Recent

Govt Jobs : Opening

परीक्षा नजदीक, शिक्षक नदारद 490 बच्चे की पढ़ाई पर असर

क्या कहते हैं मोरवाई के ग्रामीणω 
बरवाडीहप्रखंड के छिपादोहर पंचायत का परियोजना उच्च विद्यालय में शिक्षक की कमी होने के कारण 490 छात्र-छात्राआें को गणित, अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी की शिक्षा नहीं मिल पा रही है। स्कूली बच्चाें ने बताया कि जनवरी में स्कूल से तीन शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं शिक्षक मो. अमीन अहमद को लकवा मारने से वे अपना प्रतिनियोजन पलामू जिला में करा चुुके हैं। 


कक्षा दसवीं के विद्यार्थी संजय कुमार, मुकेश सिंह, सविता टोप्पनो, कमला बड़ाईक, किरण कुमारी आदि बच्चों ने बताया कि एक माह बाद हमसभी की सेंटअप की परीक्षा होनेवाली है और स्कूल में कई विषयों की पढ़ाई नहीं हो रही है। बच्चों ने बताया कि हम सभी को सबसे ज्यादा परेशानी गणित एवं अंग्रेजी विषय में हो रही है। ऐसे में परीक्षा की हमलोग कैसे तैयारी करेंω बच्चों ने उपायुक्त शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से यहां अविलंब गणित एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को बहाल कराने की मांग की है। 

बच्चों ने कहा कि शिक्षक बहाल नहीं हुए तो हम सभी का रिजल्ट खराब होगा, जिसके लिए सरकार एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी जिम्मेवार होंगे। इधर, बरवाडीह प्रखंड के मोरवाई पंचायत का उत्क्रमित मध्य विद्यालय मात्र दो शिक्षकांे के भरोसे चल रहा है, जिससे स्कूली बच्चों को सभी विषयों की शिक्षा नहीं मिल पा रही है। विगत कुछ दिन पहले ही एसडीएम डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने मोरवाई स्कूल का निरीक्षण भी किया था। उन्हांेने स्कूल की स्थिति देखकर बरवाडीह बीईईओ कमलेश कुमार सिंह को मोरवाई स्कूल में किन विषयों के कितने शिक्षकों की जरूरत है, उसकी सूची हार्डकॉपी में बनाकर देने को कहा था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। 

मोरवाई के मुखिया श्रवण सिंह के अलावा ग्रामीण दुखन भुइयां, कैलाश सिंह, सत्यनारायण राम, नंदू भुइयां कहते हैं कि शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों को शिक्षा पाने के लिए मोरवाई से सात किलोमीटर दूर बरवाडीह जाना अगर मोरवाई स्कूल में शिक्षक होते तो हमारे बच्चे यहीं पढ़ सकते थे। परंतु, सरकार स्कूल तो बना देती है, शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होती है, जिससे स्कूल के औचित्य पर ही प्रश्न खड़ा हो जाता है। 

^एसडीएम के आदेश के बाद मैंने मोरवाई उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लिए दो शिक्षकों का प्रस्ताव बनाकर जिला में भेज दिया है। जल्द ही मोरवाई स्कूल में दो शिक्षकों को बहाल करा दिया जाएगा। कमलेशकुमार सिंह, बीईईआे, बरवाडीह। 

बरवाडीह के परियाेजना उवि में पढ़तीं छात्राएं। 

परीक्षा नजदीक, शिक्षक नदारद 490 बच्चे की पढ़ाई पर असर
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking