Recent

Govt Jobs : Opening

मंत्रिमण्डल की बैठक में सभी श्रेणियों के शिक्षकों के मानदण्डों को सैद्घान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई

मंत्रिमण्डल की बैठक में सभी श्रेणियों के शिक्षकों अर्थात प्राथमिक शिक्षकों, टीजीटीस एवं पीजीटीस की भर्ती के मानदण्डों को सैद्घान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई

चण्डीगढ़, 30 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में सभी श्रेणियों के शिक्षकों अर्थात प्राथमिक शिक्षकों, टीजीटीस एवं पीजीटीस की भर्ती के मानदण्डों को सैद्घान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई।

स्वीकृत मानदण्डों के अनुसार 100 अंकों में से 80 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के लिए होंगे और 8 प्रतिशत अंक अनुभव के लिए होंगे, जिसमें से एक-एक प्रतिशत अंक सम्बन्धित श्रेणी में सेवा के एक पूर्ण वर्ष के लिए होगा, जिसकी अधिकतम सीमा 8 प्रतिशत होगी। साक्षात्कार के 12 प्रतिशत अंक होंगे।

पीजीटीस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में एम.ए तथा बी.एड तथा मैट्रिक में हिन्दी या संस्कृत विषय अथवा 10 जमा 2/बी.ए/एम.ए में हिन्दी का विषय लिया हो तथा उसके पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा/स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र तथा लगातार अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड होना चाहिए।

आज के निर्णय के उपरान्त स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में एक अधिसूचना जारी की जाएगी और इस बारे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को सूचित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement