Recent

Govt Jobs : Opening

नहीं आ रहे शिक्षक, स्कूल बंद

फोटो-35 कैप्सन : शिक्षक के नहीं रहने से विद्यालय में खेलते बच्चे।
संसू, सगमा : प्रखंड मुख्यालय के घघरी गांव का नव प्राथमिक विद्यालय पत्थलघाट एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। शिक्षक एक सप्ताह से स्कूल नहीं आ रहे है जिस कारण छात्र-छात्रा स्कूल पहुंचकर खेलते रहते हैं। जानकारी के अनुसार नव प्राथमिक विद्यालय पत्थलघाट दो पारा शिक्षक पदस्थापित हैं। दोनों शिक्षकों में आपसी मतभेद के कारण ये दोनों स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिससे बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। बच्चे प्रतिदिन स्कूल पहुंच रहे है लेकिन ये शिक्षक का इंतजार करने के बाद मायूस हो घर लौट जाते हैं।
छात्र विष्णु कुमार, संजीत कुमार, विवेक कुमार, करिश्मा कुमारी, रूपा कुमारी, कुसुम कुमारी, सोनी कुमारी आदि ने बताया कि पहले तो दो शिक्षक में से एक शिक्षक स्कूल आते थे। लेकिन एक सप्ताह से दोनों शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिस कारण हमलोगों का पढाई बाधित हो रहा है। छात्र-छात्राओं ने विभाग के पदाधिकारियों से इसकी जांच कराकर कार्रवाई का मांग किया है। ताकि बच्चे पठन पाठन से वंचित न हो सकें। स्कूल के प्रधानाध्यापक रामाकांत यादव ने बताया कि एक सप्ताह से अवकाश पर हैं। इस संबंध में कुछ नहीं बता सकता। इधर सहयोगी शिक्षक मनु प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक दिन विद्यालय जा रहा हूं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हमेशा गायब रहते हैं। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking