Recent

Govt Jobs : Opening

नियोजित शिक्षकों ने बीडीओ को सौंपा चेक

जमुई। बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन को लेकर बीडीओ मनोज मुर्मू को चेक सौंपा। इस मौके पर बीडीओ मनोज मुर्मू ने नियोजित शिक्षकों को सामाजिक कायरें में भागीदारी निभाने हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में शिक्षकों का स्थान सबसे ऊपर है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर समाज के अन्य लोगों के लिए दर्पण का काम किया है।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवीन्द्र नाथ पाठक ने कहा कि हड़ताल के दिनों में भी शिक्षकों ने नेपाल में आए प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भिक्षाटन कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया है। इस मौके पर नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार ने बताया कि कुल 25 हजार एक सौ पचास रुपए का चेक दिया गया जिसमें 22 हजार रुपए शिक्षकों से इकट्ठा किया गया जबकि 3 हजार एक सौ पचास रुपए भिक्षाटन कर इकट्ठा किया गया था। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, मटिया सीआरसीसी अनिता किस्कू, पिडरौन सीआरसीसी अख्तर हुसैन, धरवा सीआरसीसी सुनील कुमार, आशा कुमारी, ककनचौर प्रभारी मिथिलेश कुमार, भोला कुमार, शेखर सुमन, केदार मुर्मू व बलजोरा स्कूल के सुशात कुमार सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking