Recent

Govt Jobs : Opening

फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षिका ने दिया इस्तीफा

सारण। सारण जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा देने का सिलसिला बुधवार को शुरू हो गया। पहला खाता सदर प्रखंड की उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगाही डीह की शिक्षिका मंजू कुमारी ने इस्तीफा देकर खोला है। शिक्षिका मंजू कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह को आज ही अपना इस्तीफा सौंपा। जिसके बाद एचएम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ललित नारायण रजक को शिक्षिका का इस्तीफा सौंप दिया। उल्लेखनीय हो कि मंजू कुमारी की नियुक्ति वर्ष 2006 में हुयी थी।
उनकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी होने की बात बतायी जा रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ललित नारायण रजक ने बताया कि शिक्षिका मंजू कुमारी ने पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर इस्तीफा दिया है। उसकी सूचना मुख्यालय को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि गलत प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षक अगर 9 जुलाई तक इस्तीफा देगें तो उनपर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं होगी और न ही उनसे पैसा की ही वसूली होगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि सारण जिले में करीब 70 फीसद शिक्षक फर्जी डिग्री पर बहाल हैं। सबसे अधिक गलत बहाली प्रखंड व पंचायत शिक्षकों की नियुक्ति में हुयी है। विजिलेंस जांच से इन शिक्षकों में बैचेनी बढ़ गयी है।
बीईओ से इस्तीफा देने वाले शिक्षको का ब्यौरा तलब : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ललित नारायण रजक ने सभी प्रखंड शिक्षकों से इस्तीफा देने वाले शिक्षकों का ब्यौरा अविलंब कार्यालय में सौंपने का निर्देश दिया है। हर हाल में दो दिनों के अंदर ब्यौरा देने का पत्र बीईओ को दिया गया है।
डीपीओ के निरीक्षण में एमडीएम में मिली गड़बड़ी : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) अवधेश बिहारी ने बुधवार को गड़खा प्रखंड के चार विद्यालयों का निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन योजना की जांच की। जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है। डीपीओ ने मध्य विद्यालय पचभिंडा, नवसृजित प्राथमिकी विद्यालय, जिगहा, मध्य विद्यालय, चनवागांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशंभरपुर का निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में एमडीएम योजना की पंजी में गड़बड़ी पायी गयी। एमडीएम पंजी में अधिक छात्रों की उपस्थित थी। लेकिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम थी। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशंभरपुर में शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित थे।
आपदा प्रबंध पर कार्यशाला आज : जिला स्कूल में गुरुवार को आपदा प्रबंध पर कार्यशाला का आयोजन किया है। जिसमें सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सीआरसी को बुलाया गया है।

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking