जबलपुर। नगर निगम ने
पिछले माह की अतिथि शिक्षकों की भर्तियों में गड़बड़ियों के आरोपों को ठंडे
बस्ते में डाल दिया है। जुलाई में नगर निगम ने अपने 5 स्कूलों के लिये 40
अतिथि शिक्षकों की भर्ती की है, जिनमें से 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं तो पुराने
चुने गए हैं मगर 20 नए चुने गए हैं, जो अधिकारियों और पार्षदों की अनुशंसा
पर नियुक्त कर लिये गए हैं, इस सिलसिले में अनेक पात्र पूर्व अतिथि
शिक्षकों को नौकरी से बाहर कर दिये जाने के बाद मचे हंगामे पर इन भर्तियों
की जांच कराए जाने की बात वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कही जा रही थी,
उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , छत्तीसगढ़ , झारखंड , नई दिल्ली , बिहार , मध्य प्रदेश , राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश राज्यों से शिक्षकों से संबंधित ख़बरें......
Important Posts / Latest Posts
Recent
Breaking News
- National Awards for Teachers 2022: Deoria teacher’s effort to inculcate scientific temper recognised
- Jharkhand cabinet approves creation of 50,000 posts of assistant teachers
- Why did one teacher change his career and give up redeeming loans
- प्रतियोगी परीक्षा में ड्यूटी से शिक्षकों की ना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- प्राथमिकता से हो अंतरजिला तबादले : शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
Govt Jobs : Opening
शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता: बल्डोदिया : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: मूंदी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक अजीत ¨सह यादव की सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ¨सघानिया विश्वविद्यालय के कुलपति डा. उमाशंकर यादव व विशिष्ठ अतिथि के रूप में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. खेशीराम मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक सामाजिक अभियंता होता है, इसलिए शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता।
सीबीएसई स्कूल में शिक्षक बनने का अवसर, 19 अगस्त से पहले पहले करें आवेदन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
देहरादून: सीबीएसई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व केन्द्रशासित प्रदेशों के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए “सीटेट” का आयोजन करेगी।
सीटेट पास अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व अन्य स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ा सकेंगे। टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
फर्जी जाति प्रमाणपत्र से शिक्षक को सेवा से पृथक करने के आदेश : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
बालाघाट 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कटंगी एस.डी.एम. जी.सी. डेहरिया ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर १३ साल से शिक्षक की नौकरी कर रहे रामेश्वर पुष्पतोड़े के विरूद्ध थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने एवं उसे सेवा से पृथक करने के आदेश दिये है।
शिक्षक की जाएगी नौकरी, होगी एफआईआर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
बालाघाट। कटंगी एसडीएम जीसी डेहरिया ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 13 साल से शिक्षक की नौकरी कर रहे आंजबिहरी के निवासी रामेश्वर पिता तानाजी पुष्पतोड़े के खिलाफ थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और उसे सेवा से पृथक करने के आदेश दिए है। रामेश्वर पुष्पतोड़े अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कोहरी जाति के है। लेकिन उसके द्वारा अनुसूचित जाति में शामिल कोरी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करके शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली गई है।
अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
गुरुवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के डबल बेंच में सुनवाई हुई थी। पात्र अध्यापक के वकील जगबीर मलिक ने बताया कि आगे की सुनवाई एकल बेंच के द्वारा की जाएगी।
पुराने अतिथि शिक्षकों को मिलेगे वापस पढ़ाने के मौके : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भोपाल। स्कूल शिक्षक विभाग एक बार फिर उन ही अतिथि शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाने का मौका देगी। जो पहले ही सरकारी स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक काम कर चुके हो। जिसका कारण ये है कि उनके पास अनुभव की कमी नहीं होगी। साथ ही इससे रिजल्ट में भी सुधार आयेगा। इसके लिए विभाग ने निर्देश तो जारी कर दिए है। मगर एक शर्त भी रखी है। विभाग का कहना है कि सिर्फ उन ही टीचर्स का चयन किया जाये। जिनका रिजल्ट अच्छा रहा हो।
शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्ती, बीएड वाले भरें फॉर्म : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। शिक्षकों के एक हजार से भी ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकली है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 1,035 पदों पर टीजीटी अंग्रेजी के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
विज्ञापित पदों के लिए वेतनमान के तौर पर 9,300 – 34,800 रुपये और ग्रेड पे के तहत 4,600 रुपये निर्धारित की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत 50 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी में स्नातक अथवा स्नातक स्तर पर अंग्रेजी में 50 प्रतिशत प्राप्तांक और अन्य योग्यता के तहत यूजीसी द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से एक वर्ष का बी.एड. का प्रमाणपत्र प्राप्त होना आवश्यक है।
न स्कूल, न विद्यार्थी, पढ़ाने भेज दिए शिक्षक! : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
-पदोन्नति प्रक्रिया में भारी विसंगति से परेशान शिक्षक खरगोन। कुछ सहायक शिक्षकों को वर्षों बाद पदोन्नत किया गया। बाकायदा काउंसलिंग से शिक्षकों ने स्थान चुने। अपने प्रमोशन पाकर ये शिक्षक एक दिन भी खुश नहीं रह सके। ये जिन संस्थाओं में भेजे गए वहां न स्कूल था, न भवन और न विद्यार्थी। यह बात पढ़ने और सुनने में अटपटी लग सकती है परंतु जिले में पदोन्नति की इस प्रक्रिया और भारी विसंगतियों ने शिक्षकों को परेशानी में डाल दिया। पिछले दो माह से ये शिक्षक बगैर काम बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने माह मई में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अपनाई थी।
शिक्षक हैं, लेकिन सालों से नहीं पढ़ाया पाठ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
अमर उजाला, देहरादून पदनाम शिक्षक, काम बच्चों को पढ़ाना, नियुक्ति भी बच्चों को पढ़ाने के लिए सहायक अध्यापक के पद पर स्कूलों में हुई। इसके बाद दस या इससे भी अधिक वर्षों से बच्चों को एक पाठ भी नहीं पढ़ाया। इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि 13 जिलों में करीब 1250 शिक्षकों का यह हाल है। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए विभाग ने इन्हें ब्लॉक और संकुल समन्वयक बनाया था, लेकिन एक बार इसमें तैनाती के बाद ये शिक्षक फिर मूल तैनाती पर नहीं लौटे।
फर्जी छात्रों पर खर्च राशि शिक्षकों से होगी वसूल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों को रिकॉर्ड में छात्रों की फर्जी संख्या दिखाना महंगा पड़ने वाला है। फर्जी छात्रों पर दाखिला से लेकर नाम कटने तक मिड-डे मील और अन्य सुविधाओं पर जितनी भी राशि खर्च हुई है, स्कूल शिक्षा विभाग उसे प्राथमिक शिक्षकों से वसूल करेगा।
विभाग ने स्कूलों की जांच में 57 हजार चार सौ छात्रों का रिकॉर्ड फर्जी पाए जाने के बाद ये निर्णय लिया है। रिकॉर्ड की जांच में पाया गया कि दाखिला लेने के बाद छात्र स्कूलों में आए ही नहीं, जबकि उनके नाम की राशि भी खर्च में दिखाई जाती रही।
शिक्षक नहीं, भर्तियां भी बंद : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
बिना शिक्षक ही शिक्षा विभाग बच्चों में गुणवत्ता लाने की कोशिश कर रहा है। शिक्षा के अधिकार के तहत प्राथमिक में 30 बच्चों के पीछे एक शिक्षक और मिडिल में 35 बच्चों के पीछे एक शिक्षक की व्यवस्था करनी है। जिले के प्राथमिक में 30 और मिडिल में 44 बच्चों के पीछे एक शिक्षक है। शिक्षकों ने शहरों के आसपास स्कूलों में पदस्थापना करा ली है, जिससे दूरस्थ अंचलों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है। नई भर्ती नहीं होने से शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
पिछले सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षक को मिलेगी वरीयता : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भोपाल। राज्य शासन ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में विगत सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षक को वरीयता देने के निर्देश दिये हैं। बशर्ते उनका कार्य और परीक्षा परिणाम बेहतर रहा हो। शासन ने चालू शिक्षा सत्र के दौरान शाला विशेष में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की स्वीकृति दी है। यह स्वीकृति शिक्षकों की नियमित नियुक्ति होने अथवा 31 दिसम्बर तक जो भी पहले हो, को ध्यान में रखकर दी गयी है।
15 नवंबर तक 40 हजार शिक्षकों की बहाली की घोषणा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सीएम ने 1679 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा
रांची,30जुलाई। झारखंड में नवनियुक्त 1679शिक्षकों को आज मुख्यमंत्री रघुवर दास और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा और आगामी 15 नवंबर के पहले राज्य में 40 हजार अन्य नये शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी।
रांची,30जुलाई। झारखंड में नवनियुक्त 1679शिक्षकों को आज मुख्यमंत्री रघुवर दास और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा और आगामी 15 नवंबर के पहले राज्य में 40 हजार अन्य नये शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी।
जेबीटी शिक्षकों पर स्टेटस रिपोर्ट तलब, हाईकोर्ट ने जानकारी मांगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चंडीगढ़. जे.बी.टी. शिक्षकों के हस्ताक्षरों व अंगूठे के निशानों की तकनीकी जांच के मामले में संदिग्ध पाए गए मामलों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग से कार्रवाई की जानकारी मांगी है।
हाईकोर्ट ने सबसे पहले उन 778 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा जिन्हें जांच में दोषी करार दिया गया है। इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई। 8275 शिक्षकों के पदों पर हुई भर्ती के नमूनों की जांच के जारी आदेशों के बारे में जानकारी देते हुए हाईकोर्ट को बताया गया कि 6301 शिक्षकों के अंगूठे और हस्ताक्षरों की जांच कर ली गई है और करीब 4500 की रिपोर्ट तैयार है।
उत्तराखंड ने शिक्षकों के वेतन के लिए केंद्र से मांगे दस करोड रुपये : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नई दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड में शिक्षकों के चार माह से लम्बित वेतन के भुगतान के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज यहां मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से मुलाकात की और तत्काल दस करोड़ रुपए जारी करने का अनुरोध किया। श्री नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड ने केंद्र सरकार से पूर्णतः पोषित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना को सबसे पहले लागू किया और केंद्र सरकार ने 2009-10 से उत्तराखण्ड में इस अभियान के संचालन के लिए वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट स्वीकृत किया।
मानदेय से किया 30 परिवारों के घरों का अंधेरा दूर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नपा दतिया के वार्ड 31 के वार्ड पार्षद राकेश साहू ने पार्षद के रूप में मिलने वाले मानदेय को जनता के लिए खर्च कर एक मिसाल पेश की हैं। उन्होंने मानदेय के साथ कुछ सहायता राशि देकर वार्ड के टिक मोहल्ला निवासी 30 परिवारों के घरों को रोशन कर दिया। परिवार में तीन माह से अंधकार छाया था। टिक मोहल्ला के लिए रखी डीपी से लगभग 31 बिजली उपभोक्ता जुड़े थे। उपभोक्ता समय से बिलों का भुगतान नहीं कर सके। तीन माह पहले डीपी खराब हो गई। मोहल्ले में अंधकार छा गया। बकाया बिल के चक्कर में बिजली विभाग ने डीपी की मरम्मत कराने से इंकार कर दिया। पहले तो मोहल्ले के लोग स्वयं राशि एकत्रित कर बिल जमा करने का प्रयास करते रहे। लेकिन अधिकांश परिवार गरीब व दलित, पिछड़ा वर्ग के होने से बिलों की राशि एकत्रित नहीं कर सके। कुछ दिन पहले वार्ड के लोगों ने पार्षद राकेश साहू का दरवाजा खटखटाया। मोहल्लें की बिजली समस्या के समाधान की मांग रखी। पार्षद साहू ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि बकाया राशि जमा करनी होगी।
फिर उठी जांच की मांग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
फर्जी अंकसूची और दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ जांच करने की मांग सिरोंज में जोरों से उठने लगी है। इस आशय का एक आवेदन एडवोकेट अशोक शर्मा एवं राजकुमार शर्मा ने सिरोंज एसडीएम राकेश शर्मा कोे भी दिया है। ज्ञापन में उन्होंने क्षेत्र में अनेक लोगों द्वारा फर्जी अंकसूची और दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी हासिल करने की बात कही है। एडीएम अंजू भदौरिया द्वारा इसी सप्ताह नटेरन क्षेत्र में पदस्थ 36 संविदा शिक्षकों द्वारा अवैध दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में जांच के निर्देश दिए हंै।
संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले का रिकार्ड गायब: जांच उलझाई गई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भिंड। संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच को उलझा देने के लिए रिकार्ड को गायब कर दिया गया है। अब अधिकारी यहां वहां पत्राचार कर समय गुजार रहे हैं। बता दें कि इस मामले में लम्बे समय से कार्रवाई को टालने के उपक्रम किए जा रहे हैं, जबकि इस घोटाले में एक दो नहीं बल्कि तीन आईएएस अफसरों पर रिश्वतखोरी के आरोप हैं। जिले में करीब 3000 फर्जी संविदा शिक्षक भर्ती किए गए थे।
पढ़ाई का स्तर बढ़ाने शिक्षकों की होगी भर्ती होगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नया शिक्षा सत्र होने को एक महीन से अधिक समय हो चुका है। लेकिन शिक्षकों की कमी सरकारी स्कूलों में बनी हुई है। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग द्वारा इस कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षक रखने का निर्णय ले लिया गया है। शिक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरू हो चुकी है। यह जानकारी बीआरसी देवेंद्र गुर्जर ने दी।स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने और अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं होने के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Advertisement
Big Breaking
- हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती के लिए मानदंड को मंजूरी
- शिक्षकों की लापरवाही के कारण क्लास रूम में तीन घंटे बंद रही छह वर्षीय बच्ची : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- बिलासपुर : बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका-श्री बोरा : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए संभागायुक्त
- बकाये मानदेय और स्थायीकरण को ले पारा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- अब शिक्षकों के कार्यों का होगा पोस्टमार्टम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- आर-पार की लड़ाई लड़ेगा पारा शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा अधिकारी को माँग पत्र सौंपा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- उर्दू शिक्षकों का संस्कृत पढ़ाने के लिए किया तबादला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- 3000 हिंदी शिक्षकों की प्रमोशन अटकी
- मंत्रिमण्डल की बैठक में सभी श्रेणियों के शिक्षकों के मानदण्डों को सैद्घान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई