Recent

Govt Jobs : Opening

जिले के 88 शिक्षक सेवानिवृत्त

संत कबीर नगर : 30 जून सरकारी कर्मियों के सेवानिवृत्त एवं विदाई का दिन रहा। यहां के सीडीओ रामनरेश समेत 88 शिक्षक, तीन पुलिस एवं एक सूचना विभाग के कर्मचारी ने अपनी सेवा पूरी की। इन सभी का अलग-अलग समारोह में विदाई दी गई।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त हुए तीन पुलिस कर्मी नरेंद्र मणि त्रिपाठी, शिवजी ¨सह, जगदीश शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौके पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि सेवा निवृत्त के बाद विभाग की जिम्मदारी नहीं रहती, लेकिन सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसका निर्वहन करना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर पितसार निरीक्षक खिचड़ू राम, सतानंद पांडेय, कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ¨सह, एलआईयू इंस्पेक्टर टी. त्रिपाठी, गोला चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहे। इसी तरह सीडीओ रामनरेश को विकास भवन के सभागार में विदाई दी गई। इनको पीडी अनिल कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव, डीडीओ रमेश चंद्रा, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी उमाकांत शुक्ल, डीपीआरओ रामअग्रे ¨सह, विकलांग कल्याण अधिकारी रामबहादुर ¨सह ने स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सीडीओ ने जनपद बीते 9 माह की उपलब्धियों की चर्चा हुए सहयोग के लिए साधुवाद दिया। इसी तरह सूचना कार्यालय में सहायक लेखाकार रामानंद मौर्य को विदाई दी गई। इस अवसर पर पत्रकार एवं सूचना विभाग से जुड़े लोग मौजूद रहे। बीआरसी खलीलाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन ¨सह को प्रशिक्षु शिक्षकों ने विदाई दी और उनके कार्य व्यवहार को सराहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement