Recent

Breaking News

Govt Jobs : Opening

जशपुरनगर : प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का गणित किट पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण

सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संपर्क फाउण्डेषन के सहयोग से राज्य के 12 विकास खण्डों में प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का गणित किट पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर जिले के विकास खण्ड-जशपुर के प्राथमिक शालाओं के गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बी.आर.सी. भवन के प्रशिक्षण कक्ष में 01 जुलाई 2015 तक दिया जा रहा है।

     प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को प्रभारी कलेक्टर श्री डी.के. सिंह के द्वारा मॉं सरस्वती की पूजन के साथ किया गया। जिसमें श्री शशिकान्त सिंह, ए.पी.सी.(वित्त), विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, संपर्क फाउंडेषन के मास्टर टेªनर्स उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण के उपरांत प्राथमिक शाला के शिक्षकों द्वारा बच्चों को गणित की अवधारणा, आकृति एवं बोध, गिनती, संख्या का आशय, स्थानीय मान, जोड़, घटाव, गुणा, भाग, मापन, आंकड़ों का निरूपण का ज्ञान दिया जावेगा। यह प्रशिक्षण किट पर आधारित है जिसमें विकास खण्ड के 190 सभी प्राथमिक शालाओं को किट प्रदान किया जा रहा है, जिसका उपयोग कर शिक्षक बच्चों को अध्यापन करेंगे।
स.क्र./124

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement