Recent

Govt Jobs : Opening

प्रेमी शिक्षक अपनी शिष्‍या को लेकर हुआ फरार, मामला दर्ज


घटना जिले के डगरूआ थाना के निखरैल का है। जहां एक मजदूर पिता हामिद अपने परिवार की परवरिश के लिए पंजाब गया था। इस बीच उसने अपनी बेटी की पढाई लिखाई का जिम्‍मा जिस शिक्षक के हाथों में सौंप कर गया था, उसी शिक्षक ने उसके भरोसे को तोड़ते हुए उसकी बेटी को प्रेमजाल में फांस कर फरार हो गया।

विगत 16 जून से गायब पीड़ित पिता ने मामला थाने में भी दर्ज कराया है, लेकिन थाने का चक्‍कर कई बार काटने के बाद अब तक उसे अपनी बेटी का पता नहीं लग पाया है। पुलिसिया रवैया से खिन्‍न होकर उसने आला अधिकारी को सूचना देते हुए अपनी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है। 

जिला सदर डीएसपी उमेश प्रसाद ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है। जल्‍द से जल्‍द शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर लड़की का पता लगा लिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement