Recent

Govt Jobs : Opening

सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान एक साथ

बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए 226 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उनके सम्मान में न सिर्फ समारोह आयोजित है, बल्कि सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी के हाथों उन्हें जीपीएफ का चेक व पेंशन पेमेंट आर्डर मिलेगा। तीन जुलाई को एक मंच पर सभी सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान, प्रदेश के लिए पहला है। इससे पहले इस तरह के आयोजन नहीं हुए थे।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बीएसए राकेश सिंह तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बृजेश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि 30 जून को 198 शिक्षक, 13 शिक्षणेत्तर कर्मी व सहायता प्राप्त विद्यालयों के 15 शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है। इनके सम्मान में तीन जुलाई को बेरूआरबारी ब्लाक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी व विशिष्ट अतिथि अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार आजमगढ़ रामानंद जी होंगे। उम्मीद है कि समारोह में मैग्गसेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पाण्डेय जी भी शामिल होंगे, क्योंकि उनकी स्वीकृति मिल चुकी है। कहा कि इस समारोह में सेवानिवृत्त हुए 226 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के बीच 22 करोड़ से अधिक रुपये का जीपीएफ चेक वितरित होना है। इसके अलावा पेंशन पेमेंट आर्डर भी दिया जायेगा। अधिकारी द्वय ने दावा किया इस तरह का आयोजन कभी नहीं हुआ है। पहले सेवानिवृत्त होने के बाद कम से कम तीन माह का समय जीपीएफ व पेंशन पेमेंट आर्डर प्राप्त करने में लग जाता है। इस मौके पर प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking