Recent

Govt Jobs : Opening

झारखंड के शिक्षकों को मिला रघुवरदास का तोहफा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची। झारखंड में नवनियुक्त 1679 शिक्षकों को आज मुख्यमंत्री रघुवर दास और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा और आगामी 15 नवंबर के पहले राज्य में 40 हजार अन्य नये शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी।

राज्य सरकार द्वारा आज जिन 1679 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है, उन्हें 338 अपग्रेड मध्य विद्य्नालयों में जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगामी 15 नवंबर तक राज्य में षिक्षकों के रिक्त 40 हजार पदों को भरने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री आज राजधानी रांची के झारखंड अधिविद्य परिषद, जैक सभागार मे उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल षिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षकों  के अलावा कॉलेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल है।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि षिक्षकों की नियुक्ति में आ रही बाधाओं को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को नियुक्ति नियमावली तैयार कर भेजा जा रहा है।

रघुवर दास ने कहा कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर योगदान दिया था, तब राज्य में शिक्षा की स्थिति खराब थी। विद्यालय का भवन तो था लेकिन शिक्षकों की भारी कमी थी तथा आधारभूत संरचना का घोर अभाव था। स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्राओं में ड्रॉप आउट की संख्या अधिक थी। इस स्थिति से निपटने के लिए आवष्यक कदम उठाये जा रहे है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुछ नवनियुक्त षिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा। समारोह में षिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव, विभागीय सचिव अराधना पटनायक, जैक के अध्यक्ष आनंद भूषण समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
img


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking