Recent

Govt Jobs : Opening

अच्छे स्कूल के शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानितः राजकुमार

विधायक ने बच्चों का दाखिला नेतरहाट व नवेदाय में कराने के लिए बेहतर शिक्षण की शिक्षकों से की अपील/गुरु गोष्ठी में हुई कई मुद्दों पर चर्चा
गावां (गिरिडीह)। गावां प्रखंड के बीआरसी भवन में बुधवार को गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में बीईईओ छक्कू लाल मुर्मू ने सभी स्कूल के शिक्षकों को पांच जुलाई तक अपने अपने सभी स्कूलों में शौचालय बना लेने का निर्देश दिया। वरना कार्रवाई की चेतावनी दी। मुर्मू ने सचिवों से अपने स्कूल में सही तरीके से एमडीएम संचालित नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा। साथ ही सचिवों को बीईईओ मुर्मू ने सभी छात्र-छात्राओं को बैंक में खाता खोलने का भी आदेश दिया। बैठक में विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि अपने अपने स्कूल सही समय पर शिक्षकों को पहंुचना चाहिए। ताकि स्कूल में सही समय पर एमडीएम भी बच्चे को मिले। साथ ही विधायक ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिडवाड़ नहीं होना चाहिए। बच्चों को सही तरीके से पढ़ाने की जरुरत है। विधायक ने कहा कि कई ऐसे स्कूल भवन हैं जो अब तक पूरी तरह से नहीं बने हैं और उसका पैसा निकासी हो गया है। जो भी विद्यालय अधूरा पड़ा है, उसे जल्द ही पूरा करना है। नहीं तो स्कूल के सचिव और अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा। विधायक ने कहा कि जिस स्कूल की छात्र-छात्राओं का नामांकन नेतरहाट व नवोदय में होगा, उस स्कूल के शिक्षक को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में कई स्कूल के सचिव के उपस्थित नहीं होने पर विधायक ने बीईईओ छक्कु लाल मुर्मू को कार्रवाई करने निर्देश दिया। इस मौके पर पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार, दिलीप कुमार साहू, भोला कुमार, कामेश्वर सिंह, अवध किशोर प्रभाकर, सरयू पासवान आदि सचिव उपस्थित थे।

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking