Recent

Govt Jobs : Opening

भावी शिक्षकों को उपाधि-पत्र वितरित किए : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, राई: किरोड़ीमल कॉलेज ऑफ एजूकेशन में उपाधि वितरण समारोह में बीएड व एमएड कक्षा के सत्र 2011-12 प 2012-13 के स्नातकों को मुख्य अतिथि डा. बीपी मलिक ने डिग्री प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे शिक्षक के संपूर्ण गुणों को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया तथा साथ जीवन में नैतिक मूल्यों व अध्यापक शिक्षा की नीतियों को अपने जीवन में धारण करने हेतु शपथ
दिलाई।कार्यक्रम में चंडीगढ़ वाईडब्ल्यूसीए की प्रशासक प्रीति जोसेफ विशिष्ट अतिथि रही। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डा. जोगेंद्र कौर और संस्था के चेयरमैन प्रमोद जैन पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डा. मलिक ने विद्यार्थियों को अच्छे शिक्षक के संपूर्ण गुणों को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा के चार आयामों पर भी बल दिया। जिनमें तकनीकी शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण विषय वस्तु, अध्यापकों की गुणवत्ता, विद्यालय प्रांगण में गुणवत्तापूर्ण भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता तथा विद्यार्थियों की गुणवत्ता शामिल है। संस्था के चेयरमैन प्रमोद कुमार जैन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement