Recent

Govt Jobs : Opening

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की छात्रवृति योजना शरु : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रतिभावान छत्रों को प्रोत्साहित और उन्हें नई दिशा देने की पहल शुरू की है। हिमाचल के शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक प्रेरणा स्त्रोत के साथ मार्गदर्शक बन कर गुरु शिष्य के पवित्र सम्बन्ध को सार्थक बनाये।  शिमला में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने राष्ट्रीय विद्या केंद्र कुसुंप्टी में प्रतिभा समान समारोह, गुरु वंदन कार्यक्रम और छात्रवृति का आगाज किया गया। प्रतिभा समान समारोह में प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक के समस्त शैक्षिक व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 से अधिक छात्रो को सम्मानित किया।
इस की जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ माम राज पुंडीर ने बताया शैक्षणिक क्षेत्र और खेलो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमहर से पुजा , श्रुति, पाशकी, अंशुल,,ज्योति, सभी राष्ट्रीय खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन (खो खो) में, राजकीय माध्यमिक पाठशाला ट्राई से अमित ब्रगटा, आउट तमना, , शमलाघाट से भावना, मोहित, अमन, मदोलघाट से मीना,उच्च विध्यालय क्यार से सीमा , पुजा,संगीता, साहिल, विकासनगर से राहुल, जीएसएसएस भोंट से प्रीति, गगन, विशाल, जीएसएसएस टु टु से नेहा, मुकेश, प्राथमिक स्कूल शमलाघाट से आदित्य , अर्जुन,जोगेन्दर, खलिनी से ओम प्रकाश, जीएसएसएस ब्योलिया से नेहा, निखिल,अनीश, नंदू, संतोष, जीएमएस पेंडली, से दिवंशी, कदौर से हरीश और दिनेश, पोर्टमौर से किरण, नीलम, शेलजा, काजल, सहजल, प्रांजल, पुजा, निधि, शिवानी, राष्ट्रीय विधया केंद्र कुसुंप्टी से, अतुल, दुष्यंत, अभिषेक, निधि, छोटा शिमला से मनीषा, अनवर अली, सूरज, मंगुरम, हितेश, मोहित, अंशुल, कोत्गेहा से, पुजा, नीलम, रामपुर क्योंथल से निकिता, अमर, अभिषेक, जीपीएस पेंडली से पियाशु, पदेची से सपना, कुफ़ताधार से देव राज, सुनील, जुंगा से पूनम, डिम्पल, भावना, गुजन, रिया, उषा, ज्योति , टूटिकांडी से विकास और तेजसवनी, लालपनि से हेमंत, अनिल, प्रमोद, देवेन्द्र, सेहल से आर्यन, मनीषा, सागर, अंजलि, पूनम, दीपिका, हितेश, अनुराग, पनेश से, सूर्यवश , काशमल का पानी से खुशवंत, अंकित वर्मा, जीएसएसएस पहल से मोनिका, पूनम, राहुल विकासनगर से, संजौली से मंगल, रोशन, नीतू, तिलक, सूरज, धर्मा, समरहिल से धीरज, सोहेल, चेयोग से संतराम, आशिक, सुनीता, संतु, मेहली से मीना, ईशा, आंजल, कलबोग से प्रेम आदि शामिल थे।
गुरु वंदन कार्यक्रम में सरकारी स्कूलो से सेवा निर्वृत हुए अध्यापको को समानित किया गया है। उन्होंने कहा आज अध्यापको में घटते सम्मान को देखते हुए शिक्षक महासंघ ने इस परंपरा के सम्मान में अध्यापको के घटते समान के उथान के लिए यह गुरु वंदन कार्यक्रम की शुरू आत की है। जिन अध्यापको को समानित किया गया, उनमे सुदर्शन, संतोष शर्मा, नीलम गुलेरिया, श्याम लाल शर्मा, नारायण , सत्यवती शर्मा, राजेश शर्मा( पूर्व अतिरिक्त शिक्षा निदेशक) रूप लाल ठाकुर, बल कृशन और मंजु सूद को समानित किया। 
छात्रवृति योजना में सरकारी स्कूलो में पढ़ रहे गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले 12 छात्रो और छात्राओ को प्रति वर्ष ज़िला शिमला से 1200 रु देने के योजना बनाई। जिन छात्रो को छात्र वृति दी है उनमे जीएसएसएस रामपुरी क्योंथल से कृष्ण, जीएसएसएस डुमहर से ज्योति, छोटा शिमला से मोहमद, मंदोल घाट से रीतिका, पोर्टमौर से संध्या, टू टी कंडी से अमर, निर्मला चोट्टा शिमला से, शमलाघात से अर्जुन,जुंगा से हरीश, कदौर से ज्योति, आदि मोजूद रहे। 
इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ अमर देव अतिरिक्त शिक्षा निदेशक ने कहा शिक्षक संगठन की यह पहल कबीले तारीफ है। उन्होंने छात्रो  को और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। 
प्रांत अध्यक्ष व राष्ट्रीय अंकक्षेक पवन मिश्रा  ने इस अवसर पर कहा कि आज जरूरत है कि छात्र, अध्याप्क और समाज मिल केआर राष्ट्र हित में काम करे। 
समारोह में जगवीर चंदेल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ मामराज पुंडीर, कार्यलय सचिव विनोद सूद, राज कोशाध्यक्ष श्री जय शंकर ठाकुर, जीला संगठन मंत्री तिरथा नन्द, प्रधान वीर भगत, महामंत्री राजेन्द्र किशन, जिटेंडर थापा , सरला, और जिला कार्यकारिणी के सदस्यो के साथ साथ विभिन स्कूलो से आए अध्यापक और अभिवावक मोजूद थे। 
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking