Recent

Breaking News

Govt Jobs : Opening

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की शर्त पर जताई आपत्ति

संवाद सहयोगी, इंद्री : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी-इंग्लिश) की भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन पर कमल किशोर नाम के एक व्यक्ति ने सवाल खड़ा किया। उसने इस संबंध में सीएम ¨वडो पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर बीए अंग्रेजी ऐच्छिक विषय की शर्त हटाने की मांग की। शिकायकर्ता का कहना है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्राप्त एक पत्र के अनुसार तीन वर्षीय स्नातक उपाधि सामान्य में अंग्रेजी विषय हर वर्ष सौ अंकों का पढ़ाया जाता है और इस अनिवार्य अंग्रेजी विषय को ही अंग्रेजी ऐच्छिक विषय के बराबर मान लिया जाए।
शिकायतकर्ता कमल किशोर ने सीएम ¨वडो पर दी शिकायत में लिखा है कि कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा द्वारा टीजीटी अंग्रेजी की भर्ती के लिए जुलाई 2015 में जो विज्ञापन निकाला गया था जिसमें अनिवार्य योग्यता में ऐच्छिक विषय में अंग्रेजी में बीए वाली शर्त मांगी गई थी लेकिन ऐच्छिक विषय में अंग्रेजी में बीए की डिग्री न तो कुरुक्षेत्र वश्वविद्यालय और ना ही एमडीयू रोहतक द्वारा करवाई जाती है। बीते वर्ष के यूके व एमडीयू रोहतक भी शैक्षणिक परिषद बैठक में अंग्रेजी अनिवार्य को एच्छिक अंग्रेजी के रूप में मान्यता दे चुके हैं। ऐच्छिक विषय में अंग्रेजी में बीए की डिग्री प्रदेश के कॉलेजों व विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाई जाती। इसलिए अनिवार्य योग्यता में से ऐच्छिक विषय में अंग्रेजी बीए वाली शर्त हटाई जाए ताकि प्रदेश के हजारों पात्र अध्यापक, जिन्होंने बीए की डिग्री अनिवार्य अंग्रेजी के साथ की है तथा एचटेट भी पास किया है, नौकरी के लिए आवेदन कर सकें।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement