शिक्षकों के अनिवार्य तबादलों के लिए कई बार तबादला समय सारणी में संशोधन
के बाद आखिरकार बेसिक और जूनियर हाईस्कूलों के 759 से अधिक शिक्षकों के
तबादले कर दिए गए हैं।सोमवार को 389 शिक्षकों को पहाड़ चढ़ाया गया है।
इसमें गढ़वाल मंडल में 543 और कुमाऊं मंडल में 216 शिक्षकों के तबादले किए
गए हैं। वहीं 296 से अधिक शिक्षकों को सुगम में लाया गया है।
उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , छत्तीसगढ़ , झारखंड , नई दिल्ली , बिहार , मध्य प्रदेश , राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश राज्यों से शिक्षकों से संबंधित ख़बरें......
Important Posts / Latest Posts
Recent
Breaking News
Govt Jobs : Opening
पांच माह से पीटीए शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
डोईवाला: प्रदेश के अशासकीय कॉलेजों में शासकीय मानदेय पर कार्य कर रहे 489 पीटीए शिक्षकों को फरवरी से वेतन नहीं मिला है। जिससे परेशान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। प्रदेश के अशासकीय कॉलेज में कार्यरत जिन 489 पीटीए शिक्षकों पर नौनिहालों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है, वेतन न मिलने से आज उन्हीं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।
विधानसभा का घेराव करेगा प्राथमिक शिक्षक संघ : गोस्वामी - शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जागरण संवाददाता, करनाल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार व शिक्षा विभाग
द्वारा प्राथमिक शिक्षा, शिक्षकों व बच्चों की अनदेखी करने के खिलाफ
विधानसभा का घेराव करेगा। यह चेतावनी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा
संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान व
महासचिव दीपक गोस्वामी ने दी।
6 शिक्षकों के विरूद्ध दो-दो वेतन वृद्धि रोके जाने के नोटिस जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने के आरोप में कलेक्टर श्रीमती
शिल्पा गुप्ता ने 6 शिक्षकों के विरूद्ध दो-दो वेतनवृद्धि रोके जाने के
नोटिस जारी किये है।
नई नियुक्ति से पहले पुराने शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रांची | कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति से
पहले ही पूर्व से कार्यरत उच्च योग्यताधारी स्नातकोत्तर प्रशिक्षित
शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी जाएगी। शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, प्राथमिक
शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव तथा अन्य विभागीय पदाधिकारियों के बीच
मंगलवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।
SI सीधी भर्ती मामला: HC का राज्य सरकार को नोटिस,दो हफ्ते में मांगा जवाब : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सब इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती परीक्षा के मामले में बुधवार को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. भर्ती परीक्षा में खामियां बताते हुए कई अभ्यर्थियों ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. एकलपीठ से याचिका खारिज होने के बाद अब इन अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में हुई खामियों को नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ के समक्ष चुनौती दे दी है. यानी उत्तराखंड पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षा का भविष्य क्या होगा,यह अब नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ तय करेगी.
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा अधिकारी को माँग पत्र सौंपा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा जिला फरीदाबाद द्वारा आज जिला शिक्षा
अधिकारी /जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद के कार्यालय के संघ के जिला
प्रधान चतर सिंह की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया.राजकीय
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान चतर सिंह महासचिव राजेश भाटी व कोषाध्यक्ष
समय सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व शिक्षा
मध्य प्रदेश - 18 महीने से जांच अटकी, नहीं हो रही फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सोमवार से संविदा शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की दोबारा शुरू हाेगी जांच
भास्कर संवाददाता | भिंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संविदा शिक्षक बने तीन सौ लोग मजे में नौकरी कर रहे हैं। इसलिए कि प्रशासन 18 माह में भी इस मामले की जांच पूरी नहीं कर सका है। जांच के लिए दल गठित कर दिए गए, लेकिन दलों ने रिपोर्ट कलेक्टर को नहीं सौंपी। बुधवार को कलेक्टर मधुकर अाग्नेय ने जांच टीमों को फटकार लगाई। उन्होंने आदेश दिए कि 28 जुलाई तक गड़बड़ी की रिपोर्ट नहीं सौंपी तो आप लोगों को दोषी मानकर दंड दिया जाएगा। पहले ही इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
भास्कर संवाददाता | भिंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संविदा शिक्षक बने तीन सौ लोग मजे में नौकरी कर रहे हैं। इसलिए कि प्रशासन 18 माह में भी इस मामले की जांच पूरी नहीं कर सका है। जांच के लिए दल गठित कर दिए गए, लेकिन दलों ने रिपोर्ट कलेक्टर को नहीं सौंपी। बुधवार को कलेक्टर मधुकर अाग्नेय ने जांच टीमों को फटकार लगाई। उन्होंने आदेश दिए कि 28 जुलाई तक गड़बड़ी की रिपोर्ट नहीं सौंपी तो आप लोगों को दोषी मानकर दंड दिया जाएगा। पहले ही इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मौजूदा शिक्षक चले गए, अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई, स्कूल कैसे चलाएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जबलपुर। पहले से ही करीब 3 हजार शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था नए सत्र के शुरुआती दौर में ही लड़खड़ा गई है। दरअसल, जबलपुर जिले के करीब आधा सैकड़ा स्कूलों के शिक्षक, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने यानी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बीएड जैसी उच्च योग्यता हासिल करने 2 साल की छुट्टी पर चले गए हैं।
वेतनमान पर 484 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति 22 को : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मुख्य सचिव आज करेंगे शिक्षक संघों से बात
पटना | स्कूलोंमें नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के मामले पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह बुधवार को शिक्षक संघों से बात करेंगे। सरकार ने शिक्षक संघों को वार्ता के लिए बुलाया है। दरअसल, सरकार नहीं चाहती कि वह वेतनमान भी लागू कर दे और शिक्षक उसे माने भी नहीं। मुख्य सचिव इस बारे में शिक्षक संघों की राय जानेंगे। सरकार द्वारा तय वेतनमान के अनुसार शिक्षकों को तीन से पांच हजार वेतन बढ़ने की संभावना है। इस पर शिक्षक संघों का विरोध है। संघ की ओर से 9300 से 34000 रुपए वेतनमान की मांग की जा रही है।
पटना | स्कूलोंमें नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के मामले पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह बुधवार को शिक्षक संघों से बात करेंगे। सरकार ने शिक्षक संघों को वार्ता के लिए बुलाया है। दरअसल, सरकार नहीं चाहती कि वह वेतनमान भी लागू कर दे और शिक्षक उसे माने भी नहीं। मुख्य सचिव इस बारे में शिक्षक संघों की राय जानेंगे। सरकार द्वारा तय वेतनमान के अनुसार शिक्षकों को तीन से पांच हजार वेतन बढ़ने की संभावना है। इस पर शिक्षक संघों का विरोध है। संघ की ओर से 9300 से 34000 रुपए वेतनमान की मांग की जा रही है।
अंगूठा जांच में फेल टीचरों पर शिक्षा विभाग को हाईकोर्ट की फटकार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चंडीगढ़। कंप्यूटर शिक्षकों का आंदोलन का सिलसिला जारी है। जल्द ही राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से मिलेंगे। कंप्यूटर शिक्षक नेताओं का कहना है कि 170 दिन से घर बार छोड़ चुके प्रदेश के युवाओं ने नहीं झुकने की जैसे कसम खा ली है। शिक्षकों ने 15 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद में आमरण अनशन की चेतावनी दी गई थी। सरकार ने संज्ञान लेते हुए शिक्षकों को तुरंत बातचीत के लिए बुलाया था, सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने शिक्षकों की मुलाकात की थी। इसके बाद में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती से मुलाकात कराई गई। बैठक में ओएसडी जवाहर यादव, आयोग के चेयरमैन कंप्यूटर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ।
बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम देने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा को
बढ़ावा देने के उद्देश्य से न केवल मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की
परंपरा शुरू की गई है, बल्कि अब बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम दिलाने
वाले शिक्षकों का भी अब सम्मान किया जाएगा। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में मेधावी छात्र-छात्राओं को
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं की प्रवेश और संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी
परीक्षाओं के
केवल नियमित शिक्षक ही एम-फिल पीएचडी के सुपरवाइजर बनेंगे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नयी दिल्ली 06 जुलाई(वार्ता) विश्वविद्यालय
अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं को
एमफिल या पीएचडी के लिए नियमित शिक्षकों को ही सुपरवाइजर बनाने का निर्देश
दिया है।
आयोग ने आज स्पष्टीकरण जारी कर कहा
बेरहम पुलिस के लाठीचार्ज का खौफ, डर से नहर में कूदे शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने अंधाधुंध
लाठियां भांजी। लाठीचार्ज के खौफ से महिला शिक्ष्ाक समेत कई नहर में
कूद मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने
अंधाधुंध लाठियां भांजी। लाठीचार्ज के खौफ से महिला शिक्ष्ाक समेत कई नहर
में कूद पड़े। नहर में कूदने से शिक्षक यूनियन के तीन सदस्य गंभीर रूप से
घायल हो गए।
स्कूल में शिक्षकों की मनमानी, बच्चों का भविष्य अंधकार में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दंतेवाड़ा(ब्यूरो)। गीदम ब्लॉक के कई स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी चल रही है। इसके चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। 16 जून से प्रदेश भर में शाला प्रवेशोत्सव मनाने का अभियान चलाया गया। वहीं कई स्कूलों में ताले ही नहीं खुले। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें गीदम ब्लॉक के संकुल क्षेत्र बड़ेकरका जो कि इंद्रावती नदी पार अबुझमाड़ के सरहदी इलाके में स्थित है।
या शालाओं के शिक्षक सक्षम नहीं हैं? : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
स्कूली पढ़ाई के साथ प्राइवेट ट्ïयूशन पर राष्टï्रीय सैम्पल सर्वेक्षा
कार्यालय द्वारा किए गए सर्वे में ट्ïयूशन का प्रमाा देश के स्कूलों में
पढ़ाई की क्षमता को उजागर करता है. एक ओर हम शिक्षा का दर्जा बढ़ाने की
ाात करते हैं नई तकनीक अपनाने की सलाह देते हैं दूसरी ओर छााों को इन
सबके लिए निजी कोचिंग लेनी पड़ रही है. शैक्षिाक दर्जा सुधारने के लिए
निजी स्कूलों को धड़ाधड़ मायता दे रहे हैं
शिक्षकों पर पुलिस के कहर से सरकार का निर्मम चेहरा बेनकाबः शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चंडीगढ़ः कांग्रेस की पंजाब प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा
ने बठिंडा में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस के कहर
की भर्त्सना करते हुये आज कहा कि इससे राज्य की अकाली-भाजपा सरकार का
निर्मम चेहरा बेनकाब हो गया है। श्री बाजवा ने यहां जारी एक बयान में कहा
कि समाज के प्रत्येक वर्ग को शांतिपूर्ण ढंग से न्याय की मांग करने और अपनी
समस्याएं रखने का लोकतांत्रिक अधिकार है।
दिल्ली के नौ कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्त पर विवाद : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नयी दिल्ली, 06 जुलाई(वार्ता) राजधानी के
दिल्ली सरकार द्वारा पोषित नौ कॉलेजों में नियमित शिक्षकों की होने वाली
नियुक्तियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
नियमितीकरण को लेकर अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सालों से स्कूलों में सेवा देने वाले इन शिक्षकों को अपनी नौकरी बचाने के
लिए अब सड़क पर उतरना पड़ रहा है। भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों का कहना है
कि न तो उन्हें अब तक नियमित किया गया है और न ही उन्हें वक्त पर
तनख्वाह दिया जाता है। इतना ही नहीं, उन्हें आए दिन निकाले जाने की धमकी
भी दी जाती है।
शिक्षा विभाग ने जारी किए अनिवार्य स्थानांतरण के आदेश : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
डीईओ बेसिक ने दिए शीघ्र ज्वॉइन करने के निर्देश
प्रधानाध्यापकों की अनिवार्य स्थानांतरण की पहली सूची जारी
HARIDWAR(JNN): शिक्षा विभाग ने प्राथमिक वर्ग में ब्ख् सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापकों के अनिवार्य स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं. इसमें फ्म् शिक्षकों को दुर्गम से सुगम तथा म् शिक्षकों को सुगम से दुर्गम भेजा गया है. जिला शिक्षाधिकारी बेसिक जगमोहन सोनी ने बताया कि शिक्षकों को शीघ्र ही ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए है.
प्रधानाध्यापकों की अनिवार्य स्थानांतरण की पहली सूची जारी
HARIDWAR(JNN): शिक्षा विभाग ने प्राथमिक वर्ग में ब्ख् सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापकों के अनिवार्य स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं. इसमें फ्म् शिक्षकों को दुर्गम से सुगम तथा म् शिक्षकों को सुगम से दुर्गम भेजा गया है. जिला शिक्षाधिकारी बेसिक जगमोहन सोनी ने बताया कि शिक्षकों को शीघ्र ही ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
Advertisement
Big Breaking
- वेतनमान के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ हुआ धोखा
- शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला
- नहीं लग पा रही फर्जी स्कूलों पर लगाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- भारत में शिक्षा गुणवत्ता: चुनौतियाँ और समाधान
- आंगनबाड़ी केंद्र के दर्जनभर से अधिक शिक्षकों का तबादला
- भीनमाल| राजस्थानविद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- शिक्षकों ने मंत्री को बताई समस्याएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- BPSC Head Teacher Recruitment 2022: Know exam pattern, syllabus, and complete details
- फर्जी जानकारी भरो तभी पेंशन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- अतिथि शिक्षकों सौंपा ज्ञापन— प्रभारी मंत्री ने कहा अतिथियों को मिलेंगें बोनस अंक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates