Recent

Govt Jobs : Opening

शिक्षक गोल, बंद मिलीं शालाएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायसेन (ब्यूरो)। स्कूलों के निरीक्षण में शिक्षकों की लापरवाही उजागर हुई है। निरीक्षण दलों द्वारा की गई स्कूलों की जांच में कई स्कूल बंद मिले, वहीं अनेक स्थानों पर शिक्षक बिना सूचना के स्कूलों से गायब थे। ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। हाल ही में निरीक्षण दलों की रिपोर्ट में कई स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला लबाझिर में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार जैन तथा शासकीय कन्या प्राथमिक शाला रमपुरा कला में पदस्थ सहायक अध्यापक श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव
एवं अनिल कुमार जैन शाला से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज ब्लाक की शासकीय प्राथमिक शाला कीरत नगर निरीक्षण के दौरान बंद मिली।

खण्ड स्तरीय अमले से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत सीईओ अनुराग चैधरी ने अनुपस्थित शिक्षकों एवं बंद पाई गई शाला के समस्त स्टॉफ के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। डाइट में पदस्थ व्याख्याताओं की बैठक आयोजित कर श्री चौधरी ने शालाओं की सघन मॉनीटरिंग करने की बात भी कही।

बनाए गए 50 निरीक्षण दल

जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी ने बताया कि जिले में स्कूलों की सतत मानीटरिंग के लिए जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में 50 निरीक्षण दल बनाए गए हैं। जिसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, डाइट, ज्ञानपुंज एवं सर्व शिक्षा अधियान के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इन दलों को अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूलों की निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी व जिपं सीईओ को भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन्हे दी जाएगी चेतावनी

निरीक्षण दलों की रिपोर्ट में जिले के कई स्कूलों में शिक्षा का स्तर निम्न पाया गया। ऐसे सभी स्कूलों को शिक्षा का स्तर सुधारने की चेतावनी दी जाएगी। सांची ब्लाक की शासकीय प्राथमिक शाला घाटला, प्राथमिक माध्यमिक शाला रंगपुरा केसरी, प्राथमिक माध्यमिक शाला सिलपुरी, प्राथमिक माध्यमिक शाला जमुनिया, प्राथमिक माध्यमिक शाला नीनोद तथा औबेदुल्लागंज ब्लाक की शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला चिकलोद, शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला बरवटपुर एवं शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला धंधार के निरीक्षण के दौरान छात्रों का अकादमिक स्तर कम पाए जाने के कारण संबंधित क्षेत्र के जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी को शालाओं के प्रभारियों एवं स्टॉफ को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

अनुपस्थित शिक्षकों को काटेंगे वेतन

पहले शिक्षकों को शोकाज जारी कर कारण पूछा जाएगा। यदि संतोषजनक कारण नहीं मिलता है तो वेतन काटने अथवा निलंबन की कार्र्रवाई की जा सकती है।

एसपी त्रिपाठी, डीइओ रायसेन

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking