Recent

Govt Jobs : Opening

गाजीपुर में 33 फर्जी टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक बर्खास्त

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : फर्जी टीईटी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी हथियाने वाले 33 टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को जिलाधिकारी ने सोमवार की रात बर्खास्त कर दिया, साथ ही उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। सभी बीआरसी पर प्रशिक्षण ले रहे थे। बेसिक शिक्षा विभाग में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश में 72 हजार 825 प्रशिक्षु टीईटी शिक्षकों को तैनाती पत्र का वितरण किया जा रहा है। अब तक यहां पांच कट आफ जारी हो चुकी है और 1845 प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती पत्र दिया गया था। तैनाती पत्र वितरण के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू कर दिया। सत्यापन के दौरान सच सामने आया। पहले कट आफ में तैनाती पत्र लेने वालों में से 29 प्रशिक्षु शिक्षकों का टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी मिला। बीएसए ने सूची बनाकर डायट को भेज तत्काल कार्रवाई को कहा। शेष-12।6फर्जी टीईटी प्रमाण पत्रों पर हथियाई थी नौकरी, सभी पर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश1डीएम के आदेश पर फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र वाले 33 प्रशिक्षु शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज होगी। सरकार का निर्देश है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। -चंद्रकेश सिंह यादव बीएसए, गाजीपुर।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking