Recent

Govt Jobs : Opening

1750 जेबीटी की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक हरियाणा सरकार की ओर से एक हफ्ते पहले हुई थी शिक्षकों की भर्ती : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

1750 जेबीटी की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक
हरियाणा सरकार की ओर से एक हफ्ते पहले हुई थी शिक्षकों की भर्ती
चंडीगढ़। पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को हरियाणा सरकार की ओर से एक हफ्ते पहले नियुक्त किए गए 1750 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सरकार की ओर से नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया के तहत परिणाम घोषित किया जा चुका है। हालांकि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अभी जारी होने थे। इस बीच साल 2012 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान वेेटिंग सूची में शामिल तीन उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका के जरिये नियुक्ति के मामले में उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अमित रावल ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है।

अब प्रदेश के स्कूल अतिथि शिक्षकों के सहारे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल अब ​अतिथि शिक्षकों के सहारे चलने वाले हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के पास वर्तमान में स्कूलों में पढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं है। जिसके चलते अतिथि शिक्षकों से ही विभाग अपना काम चलाने जा रहा है। इंडिया वन समाचार को मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान करने के आदेश दिए हैं।

अब सेवानिवृत गैर शिक्षक देंगे विवि में सेवाएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। हिमाचल प्रदेश विवि अब शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सेवानिवृत गैर शिक्षक कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी। इसके लिए कुलपति की ओर से मंजूरी मिल चुकी है । कुलसचिव को आदेश जारी किए गए हैं कि जल्द इस पर एक नई नीति बनाई जाए। सेवानिवृत गैर शिक्षकों को वेतनमान देने सबंधी सभी प्रकार के नियम और कानूनों पर पॉलिसी तैयार की जाएगी।

शिक्षकों का कौशल परीक्षा से परखेंगे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को शिक्षकों की योग्यता परखने 22 जुलाई को शिक्षकों की परीक्षा होगी। प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक कक्षा पांचवीं और मिडिल स्कूल के शिक्षक आठवीं तक के पाठ्यक्रम की विषयवस्तु के आधार पर आए प्रश्नपत्रों को हल करेंगे। 22 जुलाई को शिक्षकों की परीक्षा संकुल स्तर पर आयोजित की जाएगी। शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार आ रही कमी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की योग्यता परखने के लिए यह परीक्षा आयोजित की है।

बुद्धिमत्ता की परीक्षा के लिए तैयार नहीं है शिक्षक , विरोध जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। प्रदेश में शिक्षकों की बुद्धिमत्ता परीक्षा लेकर अपमानित करने और गैर शिक्षकीय कार्य करवाने का विरोध जारी है। मप्र शिक्षक कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के पांच लाख शिक्षकों को शौचालय निर्माण, मध्याह्न भोजन व्यवस्था, जाति प्रमाण-पत्र, स्कॉलरशिप बांटने जैसे गैर शिक्षकीय कार्यों में लगा रखा है। अब दूध वितरण कार्य में भी लगा दिया गया है, जिससे उनकी गरिमा कम हो रही है।

शिक्षक खुद बताएंगे किस सब्जेक्ट में चाहिए ट्रेनिंग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जबलपुर। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने की जा रही कवायद के बीच राज्य शिक्षा केन्द्र फिर एक नया प्रयोग करने जा रहा है। जिसे ट्रेनिंग नीड एनालिसिस यानी प्रशिक्षण आवश्यकताओं के लिए आंकलन का नाम दिया गया है। जिसके तहत शिक्षक खुद बताएंगे कि किस सब्जेक्ट में उन्हें कहां दिक्कत हो रही है और उन्हें ट्रेनिंग लेने की जरूरत है।

MCD शिक्षक भर्ती पर व्यापम घोटाले का असर, मध्य प्रदेश से डिग्री लेकर आए आवेदकों पर नजर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले का असर अब दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के बीच भी दिखने लगा है. एमसीडी में इन दिनों नए शिक्षकों की भर्ती चल रही है. इनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास मध्य प्रदेश के अलग अलग संस्थानों से ली गई डिग्री और डिप्लोमा हैं. निगम इनकी सख्ती से जांच करवा रहा है.
नॉर्थ दिल्ली के मेयर रविंद्र गुप्ता ने कहा, ‘एमपी के व्यापम घोटाले के मद्देनजर वहां से जारी की गई डिग्री और डिप्लोमा की सख्त स्क्रूटनी करवाई जा रही है.’MCD

संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में दो एफआईआर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल(ब्यूरो)। सीबीआई ने व्यापमं के संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में भी दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं। इनमें संविदा वर्ग दो की परीक्षाओं में गडबड़ी के मामले में 76 और संविदा वर्ग तीन की परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में 99 लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, सिस्टम एनालिस्ट नितिन महेंद्रा, पूर्व मंत्री के ओएसडी ओपी शुक्ला, सुधीर शर्मा व दलालों तथा उम्मीदवारों के नाम हैं।

17 हजार से अधिक की शिक्षक बनने की चाहत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला : प्रदेश के कालेजों तथा वि.वि. में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए पात्रता वाली स्टेट इलिजीबिलिटी टैस्ट (सेट) रविवार को 6 परीक्षा केंद्रों में हुई। परीक्षा के माध्यम से सहायक प्राध्यापक के पद पर नौकरी पाने की हसरत पाले 17,382 उम्मीदवार शामिल हुए। परीक्षा शिमला, मंडी, सुंदरनगर, कांगड़ा और पालमपुर केंद्रों में आयोजित की गई। सेट की परीक्षा के लिए 18,935 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 1553 के आवेदन रद्द हो गए। परीक्षा के लिए 3 पेपर लिए जा रहे हैं।

अति‍थि‍ शि‍क्षकों की नि‍युक्‍ति‍ के संबंध में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अति‍थि‍ शि‍क्षकों की नि‍युक्‍ति‍ के संबंध में
क्रमांक एफ 44-15/2010/20-22/विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 23-11-2010 एवं आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश क्रमांक राशिके/मॉनीट/2013/4492/दिनांक 17-06-2013 के द्वारा शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी शालाओं में शिक्षको के विषयमान से स्वीकृत पदो में से किन्ही भी कारणों से रिक्त पदो पर अतिथि शिक्षको के आदेश जारी किये गए थे.

आईटी शिक्षकों के लिए बने पॉलिसी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के स्कूलों में आईटी शिक्षा प्रदान करने आ रही कंपनियां शिक्षकों का लगातार शोषण कर रही हैं। पिछले पंद्रह साल से स्कूल में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों को कंपनियां बहुत कम वेतन दे रही हैं, जबकि इन शिक्षकों को पढ़ाने के साथ कई अन्य कार्य भी करने पड़ रहे हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में ड्यूटी से शिक्षकों की ना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (एचपीएसएसएसबी) हमीरपुर व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 26 जुलाई को करवाई जा रही प्रतियोगी परीक्षा के दौरान शिक्षकों ने ड्यूटी देने से इन्कार कर दिया है। भविष्य में भी किसी प्रतियोगी परीक्षा व गैर शिक्षण कार्य करने के लिए शिक्षक राजी नहीं होंगे। अध्यापन के अतिरिक्त शिक्षकों पर गैर शिक्षण कार्य भी थोपे जा रहे हैं। सरकार खराब परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों से जवाब तलब कर रही है। इस कारण प्रदेश के शिक्षकों ने अब पढ़ाने के अतिरिक्त अन्य कार्य करने का विरोध जताया है। 26 जुलाई को स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली जेबीटी प्रवेश परीक्षा व इसी दिन एचपीएसएसएसबी भी विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा करवा रहा है।

शिक्षकों को मिले प्रवरण वेतनमान का लाभ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

दुमका : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रमंडल अभिनंदन समारोह सह कार्यकारिणी बैठक रविवार को जिला स्कूल में हुई। मुख्य अतिथि संघ के राज्य महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि राजकीयकृत उच्च विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों को किसी भी सूरत में प्रवरण वेतनमान या द्वितीय एसीपी का लाभ मिलना चाहिए। इसमें विभिन्न उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति, लिपिकों को समाहरणालय के लिपिकों के सामन सेवा शर्त, स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को सरकारी घोषित कर हर माह वेतन का भुगतान करने, संताल परगना में स्थाई क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक की नियुक्ति करने,

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव से पहले दो फाड़ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, देहरादून: राजकीय शिक्षक संघ से निष्कासित एक महिला शिक्षक को प्रातीय महामंत्री बनाए जाने पर राजकीय शिक्षक संघ दो फाड़ नजर आ रहा है। एक गुट ने महामंत्री पद पर हुए इस मनोनयन का विरोध किया है। यह गुट चुनाव होने तक यथास्थिति बनाए रखते हुए सरदार सिंह चौहान को ही इस पद पर बनाए रखने के पक्ष में है। जबकि, दूसरा गुट रिटायरमेंट के बावजूद पद पर जमे चौहान को बाहर करना चाहता है। इसको लेकर दोनों गुटों में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है।

बुनियादी शिक्षक संघ की बैठक 22 को बिलासपुर में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

मंडी : हिमाचल प्रदेश राजकीय विशेष प्रमाण-पत्र प्राप्त बुनियादी शिक्षक संघ की राज्यस्तरीय बैठक बिलासपुर में 22 जुलाई की रखी गई है।

नहीं सुधर रहे शिक्षक, डेढ़ दर्जन फिर गोल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

गुना। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए शुरू की गई मोबाइल मानीटरिंग योजना भी कारगर साबित नहीं हो रही है। हालांकि, शिक्षा विभाग गैरहाजिर शिक्षकों पर नोटिस की कार्रवाई कर रहा है, मगर बेखौफ शिक्षक भी लगातार शालाओं से नदारद मिल रहे हैं। आज  मोबाइल मॅानीटरिंग में जिले के डेढ़ दर्जन शिक्षक स्कूलों से अनुपस्थिति पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए हैं।

सलैया स्कूल के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

हजारीबाग : बरकट्टा के सलैया मध्य विद्यालय में गुरुवार को तीन बच्चों को स्कूल में सोता छोड़ विद्यालय बंद कर चले जाने के मामले में संबंधित शिक्षकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। मामले को लेकर गंभीर डीएसई ने शिवेन्दू कुमार ने विष्णुगढ़ बीईईओ शैलेंद्र कुमार को जांच का जिम्मा सौंपते हुए सोमवार को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। कहा कि घटना निदंनीय और अक्षम्य है।

यूटी में 1100 नए शिक्षकों की भर्ती 15 अगस्त से पहले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चंडीगढ़ में शिक्षा का स्तर और सुधारने के लिए यूटी शिक्षा विभाग में 15 अगस्त से पहले-पहले 1100 नए शिक्षक ज्वाइन करने जा रहे हैं। यह पहली बार होगा कि जब यूटी शिक्षा विभाग में टीचर्स की संख्या 15 प्रतिशत बढ़ने जा रही है।
इससे सिटी में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। यह कहना था प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव का। वह वीरवार को सेक्टर-45 स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर प्रशासक और पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने स्कूल का उद्घाटन किया।

शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला,17/जुलाई/2015  शिक्षा विभाग ने अपनी गलती भांपते ही दो-दो विषयों में पदोन्नत पीजीटी को रिलीव करने पर रोक लगा दी है। इन शिक्षकों के विषयों की अब दोबारा से छंटनी होंगी। वीरवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी प्रिंसिपलों, हेडमास्टरों को आदेश जारी कर अगले आदेशों तक पदोन्नत पीजीटी को रिलीव करने पर रोक लगा दी है। उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी ने बताया है कि कई जगह से सूचना मिली है कि कुछ शिक्षकों को दो-दो विषयों में पदोन्नत किया गया है।

अगस्त माह से नवनियुक्त शिक्षकों को 7000 ग्रेड पे का लाभ : कुलपति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रमेश पांडेय ने कहा है कि वर्ष 2008 बैच के नवनियुक्त शिक्षकों को अगस्त के वेतन में नियमानुसार 7000 ग्रेड पे का लाभ जोड़कर मिलेगा। कुलपति ने कहा कि सात दिनों के अंदर इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी।

Advertisement

Big Breaking