बनवार| जबेरा जनपद के नोहटा व बम्होरी अंचल में बुधवार को एसडीएम डॉ. सीपी पटेल ने निरीखण किया। सुबह 11 बजे नोहटा हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे एसडीएम को कई शिक्षक गैरहाजिर मिले। जिनमें शिक्षक विजय असाटी, अनिल कुमार सोनी, सपना जैन, एचएस धुर्वे, सुखसींग गौंड नदारत पाए गए। वहीं दाेपहर 3.30 बजे पुन: इसी स्कूल का दौरा किया। 11 शिक्षक अनुपस्थित मिले। लेकिन तीन शिक्षकों को एसडीएम के निरीक्षण की जानकारी मिलतें ही विद्यालय में वापिस हो जाने की बजह से कुल 8 शिक्षक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर पाए गए। जिनमें राजकुमार अहिरवाल, मुहम्मद खान, टीएस मर्को, पूजा राजबंशी, बर्शा तिवारी, अर्पणा विदौल्या, अनिता सोनी, महेंद्र सिंह शामिल रहे। स्कूल पंहुचे तीन शिक्षकों फटकार लगाते हुए अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई।