देहरादून: तबादलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर शिक्षकों को अपील का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद 29 (क) व अन्य प्रकरणों पर सुनवाई होगी। आज एलटी और प्रवक्ता संवर्ग के वह शिक्षक भी सुनवाई में भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पहले इसके लिए आवेदन नहीं किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में समिति ऐसे शिक्षकों के मामलों को सुनकर निस्तारित करेगी।
उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , छत्तीसगढ़ , झारखंड , नई दिल्ली , बिहार , मध्य प्रदेश , राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश राज्यों से शिक्षकों से संबंधित ख़बरें......
Important Posts / Latest Posts
Recent
Breaking News
- National Awards for Teachers 2022: Deoria teacher’s effort to inculcate scientific temper recognised
- व्यापमं ने संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें हटाईं
- Best tips to boost your immune system
- अब शिक्षकों के कार्यों का होगा पोस्टमार्टम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- प्रारंभिक शिक्षा के मूल ढांचे में सुधार की जरूरत
Govt Jobs : Opening
शिक्षकों को देना होगा आवास प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
संवाद सहयोगी, विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था के ढर्रे पर आने की उम्मीद जगी है। यहां तैनात शिक्षकों के रोजाना देहरादून व अन्य शहरों से डेली अपडाउन करने के चलते अक्सर शिक्षक देरी से स्कूल पहुंचते हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीण शिक्षाधिकारियों से करते रहते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीईओ कालसी आरएस राणा ने सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को कार्य स्थल से आठ किमी के दायरे में रहने का प्रमाण पत्र हर माह कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र के बाद ही शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाएगा।
सभी 80 हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ने के आसार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची : राज्य में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत सभी अस्सी हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ सकता है। राज्य सरकार ने इन्हें सम्मानजनक मानदेय देने की दिशा में पहल करते हुए दूसरे राज्यों में पारा शिक्षकों को दिए जा रहे मानदेय का न केवल विश्लेषण किया है, बल्कि राज्य में भी अधिकतम मानदेय देने का निर्णय लिया गया है।
प्राथमिकता से हो अंतरजिला तबादले : शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जासं, पंचकूला : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, वरि. उप प्रधान जगजीत सिंह ने अंतरजिला तबादले वरिष्ठता के आधार पर करने की माग की है। संघ के महामंत्री दीपक गोस्वामी ने बताया कि अंतरजिला तबादला नीति को लेकर विभाग ने एक फ ोरमेट जारी किया हुआ था और सभी को अपने सुझाव देने के लिए कहा था। संघ की ओर से वरिष्ठता के आधार पर तबादलों की सिफ ारिश की गई है।
उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में पाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र को फर्जी पाया है। समिति को 543 शासकीय सेवकों के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने की शिकायतें मिली थीं, जिनमें से लगभग 340 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों में से 39 प्रकरणों में न्यायालय का स्थगन आदेश है।
बीएड शिक्षक की योग्यता तय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची : राची विवि में तीन अंगीभूत कॉलेज राची कॉलेज, राची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में बीएड शिक्षक बनने के लिए एनसीटीई के मानक पर खरा उतरना होगा। मैथड विषय (साइंस, सोशल साइंस, मैथ) में शिक्षक के लिए पीजी के साथ एमएड होना जरूरी है। इसी तरह एजुकेशन विषय के शिक्षक के लिए बीएड के साथ पीजी इन एजुकेशन की डिग्री चाहिए। सभी में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। यह निर्णय बुधवार को रांची विवि में बीएड को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में हुआ। बैठक में कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय, कमेटी के चेयरमैन सह प्रोवीसी डॉ. एम. रजीउद्दीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी, डॉ. यूसी मेहता, डॉ. मंजू सिन्हा, डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, डॉ. प्रीतम कुमार, डॉ. मोहनलाल साहु आदि थे।
शिक्षक की तैनाती नहीं हुई तो आंदोलन करेगा छात्र संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जाका, बागेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत शिक्षक की तैनाती नहीं होने पर छात्र संघ उच्च निदेशक कार्यालय में तालाबंदी करेगा। जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे ज्ञापन में छात्र संघ ने कहा है कि एमए व बीए में संस्कृत के 800 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन शिक्षक का पद रिक्त है। कई वर्षो से रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन व पत्र व्यवहार किये जा चुके हैं
विरोध किया तो रद्द कर दी परीक्षा, अब शिक्षक खुद करेंगे अपना मूल्यांकन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
छिंदवाड़ा। शिक्षकों के विरोध के कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की परीक्षा लेने का इरादा छोड़ दिया है। इसके बदले अब शिक्षक खुद अपना मूल्यांकन करेंगे । निजी कंपनियों की तर्ज पर अब शिक्षक भी अपना मूल्यांकन करेंगे, इसके लिए शिक्षक फार्म भर रहे हैं, जिसे कम्प्यूटर में फीड किया जा रहा है। इसके लिए विषयवार और चेप्मेर वाइस कोडिंग की गई है। शिक्षक सिलेबस के जिस चेप्टर में कमजोर है वो उसका कोड फार्म में भर देता है। इस आधार पर पूरा फार्म भरा जा रहा है।
अब स्कूल में शिक्षक के मोबाइल पर प्रतिबंध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों के मोबाइल रखने पर रोक लगाने जा रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक शिक्षक स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे, जबकि छात्रों पर यह रोक नहीं रहेगी। ऐसा पढ़ाई में आने वाली दिक्कत को लेकर किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि शिक्षक पीरियड के दौरान भी मोबाइल पर बातें करने के साथ वॉट्सएप व फेसबुक चलाते हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है।
शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से लेनी होगी स्वीकृति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
वेतन के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति मंजूरी
रांची,5अगस्त।मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि अब ग्राम-पंचायतों में स्थित स्कूलों के शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी तथा शिक्षकों को वेतन लेने के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत को सी0एल0 रजिस्टर रखना होगा। ए0एन0एम0 को अवकाश लेने के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी। वे आज पंचायती संस्थाओं को शक्ति प्रत्यायोजन को लेकर विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
रांची,5अगस्त।मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि अब ग्राम-पंचायतों में स्थित स्कूलों के शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी तथा शिक्षकों को वेतन लेने के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत को सी0एल0 रजिस्टर रखना होगा। ए0एन0एम0 को अवकाश लेने के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी। वे आज पंचायती संस्थाओं को शक्ति प्रत्यायोजन को लेकर विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
अब शिक्षकों के कार्यों का होगा पोस्टमार्टम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला। अब शिक्षकों के कार्यों का पोस्टमोट्र्म होगा। प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी पिं्रसिपलों को ये आदेश जारी किए हैं कि वे शिक्षकों और गैर शिक्षकों के कार्यों की जानकारी प्रदेश शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द दें। अप्रैल से सितंबर तक सभी कार्यों का ब्यौरा मांगा गया है। हफ्ते के भीतर ये जानकारी प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग को देनी होगी।
पारा शिक्षकों के प्रति सरकार उदासीन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
स्थानीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष चित्तरंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रांची में आयोजित होने वाली कार्यक्रम घेरा डालो, डेरा डालो पर चर्चा हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि रांची में 22 अगस्त को आयोजित घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम में पाकुड़ से करीब 2000 हजार पारा शिक्षक रांची रवाना होंगे।
जम्मू कश्मीरः सरकार और शिक्षकों में ठनी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में सरकार और हज़ारों शिक्षकों के बीच ठन गई है.
सरकार ने रहबर तालीम स्कीम के तहत भर्ती हुए करीब 65,000 शिक्षकों के नए सिरे से स्क्रीनिंग टेस्ट के आदेश दिए हैं.शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर लगेंगे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षकों के लिए आधुनिक शिक्षा पद्धति से जुड़ा
प्रशिक्षण दिलवाया जाए ताकि शिक्षक बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर
सके। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल ने लघु सचिवालय स्थित बैठक
कक्ष में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों व शिक्षकों की बैठक की अध्यक्षता
करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा पद्धति में अनेक बदलाव आए है।
परीक्षा के बाद दे देते फर्जी डिप्लोमा, आरोपी भूमिगत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
डिप्लोमा
इन एजुकेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के तार शहर की कई नामी
शिक्षण संस्थाओं तक जुड़े हैं। इसलिए कि जिन तीन लोगों के नाम इसमें सामने
आए हैं, वे पहले से भी कई तरह की परीक्षाएं भारतीय विद्यालय में कराते रहे
हैं। अफसरों का कहना है कि डीएड की फर्जी परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को
डिप्लोमा भी फर्जी थमा दिया जाता, जिसकी न मप्र में मान्यता होती और न ही
परीक्षार्थियों का कोई भला होता।
स्कूल में शिक्षकों की कमी, गांव वालों ने किया कलैक्ट्रेट में प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के दर्जनों गांवों के अभिभावकों ने
स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर कलैक्ट्रेट का घेराव किया और शिक्षा
विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने कहा कि..राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली का उच्चीकरण सरकार ने कर दिया लेकिन इण्टरमीडिएट के लिए कोई शिक्षक नहीं भेजा गया है। ग्रामीणों ने कहा की जल्दी ही सरकार ने स्कूल में शिक्षक नहीं भेजे तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि..राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली का उच्चीकरण सरकार ने कर दिया लेकिन इण्टरमीडिएट के लिए कोई शिक्षक नहीं भेजा गया है। ग्रामीणों ने कहा की जल्दी ही सरकार ने स्कूल में शिक्षक नहीं भेजे तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।
आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों को निकालने पर रोक जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों को निकालने पर रोक जारी
** हरियाणा के मामले में हाईकोर्ट की एकल बेंच के फैसले को दी गई थी चुनौती
** हरियाणा के मामले में हाईकोर्ट की एकल बेंच के फैसले को दी गई थी चुनौती
चंडीगढ़ : हरियाणा में साल 2008 में भर्ती 816 आर्ट एण्ड
क्राफ्ट शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका मंजूर
करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने भर्ती रद्द करने पर रोक
को जारी रखा है। इससे पूर्व इसी मामले में एकल बेंच ने भर्ती रद्द करने का
आदेश दिया था। हालांकि डिवीजन बेंच ने भर्ती रद्द करने के फैसले पर रोक
लगा दी थी। डिवीजन बेंच की ओर से कहा गया है
184 शिक्षकों और विभागीय कर्मियों के हुए तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
कांकेर | जिले के कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर फेरबदल करते हुए सोमवार को स्थानांतरण के आदेश जारी किए। नए आदेश के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, रेशम, लोक निर्माण, आयुर्वेद, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, वन, शिक्षा, पशुपालन, आदिवासी विकास और कृषि विभाग के 184 शिक्षकों व विभागीय कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
अस्थायी शिक्षकों के मामले में टली सुनवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 15 हजार से अधिक अस्थायी शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 22 सितंबर तक टल गई है। बेरोजगार जेबीटी की याचिका पर सोमवार को यह केस सुनवाई के लिए लगा था।
सोमवार को राज्य सरकार ने अपना जवाब हल्फनामे के जरिए कोर्ट के सामने रखा है। पीटीए, पैरा और प्राथमिक सहायक अध्यापकों यानी पैट ने भी अपना जवाब रजिस्ट्रार कोर्ट में दर्ज करवा दिया, लेकिन केस में प्रतिवादी नंबर 7 ग्रामीण विद्या उपासकों और कुछ पैरा अध्यापकों, जिन्होंने अलग से हिमाचल हाईकोर्ट में केस लड़ा था, उनके जवाब अभी दाखिल नहीं हुए थे, इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई 22 सितंबर को तय की।
सोमवार को राज्य सरकार ने अपना जवाब हल्फनामे के जरिए कोर्ट के सामने रखा है। पीटीए, पैरा और प्राथमिक सहायक अध्यापकों यानी पैट ने भी अपना जवाब रजिस्ट्रार कोर्ट में दर्ज करवा दिया, लेकिन केस में प्रतिवादी नंबर 7 ग्रामीण विद्या उपासकों और कुछ पैरा अध्यापकों, जिन्होंने अलग से हिमाचल हाईकोर्ट में केस लड़ा था, उनके जवाब अभी दाखिल नहीं हुए थे, इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई 22 सितंबर को तय की।
शिक्षकों को मिलेगी इस बार दोगुनी राशि : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दिल्ली(नवभारत). केन्द्र सरकार इस साल से राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त करने वालों को दोगुनी खुशी देने जा रही है. यानी की इस साल से शिक्षकों को अवार्ड के रूप में मिलने वाली धनराशि को दोगुना कर सकती है. यानी की 25,000 हजार से यह रकम बढ़ा कर 50,000 किया जा रहा है. इस बार 378 शिक्षक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे. उन्हें प्रशस्ति पत्र के अलावा अतिरिक्त 50 हजार का चेक भी मिलेगा. इससे पहले यह एवार्ड राशि 25 हजार थी.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Advertisement
Big Breaking
- अब शिक्षकों के कार्यों का होगा पोस्टमार्टम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती के लिए मानदंड को मंजूरी
- शिक्षकों की लापरवाही के कारण क्लास रूम में तीन घंटे बंद रही छह वर्षीय बच्ची : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- बिलासपुर : बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका-श्री बोरा : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए संभागायुक्त
- बकाये मानदेय और स्थायीकरण को ले पारा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- आर-पार की लड़ाई लड़ेगा पारा शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा अधिकारी को माँग पत्र सौंपा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- उर्दू शिक्षकों का संस्कृत पढ़ाने के लिए किया तबादला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- स्कूली शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाएं: माता-पिता के लिए आवश्यक जानकारी
- नही खुले स्कूलों के ताले, कैसे घर घर पहुंचेगा शिक्षा का संदेश : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates