Recent

Govt Jobs : Opening

न स्कूल, न विद्यार्थी, पढ़ाने भेज दिए शिक्षक! : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

-पदोन्नति प्रक्रिया में भारी विसंगति से परेशान शिक्षक खरगोन। कुछ सहायक शिक्षकों को वर्षों बाद पदोन्नत किया गया। बाकायदा काउंसलिंग से शिक्षकों ने स्थान चुने। अपने प्रमोशन पाकर ये शिक्षक एक दिन भी खुश नहीं रह सके। ये जिन संस्थाओं में भेजे गए वहां न स्कूल था, न भवन और न विद्यार्थी। यह बात पढ़ने और सुनने में अटपटी लग सकती है परंतु जिले में पदोन्नति की इस प्रक्रिया और भारी विसंगतियों ने शिक्षकों को परेशानी में डाल दिया। पिछले दो माह से ये शिक्षक बगैर काम बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने माह मई में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अपनाई थी।

शिक्षक हैं, लेकिन सालों से नहीं पढ़ाया पाठ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अमर उजाला, देहरादून पदनाम शिक्षक, काम बच्चों को पढ़ाना, नियुक्ति भी बच्चों को पढ़ाने के लिए सहायक अध्यापक के पद पर स्कूलों में हुई। इसके बाद दस या इससे भी अधिक वर्षों से बच्चों को एक पाठ भी नहीं पढ़ाया। इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि 13 जिलों में करीब 1250 शिक्षकों का यह हाल है। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए विभाग ने इन्हें ब्लॉक और संकुल समन्वयक बनाया था, लेकिन एक बार इसमें तैनाती के बाद ये शिक्षक फिर मूल तैनाती पर नहीं लौटे।

फर्जी छात्रों पर खर्च राशि शिक्षकों से होगी वसूल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों को रिकॉर्ड में छात्रों की फर्जी संख्या दिखाना महंगा पड़ने वाला है। फर्जी छात्रों पर दाखिला से लेकर नाम कटने तक मिड-डे मील और अन्य सुविधाओं पर जितनी भी राशि खर्च हुई है, स्कूल शिक्षा विभाग उसे प्राथमिक शिक्षकों से वसूल करेगा।
विभाग ने स्कूलों की जांच में 57 हजार चार सौ छात्रों का रिकॉर्ड फर्जी पाए जाने के बाद ये निर्णय लिया है। रिकॉर्ड की जांच में पाया गया कि दाखिला लेने के बाद छात्र स्कूलों में आए ही नहीं, जबकि उनके नाम की राशि भी खर्च में दिखाई जाती रही।

शिक्षक नहीं, भर्तियां भी बंद : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

बिना शिक्षक ही शिक्षा विभाग बच्चों में गुणवत्ता लाने की कोशिश कर रहा है। शिक्षा के अधिकार के तहत प्राथमिक में 30 बच्चों के पीछे एक शिक्षक और मिडिल में 35 बच्चों के पीछे एक शिक्षक की व्यवस्था करनी है। जिले के प्राथमिक में 30 और मिडिल में 44 बच्चों के पीछे एक शिक्षक है। शिक्षकों ने शहरों के आसपास स्कूलों में पदस्थापना करा ली है, जिससे दूरस्थ अंचलों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है। नई भर्ती नहीं होने से शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 

पिछले सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षक को मिलेगी वरीयता : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। राज्य शासन ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में विगत सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षक को वरीयता देने के निर्देश दिये हैं। बशर्ते उनका कार्य और परीक्षा परिणाम बेहतर रहा हो। शासन ने चालू शिक्षा सत्र के दौरान शाला विशेष में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति दी है। यह स्वीकृति शिक्षकों की नियमित नियुक्ति होने अथवा 31 दिसम्बर तक जो भी पहले हो, को ध्यान में रखकर दी गयी है।

15 नवंबर तक 40 हजार शिक्षकों की बहाली की घोषणा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

सीएम ने 1679 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा
रांची,30जुलाई। झारखंड में नवनियुक्त 1679शिक्षकों को आज मुख्यमंत्री रघुवर दास और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा और आगामी 15 नवंबर के पहले राज्य में 40 हजार अन्य नये शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी।

जेबीटी शिक्षकों पर स्टेटस रिपोर्ट तलब, हाईकोर्ट ने जानकारी मांगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चंडीगढ़. जे.बी.टी. शिक्षकों के हस्ताक्षरों व अंगूठे के निशानों की तकनीकी जांच के मामले में संदिग्ध पाए गए मामलों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग से कार्रवाई की जानकारी मांगी है।
हाईकोर्ट ने सबसे पहले उन 778 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा जिन्हें जांच में दोषी करार दिया गया है। इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई। 8275 शिक्षकों के पदों पर हुई भर्ती के नमूनों की जांच के जारी आदेशों के बारे में जानकारी देते हुए हाईकोर्ट को बताया गया कि 6301 शिक्षकों के अंगूठे और हस्ताक्षरों की जांच कर ली गई है और करीब 4500 की रिपोर्ट तैयार है।

उत्तराखंड ने शिक्षकों के वेतन के लिए केंद्र से मांगे दस करोड रुपये : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नई दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड में शिक्षकों के चार माह से लम्बित वेतन के भुगतान के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज यहां मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से मुलाकात की और तत्काल दस करोड़ रुपए जारी करने का अनुरोध किया। श्री नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड ने केंद्र सरकार से पूर्णतः पोषित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना को सबसे पहले लागू किया और केंद्र सरकार ने 2009-10 से उत्तराखण्ड में इस अभियान के संचालन के लिए वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट स्वीकृत किया।

मानदेय से किया 30 परिवारों के घरों का अंधेरा दूर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नपा दतिया के वार्ड 31 के वार्ड पार्षद राकेश साहू ने पार्षद के रूप में मिलने वाले मानदेय को जनता के लिए खर्च कर एक मिसाल पेश की हैं। उन्होंने मानदेय के साथ कुछ सहायता राशि देकर वार्ड के टिक मोहल्ला निवासी 30 परिवारों के घरों को रोशन कर दिया। परिवार में तीन माह से अंधकार छाया था। टिक मोहल्ला के लिए रखी डीपी से लगभग 31 बिजली उपभोक्ता जुड़े थे। उपभोक्ता समय से बिलों का भुगतान नहीं कर सके। तीन माह पहले डीपी खराब हो गई। मोहल्ले में अंधकार छा गया। बकाया बिल के चक्कर में बिजली विभाग ने डीपी की मरम्मत कराने से इंकार कर दिया। पहले तो मोहल्ले के लोग स्वयं राशि एकत्रित कर बिल जमा करने का प्रयास करते रहे। लेकिन अधिकांश परिवार गरीब व दलित, पिछड़ा वर्ग के होने से बिलों की राशि एकत्रित नहीं कर सके। कुछ दिन पहले वार्ड के लोगों ने पार्षद राकेश साहू का दरवाजा खटखटाया। मोहल्लें की बिजली समस्या के समाधान की मांग रखी। पार्षद साहू ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि बकाया राशि जमा करनी होगी। 

फिर उठी जांच की मांग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

फर्जी अंकसूची और दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ जांच करने की मांग सिरोंज में जोरों से उठने लगी है। इस आशय का एक आवेदन एडवोकेट अशोक शर्मा एवं राजकुमार शर्मा ने सिरोंज एसडीएम राकेश शर्मा कोे भी दिया है। ज्ञापन में उन्होंने क्षेत्र में अनेक लोगों द्वारा फर्जी अंकसूची और दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी हासिल करने की बात कही है।  एडीएम अंजू भदौरिया द्वारा इसी सप्ताह नटेरन क्षेत्र में पदस्थ 36 संविदा शिक्षकों द्वारा अवैध दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में जांच के निर्देश दिए हंै।

सं​विदा शिक्षक भर्ती घोटाले का रिकार्ड गायब: जांच उलझाई गई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भिंड। संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच को उलझा देने के लिए रिकार्ड को गायब कर दिया गया है। अब अधिकारी यहां वहां पत्राचार कर समय गुजार रहे हैं। बता दें कि इस मामले में लम्बे समय से कार्रवाई को टालने के उपक्रम किए जा रहे हैं, जबकि इस घोटाले में एक दो नहीं बल्कि तीन आईएएस अफसरों पर रिश्वतखोरी के आरोप हैं। जिले में करीब 3000 फर्जी संविदा शिक्षक भर्ती किए गए थे।

पढ़ाई का स्तर बढ़ाने शिक्षकों की होगी भर्ती होगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नया शिक्षा सत्र होने को एक महीन से अधिक समय हो चुका है। लेकिन शिक्षकों की कमी सरकारी स्कूलों में बनी हुई है। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग द्वारा इस कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षक रखने का निर्णय ले लिया गया है। शिक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरू हो चुकी है। यह जानकारी बीआरसी देवेंद्र गुर्जर ने दी।स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने और अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं होने के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। 

नहीं लग पा रही फर्जी स्कूलों पर लगाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

मेवात शहर ही नहीं बल्कि गाव के गली-कूचों में बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों पर लगाम लगाने में शिक्षा विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने हालांकि कई बार खंड शिक्षा अधिकारियों को इन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं लेकिन अधिकारियों पर आदेशों का असर नहीं है। इसके पीछे कई अधिकारियों की मिलीभगत भी बताई जा रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर यह बड़ा सवाल है। दूसरी तरफ ऐसे स्कूल शिक्षा के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

संविदा शिक्षक भर्ती का रिकार्ड गायब, कलेक्टर को लिखा पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भास्कर संवाददाता | भिंड संविदा शिक्षक फर्जीवाड़े की जांच रिकार्ड गायब होने की वजह से तीसरी बार अटक गई है। जांच अधिकारी ने प्रभारी कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि जांच को लेकर न तो शिक्षकों की मैरिट लिस्ट दी गई है, अौर ना ही जनपद अध्यक्ष रिकार्ड उपलब्ध करा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर को चार बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई जवाब नहीं आया है। जांच अधिकारी वाई एस भदौरिया ने कहा कि जब उनके पास रिकार्ड ही नहीं है, तो कैसे फर्जीवाड़े की जांच करेंगे।

फर्जी कागजों से नौकरी कर रहे शिक्षकों की जांच शुरू : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates


विदिशा। फर्जी डाक्यूमेंट के सहारे शिक्षा विभाग में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 की नौकरी पाने का एक मामला सामने आया है। करीब 14 साल पहले साल 2002 में विदिशा जिले के नटेरन ब्लाक में 36 शिक्षकों ने फर्जी कागजात लगाकर अवैध तरीके से शिक्षक की नौकरी हासिल की थी।

मास्टरी बचाने के लिये किये 57400 फर्जी दाखिले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

तोशाम, 24 जुलाई मास्टरी जाने का खतरा मंडराया तो फर्जी दाखिले कर दिये। जब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 57400 फर्जी दाखिलों का मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। अफसर अब कार्रवाई करेंगे। इतना ही नहीं, फर्जी बच्चों पर खर्चा गया मिड-डे-मील का पैसा भी शिक्षकों से वसूला जायेगा।
शिक्षा विभाग के मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा हड़पी गई मिड-डे-मील की राशि को ब्याज समेत वसूलने के निर्देश दिए हैं।

गुरुजियों का संविदा शिक्षक पद पर नहीं हुआ नियोजन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भास्कर संवाददाता | श्योपुर  जिले में शिक्षा गारंटी स्कीम के तहत कार्यरत 54 गुरुजियों को संविदा शिक्षक वर्ग तीन के पद पर नियोजन की प्रक्रिया एक साल से अधर में है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में काफी पहले यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी पात्र गुरुजियों को संविदा शिक्षक के पद पर संविलियन के आदेश फरवरी 2014 में जारी किए गए थे।

अतिथि शिक्षकों से होगी 2700 शिक्षकों की कमी की पूर्ति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों का टोटा बना हुआ है । देखने में यह आता है कि सैकड़ों बच्चों के बीच मात्र 1 शिक्षक ही अध्यापन कार्य करा पाता है। जबकि लगभग 30 छात्रों के बीच में 1 शिक्षक का होना अनिवार्य है। बताया जाता है कि जिले में 5370 शिक्षकों के बीच में छा¸त्र-छात्राओं का भविष्य तैयार हो रहा है।

शिक्षकों की भर्ती आउटसोर्सिंग से करने के विरोध में विपक्ष ने किया बहिर्गमन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में आउटसोर्सिंग से शिक्षकों की भर्ती के मामले में सरकार का विरोध किया और सदन से बहिर्गमन किया। विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव ने राज्य में आउटसोर्सिंग से शिक्षकों की भर्ती को लेकर सवाल किया।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि राज्य में कुल 51 हजार 172 स्कूल हैं, जिनमें 33 हजार 126 प्राइमरी स्कूल, 13 हजार 864 मिडिल स्कूल, 1893 हाई स्कूल और 2289 हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। स्कूलों में दो लाख 19 हजार 933 पद स्वीकृत हैं जिनमें से एक लाख 74 हजार 701 पद भरे हुए हैं तथा 45 हजार 232 पद रिक्त हैं।

अतिथि शिक्षक 27 को सौंपेगे ज्ञापन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

दमोह| जिले के अतिथि शिक्षक 27 जुलाई को नवागत डीईओ प्राचीश जैन का स्वागत कर लंबित मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपेगे। जिलाध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने जिले के सभी अतिथि शिक्षकों से 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे डीईओ कार्यालय पहुंचने का आग्रह किया है। 

Advertisement