Recent

Govt Jobs : Opening

देश की दशा व दिशा तय करता है शिक्षक : जोशी - शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, लोहाघाट : शिक्षक ही देश के भविष्य निर्माता हैं। ऐसे में शिक्षकों को देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करना चाहिए। उनके शैक्षिक स्तर, शारीरिक व मानसिक विकास करना शिक्षकों का ध्येय होना चाहिए। शिक्षक ही देश व क्षेत्र की दशा व दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाता है। यह विचार उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन में एसडीएम सदर अशोक जोशी ने व्यक्त किया।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का आगाज चम्पावत के एसडीएम श्री जोशी व विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षाधिकारी बेसिक यशवंत चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बोहरा ने संघ से जुडे़ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत किया। जिला महामंत्री देवी दत्त जोशी के संचालन में आयोजित गोष्ठी में उत्तराखंड राप्राशिसं के प्रदेश प्रचार मंत्री जेपी वर्मा ने कहा कि सभी को मिलकर सरकारी विद्यालयों में कम हो रही छात्र संख्या को बढ़ाना होगा। उन्होंने शिक्षकों से अपने क‌र्त्तव्य का पूर्ण ईमानदारी के साथ पालन करते हुए बच्चों के शैक्षिक स्तर को ऊपर उठाने की बात कही। इस दौरान शिक्षकों ने निर्णय लिया कि यदि सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था व विद्यालयों को पीपीपी मोड में डाला गया तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जितेंद्र बल्दिया, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकाररी, महामंत्री भूपेंद्र प्रकाश जोशी, स्वर्ण सिंह मौनी, देवी दत्त जोशी, रूद्र सिंह बोहरा ने अपने विचार रखे। इस मौके पर उपखंड शिक्षाधिकारी मनीष बिष्ट, पवन बिष्ट, चंद्र किशोर पांडेय, हेमा नाथ रावल, सुनीता चौबे, जीवन सिंह मेहता सहित सैंकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking