सादुलशहर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ओर से सोमवार को राज्य सरकार के शिक्षा विरोधी आदेशों की प्रतियों की होली ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष जलाई गई। ब्लाक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संघ अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा के नेतृत्व में शिष्टमण्डल ने सौंपा।
मंत्री मनोहर सिहाग, नानकचन्द बाघला, श्यामलाल बड़मुण्डा, उग्रसेन पारीक, भागीरथ डूडी, पुष्पलता शर्मा, रनी, वीना खन्ना आदि शिक्षक शामिल थे। निजीकरण पर आक्रोश घड़साना. राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों का पीपीपी मोड पर निजीकरण करने के निर्णय के विरोध में शिक्षक संघ ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया है। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के गौरीशंकर स्वामी, गजन सिंह आदि के नेतृत्व में शिक्षकों ने विद्यालय समयावधि बढाने, पदों के पुनर्निर्धारण करने के नाम पर समाप्त किए पदों पर पुन बहाली सहित नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।

मंत्री मनोहर सिहाग, नानकचन्द बाघला, श्यामलाल बड़मुण्डा, उग्रसेन पारीक, भागीरथ डूडी, पुष्पलता शर्मा, रनी, वीना खन्ना आदि शिक्षक शामिल थे। निजीकरण पर आक्रोश घड़साना. राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों का पीपीपी मोड पर निजीकरण करने के निर्णय के विरोध में शिक्षक संघ ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया है। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के गौरीशंकर स्वामी, गजन सिंह आदि के नेतृत्व में शिक्षकों ने विद्यालय समयावधि बढाने, पदों के पुनर्निर्धारण करने के नाम पर समाप्त किए पदों पर पुन बहाली सहित नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें