Recent

Govt Jobs : Opening

जूनियर शिक्षक संघ नहीं लेगा विरोध प्रदर्शन में हिस्सा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रुद्रप्रयाग : जिला शिक्षा अधिकारी के विरोध में 13 जुलाई को जिला मुख्यालय में होने वाले विरोध प्रदर्शन में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रतिभाग नहीं करेगा।

जूहा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जीएस रावत व महामंत्री डीएस राणा ने संयुक्त बयान में कहा कि प्राथमिक शिक्षक आगामी 13 जुलाई को जिला शिक्षाधिकारी के विरोध में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसमें जूहा शिक्षक प्रतिभाग नहीं करेंगे। कहा कि शिक्षकों का कोटिकरण संगठनों की सहमति के माध्यम से निर्धारित हुआ है। शिक्षकों के स्थानान्तरण भी नियमानुसार हुए हैं। कहा कि बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए जूहा शिक्षक पहले अपने कर्तव्यों का पालन करेगा। इसके बाद ही अधिकारों के लिए अपनी हक की लड़ाई लडे़गा।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement