास पहुंची।
यहां गंदगी के साथ ही खाने की क्वालिटी खराब मिली। उमरीखेड़ा में मिडिल स्कूल के बच्चे काऊ की स्पेलिंग नहीं बता पाए। कैलोद हाला में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। एसडीएम सपना शिवाले ने पिपलियाकुमार, स्कीम नंबर 140, बिचौली मर्दाना क्षेत्र का दौरा किया। बिचौली मर्दाना की उचित मूल्य की दुकान बंद मिली। -नप्र
- See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/indore-teacher-does-not-know-the-name-of-prime-minister-and-president-420814#sthash.4nPeWYaL.dpuf

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking