Recent

Govt Jobs : Opening

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में घोटाला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लेकर लम्बें समय से विवाद चल रहा है। अतिथि शिक्षकों को पहले तो कम तनख्वाह मिलने की बात सामने आती रही है तो अब उनकी नियुक्ति में धांधली हो रही है। दुनिया के सबसे पवित्र प्रोफोशन यानि शिक्षा के प्रोफोशन पर भी दलाल आकर खड़े हो गए है। जो कि शिक्षकों की नौकरियों को कुछ पैसों में बेच रहे है। ​दलाल टैलेंट के आधार को छोड़ पैसों के आधार पर नौकरी बांटने का काम कर रहे हैं।

अतिथि शिक्षकों हेतु 11 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जिले में गतवर्ष की भंाति वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत् शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत् करीब 500 विद्यार्थियों के कम्पोजिट अध्यापन कार्य हेतु गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी विषय के विषय विशेषज्ञों से अतिथि शिक्षकों हेतु 11 अगस्त 2015 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

मशाल जुलूस निकालकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चित्रकूट, 8 अगस्त. जिला मुख्यालय चित्रकूट में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से तहसील तक मशाल जुलूस निकालकर अपनी समस्याओं के मद्देनज़र विरोध प्रकट किया. शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को दूर करने के लिये जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

उद्योगों के विरोध के बाद अटक गई सीएसआर शिक्षकों की भर्ती : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

उद्योगों के विरोध के बाद जिले में सीएसआर फंड से होने जा रही शिक्षकों की भर्ती एक बार फिर अटक गई है। कोल ब्लाक आबंटन के बाद मंदी की मार झेल रहे उद्योग प्रबंधनों ने प्रशासन द्वारा दिए गए टार्गेट को पूरा करने में हाथ खड़े कर दिए हैं।, जिसके बाद शिक्षा विभाग अब स्कूलों में विषयवार रिक्तियों की दोबारा से सूची बना रहा है। जिले में कोल ब्लाक आबंटन के बाद मंदी जैसी मार झेल रही कंपनियां अब सीएसआर फंड से घबराने लगी हैं। जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर कोटे से 791 शिक्षकों की भर्ती करने के आदेश दिए गए थे

डाक्यूमेंट स्क्रीनिंग के विरोध में संविदा शिक्षकों ने प्रदर्शन किया : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

डोडा(ज/काश.)-जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में संविदा शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के शिक्षा
मंत्री के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया।

जम्मू एवं काश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के खिलाफ संविदा शिक्षकों ने जम कर धरना
प्रदर्शन किया। हाल ही में राज्य हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया था जिस के अनुसार की
सभी संविदा शिक्षकों के डाक्यूमेंट की जांच की जाये उनकी स्क्रीनिंग की जाये और जो गलत
पाये जाते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये.

एक गिरफ्तार, पूर्व कुलपति डॉ. अहलावत को भी लेंगे हिरासत में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भास्कर संवाददाता | उज्जैन विक्रम विवि में करीब 6 साल पहले फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करने के मामले में माधवनगर पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही डॉ. पवनेंद्रनाथ तिवारी को व्याख्याता के पद से बर्खास्त किया गया था। मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व कुलपति डॉ. एसपीएस अहलावत सहित अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

अतिथि शिक्षकों सौंपा ज्ञापन— प्रभारी मंत्री ने कहा अतिथियों को मिलेंगें बोनस अंक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नीमच| सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रभारी मंत्री दीपक जोशी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है डी.ई.ओ. एवं संकुल प्राचार्यों की मनमानी की जा रही है। पूर्व में कार्यरत एवं स्थानीय अतिथि शिक्षकों को वरियता नहीं दी जा रहीं हैं। एक माह का वेतन कौन देगा एवं मनमाने तरीकें से भाषा समूह में से हिन्दी के पद समाप्त कर अंग्रेजी के कर दिए गए है।

पंचायत व नगरीय निकायों में शिक्षकों की भर्ती पर रोक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायपुर. लोक शिक्षण संचालनालय ने कलक्टरों को पंचायतों और नगरीय निकायों में शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगाने को कहा है। संचालनालय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा, शालाओं के युक्तियुक्तकरण के बाद अधिकतर जिलों में अतिशेष शिक्षकों की स्थिति बन गई है।

पारा शिक्षकों की बैठक 10 अगस्त को : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अनिश्चितकालीन धरना को ले होगा विचार-विमर्श
बेंगाबाद (गिरिडीह)। रांची मे 22 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो वाले अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम की सफलता को लेेकर पारा शिक्षक संघ 10 अगस्त को बेंगाबाद में बैठक करेगा। जिलाध्यक्ष नारायण महतो पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे।

शिक्षाविदों ने पहली से आठवीं तक फेल न करने की प्रथा का किया विरोध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिक्षाविदों ने पहली से आठवीं तक फेल न करने की प्रथा का किया विरोध
पैंतीस नहीं, 50 फीसदी किए जाएं पास मार्क्स
शिमला। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षाविद स्कूल और कॉलेजों में पास मार्क्स 35 फीसदी की बजाय 50 फीसदी करने के हक में हैं। उन्होंने तर्क दिया है कि अधिकांश बच्चे 35 फीसदी मार्क्स लाने से ज्यादा सोचते भी नहीं हैं। ऐसे में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। उन्होंने पहली से आठवीं तक फेल न करने की प्रथा का विरोध किया। कहा कि नौवीं और दसवीं कक्षा में रिजल्ट कम आने का यह भी एक बड़ा कारण है।

निदेशक ने मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा जवाब : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

निदेशक ने मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा जवाब
झज्जर, 8 अगस्त वर्ष 2000 में चौटाला शासनकाल में भर्ती हुए 3206 जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) का मामला इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में है। कारण है इन अध्यापकों को एसीपी को लाभ दिए जाने के मामले में मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब कर उन्हेें एक सप्ताह के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का कहा है।

अंशकालिक अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन 17 तक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायगढ़, 6 अगस्त 2015/ रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ एवं कुंजारा (लैलूंगा)में संचालित मॉडल स्कूल में रिक्त शिक्षकीय पदों के विरूद्ध अंशकालिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन 17 अगस्त आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ एवं कुंजारा (लैलूंगा) जिला-रायगढ़ में संचालित मॉडल स्कूल जहां पर अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई पाठयक्रम आधारित शिक्षा दी जा रही है।

शिक्षकों को अपील का आखिरी मौका : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देहरादून: तबादलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर शिक्षकों को अपील का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद 29 (क) व अन्य प्रकरणों पर सुनवाई होगी। आज एलटी और प्रवक्ता संवर्ग के वह शिक्षक भी सुनवाई में भाग ले सकेंगेजिन्होंने पहले इसके लिए आवेदन नहीं किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में समिति ऐसे शिक्षकों के मामलों को सुनकर निस्तारित करेगी।

शिक्षकों को देना होगा आवास प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सहयोगी, विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था के ढर्रे पर आने की उम्मीद जगी है। यहां तैनात शिक्षकों के रोजाना देहरादून व अन्य शहरों से डेली अपडाउन करने के चलते अक्सर शिक्षक देरी से स्कूल पहुंचते हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीण शिक्षाधिकारियों से करते रहते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीईओ कालसी आरएस राणा ने सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को कार्य स्थल से आठ किमी के दायरे में रहने का प्रमाण पत्र हर माह कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र के बाद ही शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाएगा।

सभी 80 हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ने के आसार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची : राज्य में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत सभी अस्सी हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ सकता है। राज्य सरकार ने इन्हें सम्मानजनक मानदेय देने की दिशा में पहल करते हुए दूसरे राज्यों में पारा शिक्षकों को दिए जा रहे मानदेय का न केवल विश्लेषण किया है, बल्कि राज्य में भी अधिकतम मानदेय देने का निर्णय लिया गया है।

प्राथमिकता से हो अंतरजिला तबादले : शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जासं, पंचकूला : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, वरि. उप प्रधान जगजीत सिंह ने अंतरजिला तबादले वरिष्ठता के आधार पर करने की माग की है। संघ के महामंत्री दीपक गोस्वामी ने बताया कि अंतरजिला तबादला नीति को लेकर विभाग ने एक फ ोरमेट जारी किया हुआ था और सभी को अपने सुझाव देने के लिए कहा था। संघ की ओर से वरिष्ठता के आधार पर तबादलों की सिफ ारिश की गई है।

उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में पाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र को फर्जी पाया है। समिति को 543 शासकीय सेवकों के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने की शिकायतें मिली थीं, जिनमें से लगभग 340 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों में से 39 प्रकरणों में न्यायालय का स्थगन आदेश है।

बीएड शिक्षक की योग्यता तय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची : राची विवि में तीन अंगीभूत कॉलेज राची कॉलेज, राची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में बीएड शिक्षक बनने के लिए एनसीटीई के मानक पर खरा उतरना होगा। मैथड विषय (साइंस, सोशल साइंस, मैथ) में शिक्षक के लिए पीजी के साथ एमएड होना जरूरी है। इसी तरह एजुकेशन विषय के शिक्षक के लिए बीएड के साथ पीजी इन एजुकेशन की डिग्री चाहिए। सभी में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। यह निर्णय बुधवार को रांची विवि में बीएड को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में हुआ। बैठक में कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय, कमेटी के चेयरमैन सह प्रोवीसी डॉ. एम. रजीउद्दीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी, डॉ. यूसी मेहता, डॉ. मंजू सिन्हा, डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, डॉ. प्रीतम कुमार, डॉ. मोहनलाल साहु आदि थे।

शिक्षक की तैनाती नहीं हुई तो आंदोलन करेगा छात्र संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जाका, बागेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत शिक्षक की तैनाती नहीं होने पर छात्र संघ उच्च निदेशक कार्यालय में तालाबंदी करेगा। जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे ज्ञापन में छात्र संघ ने कहा है कि एमए व बीए में संस्कृत के 800 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन शिक्षक का पद रिक्त है। कई वर्षो से रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन व पत्र व्यवहार किये जा चुके हैं

विरोध किया तो रद्द कर दी परीक्षा, अब शिक्षक खुद करेंगे अपना मूल्यांकन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

छिंदवाड़ा। शिक्षकों के विरोध के कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की परीक्षा लेने का इरादा छोड़ दिया है। इसके बदले अब शिक्षक खुद अपना मूल्यांकन करेंगे । निजी कंपनियों की तर्ज पर अब शिक्षक भी अपना मूल्यांकन करेंगे, इसके लिए शिक्षक फार्म भर रहे हैं, जिसे कम्प्यूटर में फीड किया जा रहा है। इसके लिए विषयवार और चेप्मेर वाइस कोडिंग की गई है। शिक्षक सिलेबस के जिस चेप्टर में कमजोर है वो उसका कोड फार्म में भर देता है। इस आधार पर पूरा फार्म भरा जा रहा है।

Advertisement

Big Breaking