Recent

Govt Jobs : Opening

15 साल में भी नहीं हुए नियमित : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सूत्र, शाहतलाई : एक ओर सरकार द्वारा जहां आठ साल का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है। वहीं, नगर पंचायत तलाई में कार्यरत बेलदार 15 साल तक सेवाएं देने के बावजूद अभी तक नियमित नहीं हो पाए हैं। इससे वे अभी तक नाममात्र मानदेय में गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को तलाई में बेलदार, हरिदास, जो¨गद्र ने कहा कि डेढ़ दशक से नगर पंचायत तलाई में बतौर बेलदार कार्य कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के नियमानुसार आठ साल का कार्यकाल पूरा कर चुका कर्मचारी नियमित कर दिया जाता है तो बेलदारों से भेदभाव क्यों किया जा रहा है। वर्तमान में मात्र 170 रुपये दिहाड़ी मिल रही है। कुल मिलाकर करीब 51 सौ रुपये मासिक मानदेय मिलता है। लेकिन महंगाई के इस दौर में परिवार चलाना मुश्किल भरा हो गया है। लेकिन सरकार की ओर से कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें नियमित किया जाए। अन्यथा मजबूरी में माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
हरिदास ने पहली मई 1999, हंसराज ने एक मार्च 1999, जो¨गद्र ने तीन मई 2001 को नगर पंचायत में बतौर बेलदार काम करना शुरू कर दिया था। वहीं, इसके अलावा दो बेलदार सरजू राम, रमेश चंद पहले ही बिना नियमितिकरण के सेवानिवृत्त हो गए हैं।

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking