गुना। स्कूलों में शिक्षकों की
उपस्थिति के लिए शुरू की गई मोबाइल मानीटरिंग योजना भी कारगर साबित नहीं हो
रही है। हालांकि, शिक्षा विभाग गैरहाजिर शिक्षकों पर नोटिस की कार्रवाई कर
रहा है, मगर बेखौफ शिक्षक भी लगातार शालाओं से नदारद मिल रहे हैं। आज
मोबाइल मॅानीटरिंग में जिले के डेढ़ दर्जन शिक्षक स्कूलों से अनुपस्थिति
पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , छत्तीसगढ़ , झारखंड , नई दिल्ली , बिहार , मध्य प्रदेश , राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश राज्यों से शिक्षकों से संबंधित ख़बरें......
Important Posts / Latest Posts
Recent
Breaking News
- नहीं लग पा रही फर्जी स्कूलों पर लगाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- फर्जी जानकारी भरो तभी पेंशन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- अटैचमेंट का आनंद उठा रहे शिक्षकों को स्कूल भेजो :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- टीईटी प्रशिक्षुओं को मानदेय भुगतान का आदेश
- मशाल जुलूस निकालकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
Govt Jobs : Opening
सलैया स्कूल के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
हजारीबाग : बरकट्टा के सलैया मध्य विद्यालय में गुरुवार को तीन बच्चों को स्कूल में सोता छोड़ विद्यालय बंद कर चले जाने के मामले में संबंधित शिक्षकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। मामले को लेकर गंभीर डीएसई ने शिवेन्दू कुमार ने विष्णुगढ़ बीईईओ शैलेंद्र कुमार को जांच का जिम्मा सौंपते हुए सोमवार को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। कहा कि घटना निदंनीय और अक्षम्य है।
यूटी में 1100 नए शिक्षकों की भर्ती 15 अगस्त से पहले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चंडीगढ़ में शिक्षा का स्तर और सुधारने के लिए यूटी शिक्षा
विभाग में 15 अगस्त से पहले-पहले 1100 नए शिक्षक ज्वाइन करने जा रहे हैं।
यह पहली बार होगा कि जब यूटी शिक्षा विभाग में टीचर्स की संख्या 15 प्रतिशत
बढ़ने जा रही है।
इससे सिटी में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। यह कहना था प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव का। वह वीरवार को सेक्टर-45 स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर प्रशासक और पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने स्कूल का उद्घाटन किया।
इससे सिटी में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। यह कहना था प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव का। वह वीरवार को सेक्टर-45 स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर प्रशासक और पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने स्कूल का उद्घाटन किया।
शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला,17/जुलाई/2015 शिक्षा विभाग ने अपनी गलती भांपते ही दो-दो विषयों में पदोन्नत पीजीटी को रिलीव करने पर रोक लगा दी है। इन शिक्षकों के विषयों की अब दोबारा से छंटनी होंगी। वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी प्रिंसिपलों, हेडमास्टरों को आदेश जारी कर अगले आदेशों तक पदोन्नत पीजीटी को रिलीव करने पर रोक लगा दी है। उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी ने बताया है कि कई जगह से सूचना मिली है कि कुछ शिक्षकों को दो-दो विषयों में पदोन्नत किया गया है।
अगस्त माह से नवनियुक्त शिक्षकों को 7000 ग्रेड पे का लाभ : कुलपति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रमेश पांडेय ने कहा है कि वर्ष
2008 बैच के नवनियुक्त शिक्षकों को अगस्त के वेतन में नियमानुसार 7000
ग्रेड पे का लाभ जोड़कर मिलेगा। कुलपति ने कहा कि सात दिनों के अंदर इसकी
अधिसूचना जारी हो जाएगी।
पमं घोटाले से जुड़ी 300 फाइलें अलमारी में कैद, हत्या के डर से सरकारी बाबू लापता
ग्वालियर मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक सरकारी बाबू विनोद पांडे को अपनी जान का
डर सता रहा हैं. इस सरकारी बाबू का दावा है कि संविदा शिक्षक फर्जीवाड़े से
जुड़ी 300 से ज्यादा फाइलें उसके कब्जे में है. रिकॉर्ड गायब करने के आरोप
में विनोद पांडे को सस्पेंड किया जा चुका है और पुलिस को उसकी तलाश है.
विनोद कुमार पांडे फिलहाल भूमिगत हो गया है. पांडे ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जान को खतरा बताया है. पांडे का दावा है कि उसके कब्जे वाली अलमारी में करीब 300 शिक्षकों के भर्ती घोटाले से जुड़े दस्तावेज है. सरकारी बाबू ने कहा, 'मैं पुलिस के साथ ही फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के परिवार के डर से भी भाग रहा हूं, क्योंकि फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के परिवार के धमकी दी है कि यदि मैंने रिकॉर्ड सौप दिए तो वह उसकी हत्या कर देंगे.
विनोद कुमार पांडे फिलहाल भूमिगत हो गया है. पांडे ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जान को खतरा बताया है. पांडे का दावा है कि उसके कब्जे वाली अलमारी में करीब 300 शिक्षकों के भर्ती घोटाले से जुड़े दस्तावेज है. सरकारी बाबू ने कहा, 'मैं पुलिस के साथ ही फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के परिवार के डर से भी भाग रहा हूं, क्योंकि फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के परिवार के धमकी दी है कि यदि मैंने रिकॉर्ड सौप दिए तो वह उसकी हत्या कर देंगे.
निगम में भर्ती नए शिक्षकों की डिग्री की जांच शुरू : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : तीनों नगर निगमों में नए नियुक्त हुए शिक्षकों के दस्तावेजों के फर्जी होने की संभावना को देखते हुए इनकी जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान अधिकारियों को संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिन पर ऑब्जेक्शन लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, डिग्रियों में पास करने वाले का नाम तो है, लेकिन उनके सर्टिफिकेट पर अनुक्रमांक यानी रजिस्ट्रेशन नंबर नदारद है। इस तरह के दस्तावेज उत्तरी नगर निगम में ज्यादा मिले हैं। वहीं कुछ दस्तावेज पूर्वी और दक्षिणी निगम को भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि तीनों नगर निगम में करीब 8 शिक्षक शक के दायरे में हैं।
दुर्गम के शिक्षकों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
देहरादून: तबादला नियमावली में मनमाने संशोधन कर चहेतों
को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए दुर्गम क्षेत्रों के शिक्षकों ने
सरकार और विभाग का बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि पहुंच वालों
के लिए सभी नियम-कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए लाभ दिया जा रहा है। जबकि आम
और वास्तविक पात्र शिक्षक को कायदों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा
कि दुर्गम क्षेत्र के शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
शिक्षकों को भारी पड़ सकता है कार्यभार ग्रहण न करना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
कोटद्वार: मानकों के तहत जिन शिक्षकों का समायोजन जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) की ओर से किया गया है, उनमें से कई शिक्षकों ने अभी तक नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। प्रखंड दुगड्डा में समायोजित हुए शिक्षकों को नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण न किया जाना भारी पड़ सकता है। उप शिक्षा अधिकारियों ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
15 दिन में पूर्ण करें प्रमाणपत्रों का सत्यापन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जामताड़ा : पांच वर्ष बाद एक बार फिर से पारा शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन की कवायद शुरू हो गई है। राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पंद्रह दिन के अंदर कार्यरत पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कर राज्य परियोजना को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
संविदा शिक्षक भर्ती : 86 पदों के लिए 102 को दे दी नौकरी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
अब्बास अहमद, भिंड। वर्ष 2011 में भिंड जनपद में हुई संविदा शिक्षकों की भर्ती में स्वीकृत पदों से ज्यादा संख्या में नौकरी बांट दी गई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है। इसमें पता चला कि 2011 में 86 पदों के लिए भर्ती होनी थी, लेकिन ज्वॉइनिंग 102 को दे दी गई यानी तय पदों से ज्यादा संविदा शिक्षक बना दिए गए। जांच के दौरान भर्ती प्रक्रिया के दस्तावेज भी सिर्फ 76 लोगों के ही मिले हैं। शेष लोगों के आवेदन तक नहीं मिल रहे हैं।
डीपीओ का प्रभार लेते ही रिलीज पारा शिक्षकों का मानदेय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रामगढ़ : नए डीएसई अनिल कुमार चौधरी ने बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। अनिल कुमार चौधरी को निवर्तमान डीएसई बिरिया उरांव ने कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पदभार दिया। साथ ही अपनी कुर्सी पर नए डीपीओ को बैठाकर बधाई दी।
इससे पूर्व परियोजना की एडीपीओ ज्योति खलको ने परियोजना की ओर से पूर्व डीएसई को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
शिक्षकों के पठन पाठन पर ध्यान देने का दिया निर्देश : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती परमजीत शर्मा ने बुधवार को पांच स्कूलों का निरीक्षण किया। दौरान स्कूलों में मिली साफ सफाई समेत अन्य कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। सुबह साढ़े छह बजे डिप्टी डायरेक्टर परमजीत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार पहुंची। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया और कार्यवाहक प्रिंसिपल जय गोपाल शर्मा को दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को भी संबोधित किया। परमजीत ने शिक्षकों की दैनिक डायरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वह कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य देखा। उन्होंने टीचरों से कहा कि सरकारी स्कूलों में बेहतर संसाधन है। ऐसे में शिक्षा का स्तर भी बेहतर होना चाहिए। स्कूल के निरीक्षण के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में अधिकारियों के साथ बैठक ली।
उन्होंने प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को भी संबोधित किया। परमजीत ने शिक्षकों की दैनिक डायरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वह कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य देखा। उन्होंने टीचरों से कहा कि सरकारी स्कूलों में बेहतर संसाधन है। ऐसे में शिक्षा का स्तर भी बेहतर होना चाहिए। स्कूल के निरीक्षण के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में अधिकारियों के साथ बैठक ली।
कहीं शिक्षकों के लाले, कहीं भरमार, कोई नहीं सुधलेवा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चौखुटिया /अल्मोड़ा: िश्ाक्षा विभाग में अव्यवस्थ्ाा का कोई सुधलेवा नहीं। कहीं शिक्ष्ाकों के लाले हैं तो कहीं भरमार। चौखुटिया ब्लाक के एक उच्च प्राथमिक स्कूल में मात्र तीन बच्चों के लिए तीन शिक्षक तैनात हैं। इसके अलावा एक भोजन माता है। इनके वेतन आदि में ही हर माह करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो एक बच्चे पर हर माह 50 हजार का रुपये खर्च हो रहा है। इन तीन बच्चों पर छह लाख रुपये के हिसाब से 18 लाख सालाना खर्च हो रहे हैं। यह स्कूल सरकारी धन के भारी दुरुपयोग का जीता जागता उदाहरण है।
छात्र हैं पर पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिक्षकों की कमी की शिकायत लेकर गांव-गांव के स्कूलों से ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधी कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच रहे हैं। शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन शिक्षकों की कमी की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है।
ग्राम नरहरपुर विकासखंड के ग्राम लेंडारा के ग्रामीणों ने भी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की शिकायत कलेक्टर से की है। ग्रामीणों के अनुसार 2008-09 से शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल संचालित हो रहा है। यहां शिक्षकों के 14 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से आठ पद रिक्त हैं। स्कूल में अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक, रसायन विषय के शिक्षकों के एक-एक पद रिक्त हैं। वाणिज्य विषय के स्वीकृत दोनों पद रिक्त हैं। स्कूल में 9वीं से 12वीं तक 109 छात्र-छात्राएं है।
ग्राम नरहरपुर विकासखंड के ग्राम लेंडारा के ग्रामीणों ने भी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की शिकायत कलेक्टर से की है। ग्रामीणों के अनुसार 2008-09 से शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल संचालित हो रहा है। यहां शिक्षकों के 14 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से आठ पद रिक्त हैं। स्कूल में अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक, रसायन विषय के शिक्षकों के एक-एक पद रिक्त हैं। वाणिज्य विषय के स्वीकृत दोनों पद रिक्त हैं। स्कूल में 9वीं से 12वीं तक 109 छात्र-छात्राएं है।
शिक्षक संघ का धरना छठे दिन भी जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जासं, फरीदाबाद : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा का जिला फरीदाबाद का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार छठे दिन भी संघ के जिला प्रधान चतर ¨सह की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सामने जारी रहा। शिक्षक संघ के प्रधान चतर ¨सह ने बताया कि जिला प्रशासन ने शिक्षकों का वेतन रोककर उनके परिवारों के पेट पर लात मार दी है, जबकि शिक्षक स्कूलों में अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। विभाग की ओर से गैर शैक्षणिक ड्यूटी करने का कोई पत्र अभी तक जारी नहीं किया है। इसके बावजूद जिला प्रशासन शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाने देने नहीं चाहता, इसलिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया जाता है।
प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों के 12 पर रिक्त : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
संवाद सूत्र, धारचूला : मुख्यमंत्री की विधानसभा में स्कूलों की व्यवस्था पटरी पर नहीं पा रही है। विधानसभा के सर्वाधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में एक रांथी में न पर्याप्त शिक्षक हैं न शिक्षणेत्तर कर्मचारी। विद्यालय में पढ़ने वाले 550 विद्यार्थियों का भविष्य रामभरोसे चल रहा है। विद्यालय में इंटर स्तर पर अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवन विज्ञान पढ़ाने के लिए प्रवक्ता नहीं हैं। हाईस्कूल स्तर पर ¨हदी, गणित, विज्ञान, सामान्य विज्ञान शिक्षकों के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं।
शिक्षक पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाएं-श्री बोरा : बीएड केरीकुलम टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस कार्यशाला का शुभारंभ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिक्षक पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाएं, जिससे आज के प्रतिस्पर्धा में छात्र बेहतर ढंग से अपने आप को तैयार कर सकें। इसके लिए छात्रों के अनुकूल पाठ्यक्रम होना चाहिए। उक्त बातें आज संभागायुक्त श्री सोनमणि बोरा ने बिलासपुर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय 14 से 16 जुलाई तक आयोजित कार्यशाला ’’ओरियेन्टल प्रोग्राम फार टू ईअर बी.एड. केरीकुलम, टीचिंग, लर्निंग प्रोसेस’’ के शुभारंभ अवसर पर कही।
छात्र नेता और शिक्षकों में विवाद, काउंसलिंग रोकी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में छात्रा के दाखिले को काउंसिलिंग कक्ष में शिक्षकों व छात्र नेता में विवाद हो गया। ऐसे में काउंसिलिंग रोक दी गई है। इससे गुस्साए छात्रों ने चमोली-गोपेश्वर मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया। महाविद्यालय में इन दिनों प्रवेश के लिए काउंसिलिंग चल रही है। बताया गया कि मंगलवार को एक छात्र नेता बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए पहुंची एक छात्रा के समर्थन में काउंसिलिंग कक्ष में पहुंचा। काउंसिलिंग प्रवेश समिति ने जब छात्र नेता को बाहर का रास्ता दिखाया तो शिक्षकों व छात्र नेता में कहासुनी हुई।
अब शिक्षकों की शिकायतों के लिए बनेगा चैनल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला। अब प्रदेश के शिक्षक सीधे सचिव के पास शिकायत नहीं कर पाएंगे। शिक्षा विभाग अब शिक्षकों की शिकायतों के निपटारे के लिए एक प्रोपर चैनल बना रहा है। इसके तहत शिक्षक को सबसे पहले शिकायत हेडमास्टर को करनी होगी। हेडमास्टर शिक्षक की समस्या का हल ढूंढेगा। यदि वह शिकायत का निपटारा करने में खुद को असमर्थ पाता है तो मामला विभाग के निदेशक को सौंपा जाएगा। इसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई तो सचिव और सरकार के पास शिकायत पहुंचाई जाएगी। इस चैनल को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाने वाला है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
Advertisement
Big Breaking
- वेतनमान के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ हुआ धोखा
- शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला
- नहीं लग पा रही फर्जी स्कूलों पर लगाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- भारत में शिक्षा गुणवत्ता: चुनौतियाँ और समाधान
- आंगनबाड़ी केंद्र के दर्जनभर से अधिक शिक्षकों का तबादला
- भीनमाल| राजस्थानविद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- शिक्षकों ने मंत्री को बताई समस्याएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- BPSC Head Teacher Recruitment 2022: Know exam pattern, syllabus, and complete details
- फर्जी जानकारी भरो तभी पेंशन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- अतिथि शिक्षकों सौंपा ज्ञापन— प्रभारी मंत्री ने कहा अतिथियों को मिलेंगें बोनस अंक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates