Recent

Breaking News

Govt Jobs : Opening

पढ़ाई के साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखें शिक्षक – श्री रामसेवक पैकरा

छत्तीसगढ़ के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने शिक्षकों को स्कूलों में अध्यापन के साथ पर्यावरण का भी खास ख्याल रखने कहा है। उन्होंने स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए बच्चों के साथ मिलकर फलदार एवं छायादार पौधे लगाने कहा।

गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने जिला मुख्यालय सूरजपुर के साधूराम सेवा कुंज में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में इस आशय के विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हर साल मनाए जाने वाले शाला प्रवेश उत्सव एवं सर्व शिक्षा अभियान ने शिक्षा को समाज के हर बच्चे तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शाला प्रवेश उत्सव में लड्डू खिलाकर और तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें किताबें और स्कूल बस्ते भी वितरित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement